आज से शुरू हो गया कॉपी चेकिंग | देखिए कितना अंक मिल रहा है लाइव

By: arcarrierpoint

On: Thursday, February 27, 2025 7:15 PM

आज से शुरू हो गया कॉपी चेकिंग | देखिए कितना अंक मिल रहा है लाइव
Google News
Follow Us

आज से शुरू हो गया कॉपी चेकिंग- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा इंटर के 68 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से 8 मार्च तक 125 केंद्रों पर शुरू होगा। पटना जिले में 7 व पटना प्रमंडल में टोटल 25 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य होगा। मूल्यांकन के बाद उसी दिन कंप्यूटर में अंकों की इंट्री की जाएगी। मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 13 कंप्यूटर व कंप्यूटर कर्मों की व्यवस्था रहेगी।

मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी शिक्षकों को 27 फरवरी को ही अपना योगदान मूल्यांकन केंद्र पर देना है। मूल्यांकन केंद्र पर 8 बजे तक मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मियों प्रवेश कर लेना होगा। मूल्यांकन कार्य नौ बजे सुबह से शुरू हो जायेगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। एक शिक्षक एक दिन में 50 से 55 कॉपी जांच सकते हैं। मूल्यांकन के लिए 21 हजार से अधिक प्रधान व सहायक शिक्षकों को लगाया गया है। 10 हजार के करीब एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ करीब 16 सौ चेकर व मेकर की नियुक्ति भी की गयी है।

निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद टॉपर्स का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार होगा। रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इंटर के लिए 68 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों एवं अन्य कर्मियों को सुबह आठ बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना होगा। गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गयी थी। इसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे

प्रत्येक मूल्यांकन केंद्रों पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन कार्य के लिए अनुमानित है।मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। मूल्यांकन केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया है। मूल्यांकन केंद्रों पर भीड़ नहीं लगायी जायेगी। मूल्यांकन कार्य में किसी भी गड़बड़ी करने वाले तथा कदाचार करने में लिप्त पाये जाने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा। बुधवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी के बावजूद मूल्यांकन केंद्रों पर मेकर, चेकर और एमपीपी ने योगदान किया। परीक्षक और प्रधान परीक्षक गुरुवार से कॉपियों की जांच शुरू करेंगे। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बार जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, राज इंटर कॉलेज और विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड ने मूल्यांकन की समय-सीमा 27 फरवरी से 8 मार्च तक तय की है। यह कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रत्येक केंद्र पर 200 से 500 परीक्षक और 80 से 90 एमपीपी तैनात किए गए हैं। पारदर्शी मूल्यांकन के लिए केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। मूल्यांकन अवधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

मूल्यांकन केंद्रों के बाहर, बरामदे, मूल्यांकन कक्ष और बज गृह में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे इस तरह लगाए गए हैं कि परीक्षकों की गतिविधियां रिकॉर्ड हों, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं पर दिए गए अंक और बारकोड स्टिकर कैमरे में कैद न हों। सभी केंद्रों के सीसीटीवी का प्रसारण जिला नियंत्रण कक्ष में होगा। वहां निगरानी के लिए अलग से पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। केंद्रों पर सिर्फ केंद्र निदेशक और स्टेटिक दंडाधिकारी को ही मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति होगी।

इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के साथ ही ठग गिरोह सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को दैनिक भास्कर के पत्रकार के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कॉपी जांचने वाला बताया। पूछा- “क्या आप सृष्टि प्रिया के पिता कुंदन जी बोल रहे हैं?” फिर कहा- “आपकी बेटी के फिजिक्स में बहुत कम नंबर आए हैं। क्या आप उसे पास करवाना चाहते हैं या अगले साल परीक्षा दिलवाएंगे?” कुंदन ने ठग की बातों को समझने के लिए बातचीत जारी रखी।

नाम पूछने पर उसने खुद को आलोक कुमार सिंह बताया, लेकिन घर का पता देने से मना कर दिया। कहा- “स्टाफ कोटे से आपका काम हो जाएगा। पहले 2000 रुपए देने होंगे, बाकी 4000 मार्कशीट मिलने के बाद।” उसने रोल कोड 24004 और रोल नंबर 2501091 बताया, जो सही था। फिर कहा कि मार्कशीट और पैसे इस वॉट्सएप नंबर +917257887996 पर भेज दें।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 | साल में दो बार होगा परीक्षा

BSEB Update

Scholarship

Result

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment