ऐल्डिहाइड कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल | Bihar board Class 12th Chemistry Objective question
1. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है ?
(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया
(C) फ्रिडल-क्राफ्ट अभिक्रिया
(D) कोल्बे अभिक्रिया
Answer ⇒ (B) |
2. निम्नलिखित में कौन आइड्रोफार्म अभिक्रिया नहीं देता है ?
(A) CH3CH2OH
(B) CH3OH
(C) CH3CHO
(D) C6H5COCH3
Answer ⇒ (B) |
3. निम्नलिखित में किसका उपयोग फार्मेलिन के रूप में होता है ?
(A) HCHO
(B) CH3CHO
(C) CH3CH2CHO
(D) CH3COCH3
Answer ⇒ (A) |
4. लैन्थेनाइट के सबसे सामान्य एवं स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है ।
(A) +II
(B) +IV
(C) +VII
(D) +III
Answer ⇒ (D) |
5. अभिकर्मक, जो ऐल्डिहाइड और कीटोन दोनों के साथ अभिक्रिया करता है, वन
(A) टॉलेन्स अभिकर्मका
(B) फेहलिंग विलयन ।
(C) शिफ अभिकर्मक
(D) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक
Answer ⇒ (D) |
6. निम्न में से कौन-सा आयोडोफार्म परीक्षण नहीं देता है। सामान
(A) इथेनला
(B) इथेनॉल
(C) पेन्टेन-2-ओन
(D) पेन्टेन-3-ओन
Answer ⇒ (D) |
7. ऐसिटलडिहाइड फेहलिंग घोल को निम्नलिखित में किसमें अवकृत करता है
(A) कॉपर धातु
(B) क्यूप्रस ऑक्साइड
(C) क्यूप्रिक ऑक्साइड
(D) क्यूप्रस ऑक्साइड एवं क्यूप्रिक ऑक्साइड का मिश्रण
Answer ⇒ (B) |
8. ऐसीटैल्डिहाइड की अभिक्रिया क्लोरीन के साथ होने पर निम्नलिखित में कौन बनता है ?
(A) ऐसीटिल क्लोराइड
(B) क्लोरल
(C) डाइक्लोरोऐसीटिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B) |
9. किस पदार्थ के जलीय घोल को फार्मलीन कहा जाता है।
(A) फार्मिक अम्ल
(B) फ्लोरोसीना
(C) फार्मल्डिहाइड
(D) फरफूल्डिहाइड
Answer ⇒ (C) |
10. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर बनाता है
(A) CO2
(B) Cl2
(C) COCl2
(D) CO
Answer ⇒ (C) |
11. ल्यूकस प्रतिकारक है
(A) अनार्द्र ZnCl2 + सान्द्र HCl
(B) अनार्द्र ZnCl2 + तनु HCl
(C) Zn + सान्द्र HCl
(D) ZnCl2 + सान्द्र गंधकाम्ल H2SO4
Answer ⇒ (A) |
12. निम्न में किस पदार्थ का व्यापारिक नाम फॉरमेलीन है
(A) फॉरमिक अम्ल
(B) क्लोरोफॉर्म
(C) मिथेनल का 40% जलीय विलयन
(D) पाराफॉरमलडिहाइड
Answer ⇒ (C) |
13. एसीटलडीहाइड के साथ क्लोरीन की अभिक्रिया से बननेवाला यौगिक है –
(A) CCl4
(B) CHCl3
(C) CCI3COCH3
(D) CCI3 .CHO
Answer ⇒ (D) |
14 .गैटरमैन कोच प्रतिक्रिया में उपयोग होने वाला अभिकारक है
(A) Pd/BaSO4
(B) क्षारीय KMnO4
(C) अम्लीय KMnO4
(D) CO+ HCl
Answer ⇒ (D) |
15. किस यौगिक से बेनेडिक्ट विलयन अवकृत नहीं होता है।
(A) फॉरमलडिहाइड
(B) एसीटलडीहाइड
(C) ग्लूकोज
(D) एसीटीकएनहाइड्राइड
Answer ⇒ (D) |
16. एसीटल है
(A) किटोन
(B) डाइ इथर
(C) एल्डीहाइड
(D) हाइड्रोक्सीएल्डीहाइड
Answer ⇒ (B) |
17. निम्न में किसके बीच एल्डोल संघनन अभिक्रिया नहीं होगी।
(A) दो विभिन्न एल्डीहाइड के बीच
(B) दो विभिन्न किटोन के बीच
(C) एक एल्डीहाइड तथा एक किटोन के बीच
(D) एक एल्डीहाइड तथा एक एस्टर के बीच
Answer ⇒ (D) |
18. H2Nक एल्डीहाइड तथा एक एस्टर के बीचका IUPAC नाम है COOH
(A) 2-एमीनो-4-हाइड्रोक्सी बेन्जोइक एसीड
(B) 6-एमीनो-4-हाइड्रोक्सी बेन्जोइक एसीड
(C) 3-एमीनो-4-कार्बोनिक फेनॉल
(D) 2-कार्बोक्सी-4-हाइड्रोक्सी एनीलीन
Answer ⇒ (A) |
19. वह कार्बोक्सिलीक अम्ल जो टॉलेन्स अभिकारक को अवकृत करता है ।
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2COOH
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ (A) |
20. अभिक्रिया RCH2CH2COOHटीमर-टीमैन अभिक्रियाRCH2CH-COOH को कहते हैं
(A) टीमर-टीमैन अभिक्रिया
(B) HVZ अभिक्रिया
(C) कैनीजारो अभिक्रिया
(D) सेण्डमेयर अभिक्रिया
Answer ⇒ (B) |
21. CH3MgBr के साथ CO2 की अभिक्रिया से प्राप्त पदार्थ का जलाशन कराने पर बना हुआ पदार्थ है
(A) CH3COOH
(B) HCOOH COOH
(C) की अभिक्रिया से प्राप्त पदार्थ का जलाशन कराने पर बना हुआ
(D) उपरोक्त में सभी
Answer ⇒ (A) |
22. निम्न में सर्वाधिक अम्लीय है
(A) BrCH2COOH
(B) ClCH2COOH
(C) FCH2COOH
(D) ICH2COOH
Answer ⇒ (C) |
23. फेनॉल तथा बेन्जोवीक अम्ल में अन्तर किया जा सकता है
(A) NaHCO3
(B) NaOH
(C) Na
(D) A तथा C
Answer ⇒ (A) |
24. निम्न अभिक्रिया क्रम CH3COOH निम्न अभिक्रिया क्रम Z,Z है
(A) CHΔ
(B) CH3CHO
(C) CH3CN
(D) CH3COONH4
Answer ⇒ (C) |
25. निम्न में सबसे कम अम्लीय है ।
(A) p-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(B) p-मेथिल बेन्जोइक अम्ल
(C) p-क्लोरो बेन्जोइक अम्ल
(D) p-मिथॉक्सी बेन्जोइक
Answer ⇒ (A) |
26. किसी कार्बोक्सिलीक अम्ल के साथ अल्कोहल की अभिक्रिया कहलाता है
(A) एस्टरीफिकेशन
(B) सैपेलीफिकेशन
(C) एल्काइलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) |
27 निम्न में से कौन अभिकारक एसीटीक अम्ल को इथेनॉल में परिवर्तित करता है
(A) Na + अल्कोहल
(B) LiAlH4, इथर
(C) H2/Pt
(D) Sn/HCl
Answer ⇒ (B) |
28. CH2 = CH-COOH का LiAIH4 से अवकरण कराने से प्राप्त प्रतिफल
(A) CH3CH2COOH
(B) CH2 = CH – CH2OH
(C) CH3CH2CH2OH
(D) CH3CH2CHO
Answer ⇒ (B) |
29. CH3COOH एल्डोल Z, Z है।
(A) एल्डोल
(B) किटोल
(C) एसीटॉल
(D) ब्यूटेनॉल
Answer ⇒ (A) |
30. RCOOHएल्केन नाइट्राइलRCH2NH2 इसमें X की पहचान करें
(A) एल्केन नाइट्राइल
(B) एल्कीन आइसोनाइट्राइल
(C) एल्डोक्जाइम
(D) एल्कीन नाइट्रोइल
Answer ⇒ (A) |
31. निम्न में से किसमें कार्बन परमाणुओं की संख्या समान नहीं होती है जब कार्बोक्सिलिक अम्ल को ऑक्सीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है
(A) CH3COCH3
(B) CCI3CH2CHO
(C) CH3CH2CH2OH
(D) CH3CH2CHO
Answer ⇒ (A) |
32. मेथिल मैग्नीशियम ब्रोमाइड का कार्बोनीकरण एक कार्बनिक यौगिक देता है, जो प्राप्त किया जाता है
(A) ऐसीटोनाइड्राइल का खनिज अम्ल के साथ जल-अपघटन द्वारा
(B) मेथिल अल्कोहल का ऑक्सीकरण
(C) मेथिल आइसो सायनाइड का खनिज अम्लों के साथ जल-अपघटन
(D) मेथिल फार्मेट का खनिज अम्ल के साथ जल-अपघटन
Answer ⇒ (A) |
33. निम्न में से कौन-सा जल-अपघटन द्वारा एसीटिक अम्ल देता है ?
(A) एसीटल्डिहाइड सायनोहाड्रिन
(B) ऐसीटोन सायनोहाइड्रिन
(C) फार्मल्डिहाइड सायनोहाइड्रिन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) |
34. आपेक्षिक अम्ल शक्ति का सही क्रम किसमें प्रदर्शित होता है
(A) HCOOH > CH3COOH> CICH2COOH > C2H5COOH
(B) CICH2COOH > HCOOH > CH3COOH > C2H5COOH
(C) CH3COOH> HCOOH >CICH2COOH > C2H5COOH
(D) C2H5COOH > CH3COOH > HCOOH > ClCH2COOH
Answer ⇒ (B) |
35. निम्न में कौन-सा क्रम यौगिकों की अम्लता का सही क्रम हैः
(A) FCH2COOH > CH3COOH> BrCH2COOH> ClCH2COOH
(B) BrCH2COOH > ClCH2COOH > FCH2COOH > C2H5COOH
(C) FCH2COOH > ClCH2COOH > BrCH2COOH > C2H5COOH
(D) C2H5COOH> BrCH2COOH > ClCH2COOH> FCH2COOH
Answer ⇒ (C) |
36. निम्न में कौन-सा प्रबल अम्ल है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) (CH3)2CHCOOH
(D) (CH3)3CCOOH
Answer ⇒ (A) |
37. कौन-सा सबसे प्रबल अम्ल है ?
(A) CH3OH
(B) CH3CH2OH
(C) C6H5COOH
(D) C6H5SO3H
Answer ⇒ (D) |
38. किसमें अधिकतम अम्लीय शक्ति होती है ?
(A) 0-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(B) m-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(C) p-नाइट्रोबेन्जोइक
(D) p-नाइट्रोफिनॉल
Answer ⇒ (A) |
39. सबसे कम PKa मान वाला निम्न में से है:
(A) CH3COOH
(B) HCOOH
(C) (CH3)2CHCOOH
(D) CH3CH2COOH
Answer ⇒ (B) |
40. निम्न यौगिकों की बढ़ती हुई अम्लीय प्रबलता का सही क्रम है:
(1) CH3COOH
(II) MeOCH2COOH
(III) CF3COOH
(IV) निम्न यौगिकों की बढ़ती हुई अम्लीय प्रबलता का सही क्रम हैCOOH is
(A) II < IV < I < III
(B) IV < I < III <॥
(C) IV < I < II <III
(D) I < IV < III <॥
Answer ⇒ (C) |
41. ब्रोमीनीकरण पर प्रोपिऑनिक अम्ल वो आइसोमेरिक 2-ब्रोमोप्रोपेनोडक है। यह युग्म उदाहरण होगा।
(A) प्रकाशिक समावयवी
(B) सिस-ट्रान्स समावयवी
(C) भूखला समावयवी
(D) स्थान समावयवी
Answer ⇒ (A) |
42. गर्म करने पर सोनियम फार्मेट वेता है
(A) ऑक्जेलिक अम्ल तथा H2
(B) सोडियम ऑक्जेलेट तथा H2
(C) CO2 तथा NaOH
(D) सोडियम ऑक्जेलेट
Answer ⇒ (B) |
43. निम्नांकित में कौन कैनिजारो प्रतिक्रिया से होकर गुजरता है?
(A) CH3CHO
(B) CH3CH2CHO
(C) (CH3)2CHCHO
(D) HCHO
Answer ⇒ (D) |
44. [Ag(NH3)2]OH, सिल्वर बनाता है। जब यह अभिक्रिया करता है
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) CH3COCH3
(D) CH3OH
Answer ⇒ (A) |
45. X को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर ईथेन देता है। X हैः
(A) एथेनोइक अम्ल
(B) मेथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) (A) या (C)
Answer ⇒ (C) |
46. फार्मिक अम्ल तथा एसीटिक अम्ल में अंतर किया जा सकता है। क्रिया द्वारा
(A) सोडियम के साथ
(B) मरक्यूरिक क्लोराइड के साथ
(C) 2, 4-डाइनाइट्रोफेनिल हाइड्रोजिन के साथ
(D) सोडियम एथॉक्साइड
Answer ⇒ (B) |
47. निम्न में से कौन-सा Br2/KOH के साथ N2गैस निकालता है ?
(A) NH2CONH2
(B) CH3CONH2
(C) HCONH2
(D) C6H5CONHCH3
Answer ⇒ (B) |
48. CH3CH2COOHयह यौगिक B हैयह यौगिक B है
(A) CH3CH2COCI
(B) CH3CH2CHO
(C) CH2 = CHCOOH
(D) ClCH2CH2COOH
Answer ⇒ (C) |
49. KMnO4 के साथ एथिल.बेन्जीन के ऑक्सीकरण द्वारा बननेवाला यौगिक है:
(A) बेन्जिल अलकोहल
(B) बेन्जोफीनोन
(C) एसिटोफीनोन
(D) बेन्जोइक अम्ल
Answer ⇒ (D) |
50 .ऐल्डिहाइड कीटोन का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n+2O
(B) CnH2nO
(C) CnH2n-2O
(D) CnH2n+4O
Answer ⇒ (B) |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Class 12 Chemistry Chapter 1. ठोस अवस्था The Solid State Objective Question