गणित में तेज कैसे बने? गणित में 100% लाने का सीक्रेट तरीका

By: arcarrierpoint

On: Wednesday, August 16, 2023 5:13 PM

गणित में तेज कैसे बने?
Google News
Follow Us

गणित में तेज कैसे बने? गणित में 100% लाने का सीक्रेट तरीका, मैथ्स मे तेज होने के फायदे आज के समय में मैथ स्ट्रांग रहना सभी के लिए काफी जरूरी है; क्योंकि कभी-कभी हमारे सारे सब्जेक्ट में नंबर अच्छे आते हैं और मैथ के कारण हम औरों से पिछड़ जाते हैं। जिसका हमको कभी-कभी काफी अफसोस होने लगता है आज के समय गणित के सवाल को हल करने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है. अगर कोई विद्यार्थी निरंतर अभ्यास करता है तो उसके लिए गणित का सवाल एकदम आसान हो जाता है. 

  • गणित समझने का तरीका
  • शिक्षक से मदद लें
  • पुराने प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करके देखें
  • गणित कैसे पढ़े
  • गणित में मन लगाने का तरीका
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

मैथ्स समझने का तरीका

  • गणित का फार्मूला याद करे
  • कैलकुलेशन पर मकड़ मजबूत करे
  • ध्यान से पढ़े
  • समय पर पढ़ाई करें
  • हार नहीं माने
  • जोड़, घटाव, गुणा, भाग, टेबल, एवं वर्ग, वर्गमूल पर अच्छी पकड़ बनाए
  • शिक्षक के अनुशार प्रश्न हल करे
  • कक्षा में ध्यान दें
  • प्रश्न पूछने से न डरें
  • अपना होमवर्क करें

शिक्षक से मदद लें-गणित में तेज कैसे

आपको जिस टॉपिक को पढ़ाया जा चूका है फिर वही टॉपिक या सवाल को हल करने में परेशानी हो रही है या समझ में नही आ रहा है तो बेझिझक अपने शिक्षक से पुन: पूछने के प्रयास करें और आगें बढ़ें ल। जिस भी प्रश्न आपसे नही बन पा रहा है उसे छोड़ कर आगे बढ़ें और उसे शिक्षक के मदद ले फिर उसे हल करने की कोशिश करें।

पुराने प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करके देखें-गणित में तेज कैसे

मैथ्स में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए और परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए आपको अपने पुराने वर्षों के प्रश्नों-पत्रों को सॉल्व करके भी देख लेना चाहिए क्योंकि, कभी – कभी पुराने प्रश्न पत्रों के भी कुछ सवाल नए प्रश्न पत्रों में दे दिए जाते है | इलसिए इसे हल करने से भी आप मैथ्स में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है |

गणित कैसे पढ़े

  • पढ़ने के लिए एकांत स्थान का चुनाव करे
  • पहले उदाहरण हल करे
  • उसके बाद शिक्षक द्वारा बताए गए प्रोसेस फॉलो करे
  • आसन प्रश्नों के साथ गणित का प्रैक्टिस करे

गणित में मन लगाने का तरीका

  • एकांत स्थान का चुनाव अनिवार्य है
  • समय निर्धारित करे
  • हल किए हुए प्रश्न को पुनः हल करे
  • फार्मूला का अवश्य ध्यान रखे
  • आसन एवं हल किए हुए प्रश्न को बार-बार हल करे जब तक वो आपको आसान न लगने लगे

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

आज सोने की कीमतClick Here
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

Aaj Gold Ka Rate :-अभी जाने सोना का  सस्ते  भाव,10 ग्राम सोना सस्ते में खरीदे,

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment