पूराने और धूंधले वीडियो भी अब एचडी में देखें- आज ही ऑन करें यूट्यूब पर ये सेटिंग

By: arcarrierpoint

On: Monday, November 3, 2025 5:50 PM

पूराने और धूंधले वीडियो भी अब एचडी में देखें
Google News
Follow Us

पूराने और धूंधले वीडियो भी अब एचडी में देखें- एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के जरिये वीडियो अनुभव को नयी ऊंचाई पर ले जाने जा रहा है. कंपनी जल्द ही अपने मोबाइल यूजर्स के लिए ‘सुपर रेजोल्यूशन’ नामक नया एआइ फीचर पेश करने जा रही है, जो वीडियो की क्वालिटी अपने आप बेहतर कर देगा. यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में रोलआउट किया जायेगा. इस तकनीक की मदद से कम रेजोल्यूशन में अपलोड किये गये वीडियो भी अब एचडी या 4 के क्वालिटी में दिख सकेंगे.

सुपर रेजोल्यूशन’ फीचर की सबसे खास बात यह है कि दर्शक अपनी पसंद से वीडियो क्वालिटी चुन सकेंगे. वे चाहे तो अपस्केल्ड वीडियो देख सकते हैं या फिर मूल क्वालिटी वाले वीडियो का आनंद ले सकते हैं. इससे पुराने वीडियो कंटेंट को भी नया अपग्रेड और नयी जान मिलेगी.

यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स के लिए भी नयी सुविधा का एलान किया है. कंपनी ने एडोब के साथ साझेदारी की है, जिससे अब यूट्यूब शॉर्ट्स को प्रीमियर प्रो और अन्य एडोबी टूल्स के जरिये एडिट करना आसान होगा. अब आइफोन यूजर्स प्रीमियर प्रो ऐप से सीधे शॉर्ट्स वीडियो एडिट कर सकेंगे.

यूट्यूब का यह कदम सिर्फ वीडियो क्वालिटी सुधारने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पुराने कंटेंट को फिर से प्रासंगिक बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है. प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों पुराने वीडियो अब नयी पीढ़ी के विजुअल स्टैंडर्ड के अनुरूप दिख सकेंगे.

यूट्यूब का एआइ सिस्टम वीडियो की क्वालिटी को ऑटोमैटिकली स्कैन और डिटेक्ट करेगा. जब किसी वीडियो की रेजोल्यूशन कम पायी जायेगी, तो यह फीचर उसे एआइ मॉडल की मदद से अपस्केल कर देगा. शुरुआत में यह सुविधा एसडी वीडियो को एचडी में बदलने पर केंद्रित रहेगी, इसके बाद कंपनी इसे 4के रेजोल्यूशन तक बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमैटिक होगी. हालांकि, कटेंट क्रिएटर्स चाहें तो इस फीचर को बंद कर सकते हैं, यदि वे अपने वीडियो को मूल रूप में दिखाना चाहते हैं.

YouTube का AI सिस्टम वीडियो के हर फ्रेम को ऑटोमैटिकली स्कैन करेगा। फिर वह उन पिक्सल्स को पहचानकर जिनकी क्वालिटी कम है, उन्हें AI Upscaling Model के ज़रिए बेहतर बनाएगा। यह पूरी प्रक्रिया रियल टाइम में होगी — यानी आपको किसी ऐप या एडिटिंग की ज़रूरत नहीं होगी।

मुख्य बिंदु:

  • वीडियो को पहले स्कैन किया जाएगा।
  • रेजोल्यूशन कम मिलने पर AI उसे ऑटोमैटिकली अपस्केल करेगा।
  • पहले चरण में यह फीचर SD से HD वीडियो में कनवर्ज़न पर केंद्रित रहेगा।
  • आगे चलकर इसे 4K अपस्केलिंग तक बढ़ाया जाएगा।
  • कंपनी के मुताबिक, ‘Super Resolution’ फीचर अगले कुछ हफ्तों में रोलआउट किया जाएगा।
  • शुरुआत में यह मोबाइल यूज़र्स (Android और iOS दोनों) के लिए उपलब्ध होगा।
  • इसके बाद इसे धीरे-धीरे डेस्कटॉप वर्ज़न में भी लाया जाएगा।

YouTube पर लाखों ऐसे वीडियो हैं जो पुराने कैमरा या कम क्वालिटी में रिकॉर्ड किए गए थे। ‘Super Resolution’ फीचर उन सभी वीडियोज़ को नई पीढ़ी के विजुअल स्टैंडर्ड (Visual Standard) के अनुरूप बना देगा।

यह कदम न केवल वीडियो क्वालिटी सुधारने की दिशा में है, बल्कि यह पुराने कंटेंट को फिर से प्रासंगिक और उपयोगी बनाने का प्रयास भी है।

YouTube का AI Super Resolution फीचर डिजिटल दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव साबित हो सकता है।
अब दर्शक सिर्फ नए वीडियो ही नहीं, बल्कि अपने पसंदीदा पुराने गाने, मूवी या डॉक्यूमेंट्री भी HD और 4K क्वालिटी में देख पाएंगे।

टेक्नोलॉजी का यह कमाल पुराने कंटेंट को नया जीवन और नया लुक देने जा रहा है। तो तैयार हो जाइए — जल्द ही आपके YouTube पर हर वीडियो चमकदार और हाई-क्वालिटी में दिखेगा!

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा 2026- जानिए सर्दियों में मुंह ढककर सोने के नुकसान बच्चों को मोबाइल फोन से रखें दुर- वरना हो सकता है परीक्षा में नकल करने पर इस देश में होती है जेल की सजा