बिहार का नया मंत्रीमंडल गठित – देखिए किसको कौन सा विभाग मिला

By: arcarrierpoint

On: Saturday, November 22, 2025 5:06 PM

बिहार का नया मंत्रीमंडल गठित - देखिए किसको कौन सा विभाग मिला
Google News
Follow Us

बिहार का नया मंत्रीमंडल गठित – देखिए किसको कौन सा विभाग मिला:-बिहार में नई नीतीश कुमार सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा जारी कर दिया गया है। इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गृह विभाग मिला है, जबकि वित्त विभाग जदयू (JDU) को सौंपा गया है।

शुक्रवार को राज्यपाल से शपथ लेने के बाद नई सरकार ने पहले ही दिन मंत्रालयों का पूर्ण बंटवारा कर दिया, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

राज्य में नयी सरकार गठन के अगले दिन शुक्रवार को सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया. इस बार भी उप मुख्यमंत्री का पद भाजपा के खाते में गया है, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सरकार में दो उप मुख्यमंत्री हींगे.

पहली बार भाजपा की झोली में गृह विभाग आया है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ग्रा विभाग की एकल जिम्मेवारी दी गयी है. उनके पास पिछली सरकार में यी वित्त और वाणिज्यकर विभाग की जवाबदेही जदयू को मिल गयी है.

जदयु की सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, निगरानी व इलेक्शन समेत वित्त व वाणिज्यकर, भवन निर्माण, जल संसाधन, उजर्जा, शिक्षा, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेवारी मिली है.

भाजपा को गृह, पथ निर्माण, नगर विकास, स्वास्थ्य व विधि, कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेवारी मिली है. हम को लघु जल संसाधन, लोजपा आर को पीएचइडी और गन्ना उद्योग तथा रालोमो के दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.

पिछली सरकार में सहकारिता, पीएचइडी और गन्ना उद्योग विभाग भाजपा के के पास था.

नयी नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार। 25 नवंबर) को होगी, राज्य में विभिन्न विभागों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के बाद सरकार की पहली कैबिनेट होगी, इसमें विधानसभा सत्र बुलाने के निर्णय पर मुहर लगेगी, इसमें उत्न्य विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी आ सकते है. इसमें पहली बार नये मंत्रियों को सरकार के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इधर प्रभारी मंत्रियों ने विभाग आवंटित होने के बाद अपने विभागों में जाकर प्रभार लेने का काम शुरू भी कर दिया है.

1967 में गैर कांग्रेसी सरकार बनी और महामाया प्रसाद सिन्हा सीएम बनाये गये, तो बिहार के इतिहास में पहली बार रामानंद तिवारी गृह मंत्री बने. रामानंद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के शाहपुर से विधायक थे, 1970 में जब कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनी तो रामानंद तिवारी दूसरी बार गृह मंत्री बनाये गये, उनके कार्यकाल में पुलिस मेस ऐसोसिएशन को सरकार ने मान्यता दी. इसके पहले सीएम श्रीकृाण सिंह के कार्यकाल से गृह विभाग मुख्यमंत्री के जिम्मे ही रहा था. अरसे बाद करीब 55 साल के बाद एक बार फिर गृह विभाग के अलग मंत्री बनाये गये है,

वर्तमान कैबिनेट में सबसे ज्यादा पाच विभाग जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास होंगे. उन्हें वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग के साथ वाणिज्य कर, चित, महा निषेध, उत्पाद एवं निबंधन भी दिया गया है, जबकि पूर्व की तरह ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग भी उन्हीं के पास रखेगा, कैबिनेट में सबसे उम्रदराज बिजेंद्र यादव सुपौल से आते है. यहाँ उनके बाद सर्वाधिक चार विभाग जदयू के ही विजय चौधरी को मिला है. हालांकि आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार में इनमें से कुछ विभागों का बंटवारा नये मंत्रियों में संभव है.

  • सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम
  • विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम
  • बिजेंद्र यादव वित्त मंत्री
  • विजय चौधरी आइपीआरडी मंत्री
क्रममंत्री का नामविभाग
1संजय कुमारगन्ना उद्योग
2संजय कुमार सिंहराजस्व विभाग
क्रममंत्री का नामविभाग
1दीपक सिंहसामाजिक न्याय विभाग

विभागों के बटवारा के पहले सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट बौधरी और विजय चौधरी के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर नये मंत्रियों के विभागों की सुधी सौंपी. राजभवन की मंजूरी के बाद शाम केविनेट विभाग ने विभाग आवंटन की सूची|

निष्कर्ष (Conclusion)

नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार में प्रशासनिक और राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नए विभागों की जिम्मेदारी मिलने के बाद मंत्री किस तरह काम करते हैं और प्रदेश के विकास को नई दिशा देते हैं।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

हंसने से होते हैं ये फायदे – जान कर चौंक जाएंगे आप पैन कार्ड के फायदे 1 लाख से कम में मिलने वाली शानदार बाइक इंटर डमी एडमिट कार्ड 2026 सरसों के तेल से मालिश करने के फायदे