बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए मिला अंतिम मौका | स्पॉट एडमिशन का डेट बढा
EDUCATIONAL NEWS

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए मिला अंतिम मौका | स्पॉट एडमिशन का डेट बढा

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए मिला अंतिम मौका | स्पॉट एडमिशन का डेट बढा:-सत्र 2025-27 के लिये राज्य के इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य एवं उस संस्थान में इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु तिथि विस्तारित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

सत्र 2025-27 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के लिए समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 173/2025 के माध्यम से दिनांक 04.08.2025 से 10.08.2025 तक संबंधित शिक्षण संस्थानों में नामांकन लेने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था।

विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये इण्टरमीडिएट कक्षा में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की दिनांक 18.08.2025 तक तिथि विस्तारित की जाती है।

चरणपहले की अंतिम तिथिनई अंतिम तिथि
स्पॉट एडमिशन नामांकन10 अगस्त 202518 अगस्त 2025

विभिन्न +2/इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों संबंधी सूचना अपने शिक्षण संस्थानों के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे।

स्पॉट नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, वहाँ नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सेंकेगे। C.B.S.E, C.I.S.C.E एवं अन्य बोर्ड से उतीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं।

  • वे छात्र जिनका नाम पहली, दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया।
  • जिन्होंने किसी कारणवश पहले नामांकन नहीं कराया।
  • CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड के छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • स्लाइड-अप प्रक्रिया में चयनित लेकिन अंतिम नामांकन नहीं करा पाने वाले छात्र।

OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम / द्वितीय/तृतीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होनें नामांकन के पश्चात् स्लाईड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाईड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के योग्य नही होंगे।

वैसे शिक्षण संस्थान जहाँ कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाईन अपडेशन नहीं किया जा सका है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाईन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

प्रत्येक दिन नामांकन के पश्चात् संबंधित शिक्षण संस्थान OFSS Portal पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन Update करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाईन अपडेशन दिनांक 19.08.2025 तक करना सुनिश्चित करेंगे। नामांकन अपडेट नहीं होने के स्थिति में इसकी सभी जवाबदेही संबंधित प्रधानाध्यापक / प्राचार्य की होगी।

सभी नामांकित विद्यार्थियों को वर्ष 2027 में होने वाले वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीकरण किया सकेगा।

स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के संबंध में शेष सभी शर्तें समिति द्वारा पूर्व संसूचित विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 173/2025 के अनुसार यथावत् रहेंगी।

  • वैध आईडी प्रूफ
  • इंटिमेशन लेटर
  • कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति/आय प्रमाण पत्र (यदि लागू)
  • 18 अगस्त 2025 के बाद नामांकन का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
  • समय पर दस्तावेज़ पूरे रखें ताकि प्रक्रिया में देरी न हो।
  • नामांकन के बाद प्राप्त रसीद और आईडी को सुरक्षित रखें।
  • यदि सीट सीमित है तो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर नामांकन होगा।
  • यह इंटर नामांकन का अंतिम चरण है।
  • इस प्रक्रिया के बाद बची हुई सीटें भर दी जाती हैं।
  • जो छात्र इस बार चूक जाएंगे, वे इंटर परीक्षा 2027 में शामिल नहीं हो पाएंगे।

बिहार बोर्ड ने छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए इंटर नामांकन के लिए अंतिम मौका प्रदान किया है। यदि आप अब तक नामांकन से वंचित रह गए हैं, तो 18 अगस्त 2025 से पहले अपने नजदीकी +2 विद्यालय/कॉलेज में जाकर नामांकन प्रक्रिया पूरी करें।

यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा, इसलिए तुरंत कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *