बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के परीक्षार्थी जल्दी करें ये काम – नहीं तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

By: arcarrierpoint

On: Tuesday, September 9, 2025 7:24 PM

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के परीक्षार्थी जल्दी करें ये काम - नहीं तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के परीक्षार्थी जल्दी करें ये काम – नहीं तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा:-वार्षिक मैट्रिक इंटर परीक्षा, 2026 के लिए राज्य के 3,248 मैट्रिक इंटर शिक्षण संस्थानों के 39,143 विद्यार्थियों के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किये जाने के कारण वार्षिक मैट्रिक इंटर परीक्षा, 2026 से वंचित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है।

कि वार्षिक माध्यनिक परीक्षा, 2026 के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर इसमें आवश्यकतानुसार त्रुटि सुधार करते हुए मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षरित कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक तथा छात्रहित में दिनांक 26:07:2025 से 00.08.2025 तक, दिनांक 10.00.2025 से 10.08.2025 तक एवं पुनः दिनांक 23.08.2025 से 06.09.2025 तक की अवधि विस्तारित की गई थी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बार-बार अवसर प्रदान किए जाने के बावजूद राज्य के 3,248 मैट्रिक इंटर शिक्षण संस्थानों के द्वारा कुल 39,143 विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड उक्त अवधि में समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया गया है, जिसकी विवरणी निम्नलिखित है:-

ऐसे शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की विवरणी समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड है, जिसे समिति के उक्त वेबसाईट पर विद्यालय Login कर देख सकते हैं।

जिस विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणायुका डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उनका मूल पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थियों को मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन मरने से वंचित कर दिया जायेगा। परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा और इस तरह उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जबावदेही संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

अपना डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर आवश्यकतानुसार सुधार करते हुए अपने अभिभावक एवं अपना हस्ताक्षर कर अविलंब अपने विद्यालय से दिनांक 09.09.2025 से 14.09.2025 तक की अवधि में सम्पर्क करेंगे तथा अपने विद्यालय के माध्यम से समिति की वेबसाईट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा मूल पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं करते हुए मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा, 2026 हेतु परीक्षा आवेदन भरने से वंचित कर दिया जायेगा। परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा और इस तरह एक वर्ष व्यर्थ बला जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

ऐसे शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की विवरणी समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड है, जिसे समिति के उक्त वेबसाईट पर विद्यालय Login कर देख सकते हैं। इस View कके माध्यम से शिक्षण संस्थान वैसे विद्यार्थियों से जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त उमी पंजीयन कार्य अपलोड नहीं है, से समन्वय कर इसे अपलोड करना सुनिश्थित करेंगे।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक शीघ्र आहूत कर हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया को निर्धारित अवधि के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी “Dummy Registration Declaration form not uploaded Report” Link पर click कर अपने जिला का नाम चयन करते हुए अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या हस्ताक्षरित घोषणामुक्त उनी पंजीयन कार्ड अपलोड किए गए विद्यार्थियों की संख्या तथा हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डगी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किए गए विद्यार्थियों की विद्यालयवार संख्या देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के विद्यार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए चेतावनी दी है कि समय रहते डमी पंजीकरण कार्ड डाउनलोड, सुधार और अपलोड की प्रक्रिया पूरी करें।
अन्यथा परीक्षा आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा और विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालय प्रधान और जिला शिक्षा पदाधिकारी – सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी विद्यार्थी इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
TypeDummy Registration Card
ClassMatric / 10th
Year2025-2026
DOWNLOAD LINKLINK1 // LINK2 
BOARD NAMEBIHAR BOARD
TypeDummy Registration Card
ClassInter / 12th
Year2025-2026
Download Link LINK-1 || LINK-2 
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment