अगस्त महिने है सिर्फ छुट्टी हीं छुट्टी | देखिए स्कूल कॉलेज में छुट्टी का लिस्ट

By: arcarrierpoint

On: Thursday, August 1, 2024 2:14 PM

अगस्त महिने है सिर्फ छुट्टी हीं छुट्टी | देखिए स्कूल कॉलेज में छुट्टी का लिस्ट
Google News
Follow Us

अगस्त महिने है सिर्फ छुट्टी हीं छुट्टी | देखिए स्कूल कॉलेज में छुट्टी का लिस्ट:-अगस्त का महीना व्रत और त्योहारों से भरा है। 16 अगस्त को श्री गौड़ीय मठ में श्री राधाकृष्ण झूलन यात्रा का शुभारंभ होगा। वहीं 27 और 28 अगस्त को दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। इस मौके पर 28 अगस्त को दही हांडी प्रतियोगिता होगी।

  • 6 अगस्त: दादी जी मंदिर में सिंघाड़ा तौत्र उत्सव का आयोजन होगा। इस मौके पर दादी जी का श्रृंगार किया जाएगा
  • 16 अगस्तः मीठपुर स्थित श्री गौड़ीय मठ में श्री राधाकृष्ण झूलन यात्रा आरंभ होगा।
  • 19 अगस्त: श्री चलराम पूर्णिमा व्रत-उपवास के साथ झूलन यात्रा का समापन होगा।
  • 25 अगस्तः महर्षि मेंहीं सेवा ट्रस्ट बाबा शाही धाम सरारी, दानापुर में साप्ताहिक संतमत सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
  • 26 अगस्त: बेउर के महावीर नगर स्थित महावीर में मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी।
  • 27 और 28 अगस्त: दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा।
  • 4 अगस्तः भूमिहार महिला समाज की ओर से पनांश बैंक्वेट सगुना मोड़ के पास सावन मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
  • 11 अगस्तः मराठी समाज की और महाराष्ट्र मंडल में गणेश पूजा को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के सभी लोग शामिल होंगे।
  • 11 अगस्त: चौरसिया समाज की ओर से नागपंचमी पर चौरसिया दिवस भारतीय मंडपम सभागार में मनाया जाएगा।
  • 3 अगस्त को बिहार उद्यमिता संघ की ओर से उद्यमी भवन में फेड रेजिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
  • 10 और 11 अगस्त को चेतना समिति की ओर से विद्यापति भवन में असम-मिथिला महोत्सव का आयोजन होगा।

15 अगस्त को बिहार प्रादेशिक की ओर से 5 अगस्त को मारवाड़ी सम्मेलन की ओसबाल भवन में रक्तदान शिविर लगाया आएगा

  • 1 अगस्तः– प्रदोष व्रत
  • 5 अगस्त:- तीसरी सोमवारी
  • 6 अगस्त:– मंगला गौरी व्रत
  • 7 अगस्तः– हरियाली तीज
  • 8 अगस्तः– विनायता चतुर्थी
  • 9 अगस्त:– नागपंचमी
  • 10 अगस्त-: कल्की जयंती।
  • 11अगस्त-: तुलसीदास जयंती
  • 12 अगस्त:- चौथी सोमवारी और दुर्गाष्टमी
  • 13 अगस्त:– मंगला गौरी व्रत
  • 16 अगस्तः– पुत्रदा एकादशी व्रत
  • 19 अगस्त:– रक्षाबंधन, पांचवां सोमवार उत
  • 22 अगस्तः– हरतालिका तीज
  • 29 अगस्तः– अजा एकादशी व्रत
  • 26 अगस्तः– श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

चातुर्मास लगने के कारण शादी-विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है|

संत श्री पशुपति नाथ बाबा की 20वीं पुण्यतिथि काशी में मनाई गई। इस मौके पर व्यवस्थापक समीर द्विवेदी ने कहा कि बाबा के शरीर छूटे 20 साल हो गए है। उनकी महिमा अपरंपार है वो हर क्षण अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रहते है। उनके ही आशीर्वाद से सारे आयोजन संभव हो पाता है। पटना से वाराणसी पहुंचे बाबा के भक्तों ने केदार घाट स्थित करपात्री धाम में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान दंडी स्वामी और विभिन्न वेद विद्यालयों के बटुकों को सम्मानित किया गया। वहीं साधु संतों, बटुकों के समागम और भंडारा से पहले बाबा का आराधना एवं रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर करपात्री धाम के राहुल शुक्ला, पवन ब्रह्मचारी सहित बाबा के दर्जनों भक्त मौजूद रहे।

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment