[ 1 ] निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ?
(a) सोडियम एवं पोटाशियम
(b) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम
(c) सोडियम एवं कॉपर
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (a) सोडियम एवं पोटाशियम |
[ 2 ] निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
(a) Ca(HCO₃)₂
(b) Ca(OH)₂
(c) Na(OH)
(d) Na(HCO₃)
ANS- (b) Ca(OH)₂ |
[ 3 ] निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
(a) CaO
(b) Ca(OH)₂
(c) CaCO₃
(d) Ca
ANS- (a) CaO |
[ 4 ] लवण Na ₂CO₃ का जलीय विलयन का pH है :
(a) 7
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (a) 7 |
[ 5 ] ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है :
(a) ऐथेनॉइक अम्ल
(b) मेथेनॉइक अम्ल
(c) प्रोपेनोन
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) मेथेनॉइक अम्ल |
[ 6 ] निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है ?
(a) H
(b) OH
(c) CI-
(d) O₂-
ANS– (b) OH |
[ 7 ] कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा :
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
ANS- (a) 5 |
[ 8 ] ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
(a) संतरा
(b) टमाटर
(c) सिरका
(d) इमली
ANS- (b) टमाटर |
[ 9 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है:
(a) CaSO4 · 2H₂O
(b) CaSO₄ .1/2H₂O
(c) Na₂CO₃ : 10H₂O
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) CaSO₄ .1/2H₂O |
[ 10 ] लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है
(a) लाल
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) काला
ANS- (c) बैंगनी |
[ 1 1] लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ?
(a) कवक
(b) लिचेन
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) लिचेन |
[1 2 ] निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
(a) हल्दी
(b) मेथिल ऑरेंज
(c) फीनॉल्फथेलिन
(d) मूली
ANS- (d) मूली |
[ 13 ] निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक नहीं है ?
(a) वैनिला
(b) प्याज
(c) सकरकन्द
(d) लौंग का तेल
ANS- (c) सकरकन्द |
[ 14 ] निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है ?
(a) HCI
(b) H₃PO₄
(c) HNO₃
(d) H₂SO₄
ANS– (d) H₂SO₄ |
[ 15 ] पोटाश एलम होते हैं :
(a) एक साधारण लवण
(b) एक मिश्रित लवण
(c) एक अम्लीय लवण
(d) एक दिक् लवण
ANS- (d) एक दिक् लवण |
[ 16 ] ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
(a) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
(b) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं
(c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
(d) ये -COOH समूह रखते हैं।
ANS- (c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं । |
[ 17 ] निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
(a) NaCl
(b) CaCl₂
(c) BaSO₄
(d) LiCl
ANS- (a) NaCl |
[ 18 ] निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक अम्लीय लवण बनायेगा ?
(a) CH₃COOH
(b) H₃PO₄
(c) CH₃CH₂COOH
(d) ZnO
ANS- (b) H₃PO₄ |
[ 19 ] एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा :
(a) 8
(b) 10
(b) 12
(d) 6
ANS- (d) 6 |
[ 20 ] जल के अम्लीय एवं क्षारकीय विलयन किसके कारण विद्युत के सुचालक होते हैं ?
(a) H+
(b) OH-
(c) H+ एवं OH- दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (c) H+ एवं OH- दोनों |
[ 21 ] चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) लैटिक अम्ल
(c) ऐसीटिक अम्ल
(d) मेथैनॉइक अम्ल
ANS- (d) मेथैनॉइक अम्ल |
[ 22 ] दाँतों का क्षय कब प्रारंभ होता है ?
(a) मुँह का pH 5.5 से अधिक होने पर
(b) मुँह का pH 5.5 से कम होने पर
(c) मुँह का pH 7 होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) मुँह का pH 5.5 से कम होने पर |
[ 23 ] हमारे पेट (उदर) से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है ?
(a) ऑक्जेलिक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल
ANS- (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल |
[ 24 ] हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है ?
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) हाइड्राक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) सोडियम क्लोराइड |
[ 25 ] धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है:
(a) Na₂CO₃ · 10H₂O
(b) Na₂CO · H₂O
(c) NaCO₃ · 10H₂O
(d) NaCO₄ · 10H₂O
ANS– (a) Na₂CO₃ · 10H₂O |
[ 26 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है:
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
ANS- (b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट |
[ 27 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है:
(a) Na₂CO₃
(b) NH₄CI
(c) NaHCO₃
(d) NaCl
ANS- (c) NaHCO₃ |
[ 28 ] जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) बेकिंग सोडा
(b) धोने का सोडा
(c) विरंचक चूर्ण
(d) इनमें से कोई नही
ANS- (b) धोने का सोडा |
[ 29 ] सोडा-अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(d) कैल्शियम बाई कार्बोनेट
ANS- (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट |
[ 30 ] सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिटाइड्रेट का अन्य नाम है
(a) जिप्सम
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(c) विरंचक चूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) प्लास्टर ऑफ पेरिस |
[31 ] किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है ?
(a) 5
(b) 7
(c) 14
(d) 0
ANS- (b) 7 |
[ 32 ] निम्नांकित में से कौन लवण है ?
(a) HCI
(b) NaOH
(c) K₂SO₄
(d) NH₄OH
ANS- (c) K₂SO₄ |
[ 33 ] किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?
(a) FeO
(b) Fe₂O₃
(c) Fe₃O₄
(d) Fes
ANS- (c) Fe₃O₄ |
[ 34 ] हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?
(a) 6.0 से 6.8
(b) 7.0 से 7.8
(c) 2.1 से 3.8
(d) 5.1 से 5.8,
ANS- (b) 7.0 से 7.8 |
[ 35 ] बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?
(a) Na₂CO₃
(b) CaCO₃
(c) NaHCO₃
(d) NaNO₃
ANS- (c) NaHCO₃ |
[ 36 ] निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
(a) चूना पत्थर
(b) खड़िया
(c) संगमरमर
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस
ANS- (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस |
[ 37 ] निम्नलिखित में सेहत का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?
(a) 2
(b) 7
(c) 6
(d) 13
ANS- (d) 13 |
[ 38 ] निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) ऐस्कॉरबिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) फॉर्मिक अम्ल
ANS- (c) सल्फ्यूरिक अम्ल |
[ 39 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक नहीं है ?
(a) KOH
(b) NaCl
(c) Al(OH)₃
(d) ZnO
ANS- (b) NaCl |
[40 ] निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल. क्षारक है ?
(a) NH₄OH
(b) NaOH
(c) Mg(OH)₂
(d) Cu(OH)₂
ANS- (b) NaOH |
[ 41 ] कुछ ऐसे पदार्थ होते है जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है, इन्हें कहते है :
(a) रंगीय सूचक
(b) गंधीय सूचक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (b) गंधीय सूचक |
[ 42 ] सभी धातु कार्बोनेट एवं हाइड्रोजनकार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके बनाते है ?
(a) संगत लवण
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) जल
(d) इनमें सभी
ANS- (d) इनमें सभी |
[ 43 ] सभी अम्लों में पाया जाता है:
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कैल्शियम
(d) नाइट्रोजन
ANS- (b) हाइड्रोजन |
[ 44 ] हाइड्रोजन युक्त सभी, यौगिक होते है ?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (a) अम्लीय |
[ 45 ] जल में घुलनशील क्षारक के बारे में क्या सत्य है :
(a) इन्हें क्षार कहते है
(b) स्वाद कड़वा होता है
(c) प्रकृति संक्षारक होती है
(d) इनमें सभी
ANS- (d) इनमें सभी |
[ 46 ] pH में p सूचक है:
(a) पुसांस (Potenz)
(b) पावर (Power)
(c) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS- (a) पुसांस (Potenz) |
[ 47 ] ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) संतरा
(b) सिरका
(c) इमली
(d) टमाटर
ANS- (b) सिरका |
[48 ] सिट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
(a) इमली
(b) टमाटर
(c) संतरा, नींबू
(d) दही
ANS- (c) संतरा, नींबू |
[ 49 ] टार्टरिक अम्ल इनमें से किसमें पाया जाता है ?
(a) टमाटर
(b) इमली
(c) दही
(d) सिरका
ANS- (b) इमली |
[ 50 ] लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
(a) दही
(b) इमली
(c) सिरका
(d) टमाटर
ANS- (a) दही |