आज से हो रहा है स्कूलों में गर्मी की छुट्टी- सरकारी स्कूल के लिए नया फरमान जारी

By: arcarrierpoint

On: Saturday, May 18, 2024 5:43 PM

आज से हो रहा है स्कूलों में गर्मी की छुट्टी- सरकारी स्कूल के लिए नया फरमान जारी
Google News
Follow Us

आज से हो रहा है स्कूलों में गर्मी की छुट्टी- शहर के निजी स्कूल में शुक्रवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी जो जून के दूसरे हफ्ते तक चलेंगी। छुट्टी के दिनों में शहर के विभिन्न स्कूलों में समरकैंप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे स्वीमिंग, पेंटिंग, राइटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और अन्य कलाएं सीखेंगे। बच्चों के समर कैंप को खास बनाने के लिए इस बार हैंडी क्राफ्ट को जोड़ा गया है। बता दें कि विभिन्न स्कूलों में समर कैंप की एडमिशन फीस अलग है। 400 से 600 रुपए तक शुल्क बच्चों से लिया जा रहा है।

  • सेंट जेवियर्स हाई स्कूल-17 मई से 18 जून
  • सेंट माइकल हाई स्कूल-18 मई से 20 जून
  • लोयला हाई स्कूल 18 मई से 20 जून
  • सेंट डोमेनिक सैवियोज- 17 मई से 20 जून
  • सेंटकैरेंस हाई स्कूल 17 मई से 18 जून
  • केंद्रीय विद्यालय 10 मई से 16 जून
  • कार्मेल हाई स्कूल-15 मई से 16 जून
  • सेंटजोसफ कॉन्वेंट स्कूल-15 मई से 17 जून
  • नॉट्रेडेम एकेडमी 17 मई से 18 जून

शैक्षणिक सुधारों के नाम पर शिक्षा विभाग के अजीबोगरीब फरमान का सिलसिला जारी है। भीषण गर्मी के बीच ही सरकारी स्कूल गुरुवार से खोल दिए गए हैं। ऐसे में यह पढ़ाई तप ही नहीं ताप भी है। क्योंकि सुबह छह बजे से स्कूल पकड़ने के लिए बच्चों के साथ अभिभावकों को भी जहां चार बजे से उठ कर तप करना पड़ा। वहीं दोपहर एक बजे चिलचिलाती धूप व 43 डिग्री पारा में भीषण ताप के बीच स्कूली बच्चे सड़क पर नजर आए। एक महीने के ग्रीष्मावकाश के बाद गुरुवार को जिले के सरकारी स्कूल भीषण गर्मी के बीच खुल गए।

लेकिन विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग ऐसी निर्धारित कर दी जिसने बच्चों व शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी परेशानी में डाल दिया है। विभाग ने स्कूलों के संचालन का समय 16 मई से 30 जून तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया है। वहीं दोपहर 12 बजे बाद भी स्कूल के कमजोर बच्चों को एक घंटे का ट्यूशन देना है। दोपहर 1.30 बजे के बाद ही शिक्षकों को स्कूल छोड़ना है। इस तरह सुबह छह बजे स्कूल पकड़ने के लिए जहां बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को अलसुबह 3-4 बजे से उठकर जद्दोजहद करनी पड़ी। वहीं दोपहर एक बजे 43 डिग्री पारे के बीच चिलचिलाती धूप में बच्चे स्कूल से लौटते नजर आए।

स्कूलों में ग्रीष्मावकाश लंबे समय से मई व जून महीने में होता चला आ रहा है। अप्रैल में नया सत्र शुरू होने के बाद भीषण गर्मी में मई व जून महीने में स्कूलों में ग्रीष्मावकाश हुआ करता था। मानसून आने के बाद स्कूल खुलते थे। लेकिन इस वर्ष से शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश का समय बदल दिया है। अब मई-जून की जगह 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था। जिसके बाद 16 मई से स्कूल खुल गए हैं। हालांकि मौसम का पारा चढ़ा हुआ है और स्कूलों की टाइमिंग परेशान करने वाली है।

सुबह 6 बजे से स्कूल होने से न केवल बच्चों व अभिभावकों को परेशानी हुई बल्कि शिक्षक भी अच्छे खासे परेशान हुए। 6 बजे से स्कूल पकड़ने के लिए 4 बजे से ही शिक्षक तैयार होकर चौक चौराहा पर पहुंचने लगे। खास को दूर दराज के स्कूलों में पदस्थापित शिक्षक 6 बजे का समय पकड़ने के लिए 4 बजे से ही बस व ऑटो स्टैंड में पहुंचने लगे। आमतौर पर बसें सुबह 5 बजे के बाद ही खुलती हैं। लिहाजा शिक्षकों को ऑटो व टेंपो रिजर्व कर स्कूल जाना पड़ा। जिससे शारीरिक परेशानी के साथ शिक्षकों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी। हालांकि स्पष्टीकरण व दंड के डर से विभाग के इस अव्यवहारिक फरमान के बावजूद शिक्षक अपना मुंह खोलने से बच रहे हैं।

मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय की छात्रा गुरुवार को बेहोश होकर गिर गई। बेहोश लड़की मध्य विद्यालय पिड़ारी में छठी वर्ग की छात्रा हैं। विद्यालय के प्रभारी एचएम मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ग छह की छात्रा मुत्री कुमारी विद्यालय परिसर में ही पानी पीने जा रही थी, तभी उमस भरी गर्मी के कारण अचानक गिर गई। छात्र छात्राओं ने इसकी जानकारी कार्यालय मे दिया। शिक्षकों के सहयोग से बेहोश होकर गिरी छात्रा को उठाकर वर्ग कक्ष में लाया गया। विद्यालय में ही मुत्री कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मुन्नी कुमारी की तबीयत ठीक हुई।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

11वीं में 17 लाख से अधिक सिट | 20 मई तक आवेदन फिर आयेगा मेरिट लिस्ट

BSEB UPDATE

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment