आपके नाम का सिम कोई अपराधी तो नहीं कर रहा इस्तेमाल – यहाँ से देखें

By: arcarrierpoint

On: Thursday, November 13, 2025 7:04 PM

आपके नाम का सिम कोई अपराधी तो नहीं कर रहा इस्तेमाल - यहाँ से देखें
Google News
Follow Us

आपके नाम का सिम कोई अपराधी तो नहीं कर रहा इस्तेमाल – यहाँ से देखें:-आज के डिजिटल दौर में मोबाइल नंबर आपकी पहचान, बैंकिंग, सोशल मीडिया अकाउंट, सरकारी सेवाओं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से जुड़ा होता है। ऐसे में अगर आपके नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा हो, तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। यह सिम कार्ड ठगी, साइबर क्राइम या गंभीर अपराधों में भी इस्तेमाल हो सकता है।

इसी खतरे को रोकने के लिए भारत सरकार ने एक बेहद उपयोगी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है —
Sanchar Saathi Portal (संचार साथी पोर्टल)

यह पोर्टल आपको यह जांचने का अवसर देता है कि आपके नाम/आधार से कितने मोबाइल नंबर जारी हैं और क्या उनमें से कोई नंबर ऐसा है जिसे आप उपयोग नहीं करते।

  • फर्जी सिम से जुड़े खतरे
  • आपके नाम से रजिस्टर्ड नंबर कैसे चेक करें
  • गलत नंबर की शिकायत कैसे करें
  • मोबाइल नंबर चोरी/गुम होने पर क्या करें
  • बचाव के जरूरी उपाय

आज के डिजिटल युग में मोबाइल नंबर आपकी पहचान, बैंकिंग, सोशल मीडिया और सभी सरकारी सेवाओं का आधार है। ऐसे में अगर आपके नाम पर अनाधिकृत सिम कार्ड जारी हो जाए और उसका आपराधिक गतिविधियों में दुरुपयोग किया जाए तो मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। चूंकि साइबर जालसाजी व अन्य सभी अपराधों में पुलिस अपराधियों के मोबाइल नंबर की प्रमुखता से जांच करती है।

इसमें खुलासा हुआ कि एक टेलीकॉम कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बलजीत खुद ही स्टोर पर ग्राहकों से कई बार बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन व ओटीपी लेकर उनके नाम पर एक से ज्यादा अनाधिकृत सिम कार्ड जारी कर लेता था।

ऐसे ही कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। इससे बचने के लिए भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा जारी संचार साथी वेब पोर्टल का उपयोग करके अपने नाम से पंजीकृत मोबाइल नंबरों की संख्या की अक्सर जांच कर सकते हैं। अनाधिकृत नंबर दिखने पर तत्काल रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

  • www.sancharsaathi.go v.in खोलें।
  • मुख्य पेज पर ‘नो योर मोबाइल कनेक्शंस’ पर क्लिक करें।
  • अगले वेबपेज पर अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा डालें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तत्काल आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • ओटीपी वेरीफाई होते ही आपके नाम पर पंजीकृत व सक्रिय सिम काडों की सूची खुल जाएगी।
  • यदि कोई अनधिकृत/अज्ञात नंबर सूची में दिखता है तो उस नंबर को सेलेक्ट करें।
  • इस नंबर के लिए ‘दिस इज नॉट माय नंबर‘ या ‘नॉट रिक्वायर्ड’ विकल्पों में से किसी एक को चुनने के बाद रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले रिक्वेस्ट आईडी को नोट कर लें।
  • एसएमएस या कॉल के जरिए आपको कंपनी अपडेट करेगी।
  • यदि इस नंबर के किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने के बारे में पता चले तो तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
  • सिम एक्टिवेशन के दौरान अपना फिंगरप्रिंट, आधार नंबर, फेस बायोमेट्रिक व ओटीपी खुद डिवाइस पर दर्ज करें।
  • यदि स्टोर पर कर्मचारी एक से ज्यादा बार बायोमेट्रिक या ओटीपी मांगता है तो कारण स्पष्ट करने व स्टोर के उच्च अधिकारी को सूचित करके ही जानकारी दें।
  • सिम कार्ड से जुड़े बिल, स्टोर कर्मचारी का नाम और स्टोर का पता सुरक्षित रखें, ताकि गड़बड़ी की स्थिति में शिकायत दर्ज करना आसान हो सके।

अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो तुरंत शिकायत करें

अगर सूची में कोई ऐसा मोबाइल नंबर नजर आता है जो आपका नहीं है या जिसे आप उपयोग नहीं करते, तो परेशान न हों। आप उसी पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं।

  • यह मेरा नंबर नहीं है (This is not my number)
  • नंबर की जरूरत नहीं (Not Required)

रिपोर्ट सबमिट करते ही आपकी शिकायत Telecom Operator + DOT (Department of Telecom) तक पहुँच जाती है। जांच के बाद गलत/फर्जी नंबर को डिएक्टिवेट किया जा सकता है।

अगर आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया है तो क्या करें?

Sanchar Saathi पोर्टल पर यह सुविधा भी उपलब्ध है।

फॉर्म में भरें:-

  • मोबाइल नंबर
  • IMEI नंबर
  • मोबाइल मॉडल
  • पुलिस FIR (यदि है)

सबमिट करते ही आपका मोबाइल नेटवर्क से ब्लॉक हो जाता है, जिससे कोई उसका दुरुपयोग नहीं कर सकता।

मोबाइल वापस मिल जाए तो “Unblock” विकल्प से अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष: अपनी सुरक्षा के लिए यह जांच जरूर करें

मोबाइल नंबर आज पहचान, बैंकिंग और सभी ऑनलाइन कार्यों का आधार है। इसलिए यह जरूरी है कि समय–समय पर आप यह जांचते रहें कि कहीं आपके नाम से कोई फर्जी या अज्ञात सिम तो नहीं चल रहा।

Sanchar Saathi Portal की मदद से आप मिनटों में यह जांच कर सकते हैं और गलत नंबरों को तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं।
सरकार की यह पहल आपकी डिजिटल सुरक्षा, वित्तीय सुरक्षा, और प्राइवेसी की रक्षा करती है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

बिमारी से बचना है तो आज से खाना छोड़ें ये चिजे आंवला के ये है चमत्कारी फायदे सर्दियों में रोजाना एक लौंग चबाने के फायदे धर्मेन्द्र की ये बातें आपको चौका देगीं 10 हजार की बजट में मिल रहा ये शानदार फोन