इंटर और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का रूटिन जारी

By: arcarrierpoint

On: Sunday, April 7, 2024 5:52 PM

इंटर और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का रूटिन जारी
Google News
Follow Us

इंटर और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा व विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जायेगा.

तिथिप्रथम पाली विषयद्वितीय पाली विषय
29 अप्रैलहिंदी (आइएससी, आइकॉम, आइए)बायोलॉजी, हिस्ट्री, इंग्लिश
30 अप्रैलफिजिक्स, आंत्रप्रेन्योरशिप, साइकोलॉजीएग्रीकल्चर, म्यूजिक, हिंदी
2 मईइंगलिशगणित, बिजनेस स्टडी
3 मईकेमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स,जियोग्राफी, एकाउंटेंसी, फाउंडेशन कोर्स
4 मईसोशियोलॉजी, इंग्लिश इलेक्टिवपॉलिटिकल साइंस,इंग्लिश इलेक्ट पेपर 2
9 मईहोम साइंसफिलॉस्फी
10 मईभाषा विषयसीएस, योगा एंड फिजिकल एजुकेशन
11 मईभाषा विषयसिक्यूरिटी, ब्यूटिशियन, टेलीकॉम आदि

मैट्रिक की विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह परीक्षा चार से 11 मई तक दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी.

परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का प्रश्नों पत्र को पढ़ने व समझने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 अप्रैल को ली जायेगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान व विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी.

तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
4 मईमातृभाषाद्वितीय भारतीय भाषा
9 मईविज्ञान (संगीत, दृष्टिबाधित के लिए)सामाजिक विज्ञान
10 मईगणित (गृहविज्ञान, दृष्टिबाधित के लिए)अंग्रेजी सामान्य
11 मईऐच्छिक विषयव्यावसायिक ऐच्छिक विषय
BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता

BSEB UPDATE

BSEB UPDATE

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment