इंटर और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा व विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जायेगा.
इस दिन होगी इन विषयों की परीक्षा
तिथि | प्रथम पाली विषय | द्वितीय पाली विषय |
29 अप्रैल | हिंदी (आइएससी, आइकॉम, आइए) | बायोलॉजी, हिस्ट्री, इंग्लिश |
30 अप्रैल | फिजिक्स, आंत्रप्रेन्योरशिप, साइकोलॉजी | एग्रीकल्चर, म्यूजिक, हिंदी |
2 मई | इंगलिश | गणित, बिजनेस स्टडी |
3 मई | केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, | जियोग्राफी, एकाउंटेंसी, फाउंडेशन कोर्स |
4 मई | सोशियोलॉजी, इंग्लिश इलेक्टिव | पॉलिटिकल साइंस,इंग्लिश इलेक्ट पेपर 2 |
9 मई | होम साइंस | फिलॉस्फी |
10 मई | भाषा विषय | सीएस, योगा एंड फिजिकल एजुकेशन |
11 मई | भाषा विषय | सिक्यूरिटी, ब्यूटिशियन, टेलीकॉम आदि |
मैट्रिक का कंपार्टमेंटल एग्जाम चार से
मैट्रिक की विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह परीक्षा चार से 11 मई तक दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी.
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 29 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का प्रश्नों पत्र को पढ़ने व समझने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 अप्रैल को ली जायेगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान व विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी.
मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम
तिथि | प्रथम पाली | दूसरी पाली |
4 मई | मातृभाषा | द्वितीय भारतीय भाषा |
9 मई | विज्ञान (संगीत, दृष्टिबाधित के लिए) | सामाजिक विज्ञान |
10 मई | गणित (गृहविज्ञान, दृष्टिबाधित के लिए) | अंग्रेजी सामान्य |
11 मई | ऐच्छिक विषय | व्यावसायिक ऐच्छिक विषय |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
- चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल भी- बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- इंटर परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों को जरूर पढ़ें
- जुता मोजा पहनकर जा सकेंगे मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थी
- ये नियम नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
BSEB UPDATE
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू