इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बना | प्रैक्टिकल का प्रश्नपत्र उत्तर सहित देखें
BSEB UPDATE

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बना | प्रैक्टिकल का प्रश्नपत्र उत्तर सहित देखें

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बना | प्रैक्टिकल का प्रश्नपत्र उत्तर सहित देखें:-इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कंट्रोल रूम 9 जनवरी से काम करने लगेगा। परीक्षा 10 जनवरी से होगी। 20 जनवरी को परीक्षा की समाप्ति तक कंट्रोल रूम काम करेगा।

किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र-छात्राएं फोन नंबर 0612-2232227, 2232257 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा का केंद्र परीक्षार्थियों का शिक्षण संस्थान ही होगा। संस्थान के प्रधान केंद्राधीक्षक के दायित्व में होंगे। परीक्षा में उपयोग होने वाली सामग्री सभी जिलों को भेज दी गई है। कोई सामग्री अप्राप्त हो, तो इसकी सूचना तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक को भी देनी होगी।

2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए समिति स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा, 2025 सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 10.01.2025 से 20.01.2025 तक संचालित होनी है। प्रायोगिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्य भवन में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है, जो दिनांक 09.01.2025 से 20.01.2025 तक पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।

2025 संचालित होने के क्रम में किसी प्रकार की पृच्छा, संशय अथवा किसी प्रकार की कठिनाई/समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष संख्या- 0612-2232227/2232257 पर सम्पर्क कर त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

जिले में इस साल मैट्रिक में 16 हजार तो इंटर में लगभग 18 हजार बच्चे मुख्य परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इन छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पहले रजिस्ट्रेशन के आधार पर बच्चों की संख्या जिले को भेजी गई थी। इसी के आधार पर बच्चों के लिए परीक्षा केन्द्र के निर्धारण का भी आदेश दिया गया। अब परीक्षा फॉर्म भरने के बाद इसके आधार पर छात्र-छात्राओं की संख्या भेजी गई तो दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 30 हजार से अधिक बच्चे कम हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन से परीक्षा फॉर्म भरने के बीच इन छात्र-छात्राओं की संख्या घट गई है। विद्यार्थियों की घटी इस संख्या ने विभाग को भी चिंता में डाल दिया है।

  • इंटर में 75 हजार का हुआ था रजिस्ट्रेशन
  • परीक्षा में शामिल होंगे 57613 परीक्षार्थी
  • आर्टस में 34546, साइंस में 19951, कॉमर्स में 3095, वोकेशनल में 21 शामिल होंगे।
  • मैट्रिक में रजिस्ट्रेशन 86 हजार का हुआ
  • परीक्षा में शामिल होंगे 70237 परीक्षार्थी
  • पहली शिफ्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 34130
  • इसमें पहली शिफ्ट में छात्र 15939 और छात्राएं 18191

इंटर परीक्षा पर नजर रखने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप से सभी जिलाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जोड़ा गया है। बिहार बोर्ड ने सभी डीएम, डीईओ, एसएसपी, एसपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों का भी अलग से वाट्सएप ग्रुप रहेगा। इसके अलावा एग्जामिनेशन एप बनाया गया है। इसमें हर पाली की परीक्षा के हर गतिविधि को अपडेट करनी है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा और वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा हॉल में एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैंठेंगे। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे। बिहार बोर्ड द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दीवारों से डेस्क-बेंच को दूर रखने, वीक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र पर छात्राओं की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मी और महिला वीक्षक भी मौजूद रहेंगी। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है।

बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी खोला जायेगा। बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम चालू किया जायेगा। इस दौरान परीक्षा संबंधित किसी तरह की दिक्कतें होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता हैं।

इंटर परीक्षा में चार स्कूल और कॉलेज को मॉडल केंद्र बनाया गया हैं। इसमें जेडी वीमेंस कॉलेज, गर्दनीबाग गर्ल्स हाईस्कूल, बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और शाखीनगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

  • 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
  • 25 परीक्षार्थियों पर होंगे एक वीक्षक
12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025
सभी विषयों का प्रश्नपत्र
यहां से देखें
WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | सभी विषयों का प्रश्नपत्र उत्तर सहित देखें

BSEB Update

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *