इंटर में सबको मिल रहा है 10 अंक ग्रेस- कॉपी मूल्यांकन लगभग समाप्त”:-कॉपी जांच में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है। चार मार्च तक इंटर की कॉपी जांच खत्म कर लेनी है, लेकिन अब तक कई केन्द्रों पर 50 फीसदी भी कॉपियां नहीं जांची गई हैं।
चार तक खत्म कर लेनी है कॉपी की जांच, कई केन्द्रों पर 50% भी नहीं जांची गईं कॉपियां
जिले समेत सूबे के मूल्यांकन केन्द्रों पर समय से कॉपी जांच को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी लगाने का आदेश बोर्ड ने दिया है। स्थानीय स्तर पर डीईओ को प्रतिनियुक्ति करने का अधिकार दिया गया है। इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले में निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों पर 24 फरवरी से शुरू है। मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि मूल्यांकन केन्द्रों पर आवंटित विषयों के अनुसार समिति द्वारा जितनी संख्या में विषयवार सह-परीक्षकों/प्रधान परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए की गयी है, उसमें से अधिकांश परीक्षक मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान ही नहीं दिए हैं।
मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच के लिए विद्या विहार स्कूल में गुरुवार को अपना योगदान करते शिक्षक ।
जिन्होंने योगदान दिए हैं, उनके द्वारा न्यूनतम सीमा के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की प्रगति काफी धीमी है। बोर्ड ने इसपर भी जवाब मांगा है कि इससे पता चल रहा है कि मूल्यांकन केन्द्रों की समीक्षा जिले के स्तर पर नहीं की जा रही है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि मूल्यांकन कार्य निर्धारित अवधि में समाप्त कराने के लिए डीईओ प्रधान परीक्षक या सह- परीक्षक की नियुक्ति में केन्द्र निदेशक को सहयोग करेंगे। किसी विषय के परीक्षक की कमी रहने की स्थिति में केन्द्र निदेशक स्वयं अर्हताधारी शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों की स्थानीय स्तर पर प्रतिनियुक्ति परीक्षक के रूप में कर सकते हैं।
जहां होनी है कॉपी जांच, वहां बना परीक्षा केंद्र
जिन केंद्रों पर कॉपियों की जांच होनी है, उन्हीं स्कूलों में परीक्षा का केंद्र भी बना दिया गया है। एक मार्च से मैट्रिक की कॉपी जांच शुरू होनी है। इस दिन से ही कृषि सेवा के विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर परीक्षा भी है। जिले में दो दिन कृषि सेवा के विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर परीक्षा होनी है। जिले में 18 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें पांच केन्द्र ऐसे हैं, जिन्हें मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन केन्द्र भी बनाया गया है। विद्या बिहार, राधा कृष्ण केडिया, आबेदा स्कूल, डीएन हाईस्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में मूल्यांकन और परीक्षा दोनों के केन्द्र बना दिये गये हैं। डीईओ ने कहा कि मुखर्जी सेमिनरी, डीएन हाईस्कूल जैसे केन्द्र में जगह अधिक है। ऐसे में कॉपी जांच के साथ परीक्षा भी होगी। उधर, अन्य केन्द्रों पर कॉपी जांच तीन मार्च से शुरू होगी।
इंटरमीडिएट में अधिकतम 10 फीसदी का ग्रेस मिलेगा
इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा।
कॉपी जांच में योगदान नहीं देनेवाले शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी
अधिकतम 10 फीसदी ग्रेस देने का फैसला बोर्ड ने पहली बार किया है। इससे पहले बोर्ड एक विषय में अधिकतम 8 फीसदी और दो विषय में 4-4 फीसदी तक ग्रेस देता था। बोर्ड की ओर से जारी नियमावली के अनुसार किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा। बशर्ते कि छात्र ने कोई और लाभ ना लिया हो।
बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नियमावली नियमित छात्रों पर ही लागू होगा। पूर्ववर्ती छात्रों को इस नियम का फायदा नहीं मिलेगा। बोर्ड की मानें तो छात्र को भाषा विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भाषा विषय में किसी तरह के ग्रेस अंक नहीं दिये जायेंगे। बोर्ड के अनुसार सैद्धांतिक वाले विषय में उत्तीर्ण के लिए 30 अंक लाना अनिवार्य है।
बिहार बोर्ड
- • रिजल्ट से पहले जरूरतमंद छात्रों के लिए बोर्ड ने नियमावली तय की
- • फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनका प्राप्तांक 75 फीसदी या ज्यादा हो
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
- चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल भी- बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- इंटर परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों को जरूर पढ़ें
- जुता मोजा पहनकर जा सकेंगे मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थी
- ये नियम नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
BSEB UPDATE
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी