इंटर मैट्रिक परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू – मार्च में ही रिजल्ट

By: arcarrierpoint

On: Saturday, February 22, 2025 7:56 PM

इंटर मैट्रिक परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू - मार्च में ही रिजल्ट
Google News
Follow Us

इंटर मैट्रिक परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू – मार्च में ही रिजल्ट:-जिले में इंटर की करीब तीन लाख कॉपियां जांची जाएंगी। छह केंद्रों पर कॉपियों की जांच होनी है। किसी केंद्र पर 53 हजार तो कहीं 48 हजार कॉपियां जांची जाएंगी। 27 फरवरी से कॉपी जांच शुरू होनी है।

जिले में डीएन हाईस्कूल में 43956, जिला स्कूल में करीब 53 हजार, मारवाड़ी हाईस्कूल केन्द्र पर करीब 52 हजार, राधा देवी बालिका हाईस्कूल केन्द्र पर लगभग 45 हजार, आरडीएस कॉलेज में 48406, चैपमैन बालिका हाईस्कूल में 43519 कॉपियों की जांच होगी। एक दिन में 30 हजार कॉपियों की जांच का टास्क रहेगा। इन मूल्यांकन केंद्रों पर दो हजार से अधिक परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। एक केन्द्र पर 200 से 500 के बीच परीक्षक लगाए जा रहे हैं।

कॉपियों की जांच को लेकर केंद्रों पर चेकर-मेकर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। छह केन्द्रों पर 138 कम्प्यूटर कर्मी लगाए गए हैं। बोर्ड ने हर केंद्र पर कम से कम 13 कंप्यूटर लगाने का आदेश दिया है। इनमें से 10 पर कॉपी जांची जाएगी, वहीं तीन पर चेकर मेकर अंकों को जांच कर सबमिट करेंगे। प्राप्तांक चढ़ाने में किसी तरह की गलती नहीं हो इसे लेकर सुपरवाइजर तैनात रहेंगे।

बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी र दी है। होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। सभी कर्मियों को आठ बजे तक मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन केंद्र पर अनुमानित है। केंद्र पर सभी मूल्यांकन कार्य में शामिल कर्मियों को छोड़कर शेष सभी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। इंटर के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक किया जायेगा। इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक, शिक्षक व अन्य कर्मी 27 सुबह में योगदान करेंगे तथा उसी दिन कार्य शुरू करेंगे। मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को भी एक मार्च को योगदान देना होगा। दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय में नहीं करते हैं वो छह बजे तक मूल्यांकन कार्य पूरा करेंगे।

मूल्यांकन केंद्र पर जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी जाएगी वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाये जाएंगे कि उनमें मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी लोग कैमरे की नजर में रहेंगे। निजी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी अंकों की प्रविष्ट करायी जा सकती है। इसके लिए प्रति कंप्यूटर प्रति माह 2500 रुपये की दर से दिया जाएगा। मूल्यांकन केंद्र में 13 कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। सभी केंद्र पर 20 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक भी शामिल रहेंगे।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा – अंतिम नियम जारी | सेंटर पर ऐसे जाना होगा – नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment