कक्षा 9वीं और 11वीं की बदल जाएगी किताबें – सिलेबस में बडा़ बदलाव

By: arcarrierpoint

On: Sunday, November 16, 2025 5:33 PM

कक्षा 9वीं और 11वीं की बदल जाएगी किताबें
Google News
Follow Us

कक्षा 9वीं और 11वीं की बदल जाएगी किताबें- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से नौवीं और 11वीं कक्षा की सभी विषयों की किताबों में बदलाव करने जा रहा है।
इसके तहत नई किताबें बाजारों में आएंगी, जिसे स्कूलों में फॉलो किया जाएगा। परिषद द्वारा इन नवीनतम पाठ्यपुस्तकों को तैयार करने का कार्य जारी है। नए सत्र से न केवल नई किताबें लागू होंगी, बल्कि पाठ्यक्रम के कुछ कंटेंट में भी बदलाव किया जाएगा।

कुछ अपडेटेड जानकारियां जोड़ी जाएंगी। कुछ अध्याय हटाए जा सकते हैं। नई किताबों में आवश्यकतानुसार नई चीजों और विषयवस्तु को जोड़ा जाएगा। इस संशोधन का उद्देश्य पाठ्यक्रम को और अधिक समकालीन, प्रासंगिक व छात्र-हितैषी बनाना है। वर्तमान सत्र में चार कक्षाओं की किताबें बदली थीं : सत्र 2024-25 में परिषद ने कक्षा तीन और कक्षा छह की सभी विषयों की नई किताबें लागू की थीं। 2025-26 में कक्षा चार, पांच, सात व आठ की पाठ्यपुस्तकें बदली थीं। यहां से खरीदी जा सकेंगी किताबें: एनसीईआरटी ने नई किताबों तक पहुंच आसान बनाने के लिए कई सुविधाओं को बहाल किया है।

पाठ्यपुस्तकें एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ncertbooks. ncert.gov.in/login से भी खरीदी जा सकती हैं। अमेजन और फिल्पकार्ट जैसे ई-कॉमर्स साइट के एनसीईआरटी स्टोर से अभिभावक बच्चों के लिए बदली हुई किताबें खरीद सकते हैं। ऑनलाइन घर बैठे एनसीईआरटी की स्टोर से किताबें मंगवाई जा सकती हैं।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल में ही सकुर्लर जारी कर सस्ती दर पर मिलने वाली एनसीईआरटी की नकली किताबों से बचने की हिदायत दी है। बोर्ड ने स्कूलों को पत्र जारी कर अभिभावकों और बच्चों को उपयुक्त जगह से किताबें खरीदने को कहा है। बोर्ड ने कहा है नकली किताबों के कंटेंट में त्रुटियां होती हैं, जो बच्चों के भविष्य के लिए खतरा है। अभिभावक जांच-परख कर किताबें लें।

एनसीईआरटी का कहना है कि नई किताबें छात्रों के लिए अधिक समकालीन (Contemporary) प्रासंगिक (Relevant) छात्र हितैषी (Student-Friendly) बनाई जा रही हैं। इनका उद्देश्य है कि बच्चों को आधुनिक समय, तकनीक और नई जानकारी से अपडेटेड शिक्षा मिल सके।

1. कंटेंट अपडेट

कुछ पुराने या अप्रासंगिक टॉपिक्स हटाए जाएंगे और अपडेटेड जानकारी जोड़ी जाएगी।

2. चैप्टर में बदलाव

कुछ अध्याय पूरी तरह हटाए या बदले जा सकते हैं।

3. नया स्वरूप (New Format)

नई किताबें आधुनिक लेआउट, इन्फोग्राफिक्स और छात्र-हितैषी भाषा में होंगी।

4. कौशल आधारित सीखने पर फोकस

नई किताबें कौशल आधारित शिक्षा और सीखने की क्षमताओं (Skills) को बेहतर बनाने पर केंद्रित रहेंगी।

क्यों ज़रूरी था कक्षा 9 और 11 का सिलेबस बदलना?

कई चैप्टर सालों पुराने तथ्य, शोध और उदाहरणों पर आधारित थे, जो आज के समय में प्रासंगिक नहीं रह गए थे। नई टेक्नोलॉजी नई वैज्ञानिक खोजें आधुनिक समाज इन सबके कारण सिलेबस को अपडेट करना जरूरी था।

कई विषयों में अनावश्यक और लंबे-लंबे चैप्टर डाल दिए गए थे। नई किताबों में: बेकार/दोहराए जाने वाले कंटेंट को हटाया जा रहा है ज़रूरी और आसान भाषा में सामग्री दी जाएगी इससे छात्र का बोझ कम होगा।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

अपने फोन में ये सेटिंग करें ऑन- आपका मोबाइल हो जाएगा स्मार्ट

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

मेकअप की नहीं होगी जरूरत- चेहरे पर लगाए ये चिजें रात में मुंह में लौंग रखने के फायदे यहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता बड्स – 199 में शादी में फिजूल खर्च ऐसे रोके हनुमान जी को इलायची चढाने के लाभ