गर्मी की छुट्टियां मनाने जाएं यहाँ- इस माह के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह से लगभग सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. इस बार की छुट्टियों में कोई बर्फीली वादियों की सैर करेगा, तो कोई आध्यात्मिक शांति की खोज में धार्मिक स्थलों की ओर रुख करेगा. हालांकि, हाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते कश्मीर को लेकर यात्रियों में झिझक देखी जा रही है और लोग अब शिलांग (पूर्व का स्कॉटलैंड) दार्जिलिंग, शिमला, नैनीताल, गंगटोक, केरल जैसे विकल्पो को प्राथमिकता दे रहे है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि इस बार की गर्मी की छुट्टियों में पटना के लोग किस ओर रुख कर रहे हैं, टूर व ट्रैवल एजेंसियां किन गंतव्यों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग कर रही है और ट्रेनों व फ्लाइट्स की उपलब्धता की क्या है ताजा स्थिति, आइए जानते हैं
गर्मी की छुट्टियां मनाने जाएं यहाँ
पर्यटकों ने गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए अपनी पसंदीदा जगहें चुन ली है. अब ट्रैवल का दायरा सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं रहा-लोग देशभर के हिल स्टेशन, समुद्री किनारे और धार्मिक स्थलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पटना स्थित ‘टूर एंड ट्रेवल’ के संचालक एसपीवी सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड के चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है.
ओ भी 4 हजार रुपये में 5 दिन और बर्फ का मज़ा
वहीं, ‘प्रकृति दरबार’ (वाल्मीकि व्याघ्र आश्रयणी) के निदेशक साकेत कुमार ने बताया कि इस बार गर्मियों में पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में पर्यटकों को अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, कुछ परिवार अंतरराष्ट्रीय स्थलों जैसे- थाईलैंड, सिंगापुर, बाली और मलेशिया जैसे देशों में वेकेशन प्लान कर चुकी हैं. एजेंसियों का कहना है कि इस बार विदेश यात्राओं की भौग भी तेजी से बढ़ रही है
हिल स्टेशन जाने वाली काठगोदाम उपासना समेत कई ट्रेनों में नो रूम
गर्मियों की छुट्टियों में पटना से हिल स्टेशन जाने के लिए होड़ मती है. मई में हिल स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही लोगों ने पहले से ही तैयारी कर ली है. स्थिति यह है कि वर्तमान में कुछ ट्रेनों में तो नो रूम है, जिनमें टिकट भी अब नहीं मिल रहा,
इनमें ट्रेन नंबर 12327 हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13019 काठगोदाम एक्सप्रेस शामिल है. इन दोनों की ट्रेनों में 10 मई से 31 मई तक स्लीपर क्लास में नो रूम और एसी 3 में 35 से अधिक की वेटिंग चल रही है, जबकि ट्रेन नंबर 12355 अर्चना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12424 पटना गुवाहाटी डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल और ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में 31 मई तक स्लीपर व एसी में एक भी सीट खाली नहीं है.
सिक्किम, मिजोरम समेत नॉर्थ इस्ट जाने वाली ट्रेनें भी फुल
पटना जंक्शन से नॉर्थ इस्ट की तरफ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और पटना गुवाहाटी डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में भी सीटें फुल हो चुकी है, और टिकट लेने पर वेटिंग दिया जा रहा है. नॉर्थ-इस्ट की तरफ पड़ने वाले हिल स्टेशनों पर जाने के लिए गुवाहाटी तक ट्रेन से जाना पड़ता है, वहां से निजी साधन या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सेवन सिस्टर्स के नाम से मशहूर मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और नागालैंड प्रदेशों में प्राकृतिक की सुंदरता से भरपूर हिल स्टेशन के लिए लोग पटना सहित आसपास के जिलों में जाते हैं.
जम्मू और नैनीताल जाने वाली ट्रेनों में भी मारामारी
बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के अलावा पटना जंक्शन से उत्तरांचल के हिल स्टेशनों पर भी पर्यटक जाते है. हावड़ा से होकर पटना के रास्ते चलने वाली उपासना एक्सप्रेस के अलावा हाजीपुर के रास्ते काठगोदाम व नैनीताल जाने वाली ट्रेनों में भी मारामारी चल रही है. इतना ही नहीं पटना से न्यू जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में मई के कुछ दिनों में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है. हालांकि 15 मई के बाद बीच-बीच के कुछ दिनों में कंफर्म टिकट मिल रहा है.
चल रहीं कई समर स्पेशल ट्रेनें
पटना जम्मू अर्चना एक्सप्रेस हिमगिरी, हमसफर कोलकाता जम्मू तवी, राजगीर ऋषिकेश, राजगीर जम्मू तवी कटरा और समर स्पेशल आदि ट्रेनें जाती है, जबकि गुवाहाटी जाने के लिए बीकानेर गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस, कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, ओखा गुवाहाटी, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ राजधानी आदि ट्रेनें शामिल हैं.
समर में सुकून के वेकेशन
पर्यटकों के पसंदीदा डेस्टिनेशन
हिल स्टेशन
दार्जिलिंग और गंगटोक (प. बंगाल व सिक्किम): बर्फबारी और हरे-भरे नजारों के लिए.
कुल्लू-मनाली (हिमाचल): रोमांचक सफर, स्नो स्पोर्ट्स और शांत वातावरण
शिमला और मसूरी (उत्तराखंड): फैमिली और कपल्स दोनों के लिए परफेक्ट.
समुद्र तट और पार्टी डेस्टिनेशन
गोवाः युवा वर्ग के बीच खास लोकप्रिय, बीच, वाटर स्पोटर्स और नाइटलाइफ के लिए.
धार्मिक स्थल
पुरी, अयोध्या, वाराणसीः पारंपरिक और आध्यात्मिक यात्राओं के लिए.
चारधाम यात्रा (उत्तराखंड): आस्था से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ.
दक्षिण भारत के मंदिरः रामेश्वरम, मदुरै, केरल के मंदिर पर्यटन के लिए.
स्पेशल धार्मिक यात्रा पैकेज
चारधाम यात्रा (उत्तराखंड)
डेस्टिनेशनः हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ (हेली सेवा), बद्रीनाथ
सुविधा ट्रेन यात्रा, बस किराया, हेलीकॉप्टर किराया ठहराव, भोजन (शाकाहारी। गाइड
नेपाल धार्मिक यात्रा:
डेस्टिनेशनः सीतामढ़ी, जनकपुर, काठमांडू (पशुपतिनाथ), मनोकामना देवी, पोखरा, मुक्तिनाथ
सुविधा: बस यात्रा, दर्शन, ठहराव, सुबह-शाम भोजन
सबसे पॉपुलर टूर पैकेज घरेलू
डेस्टिनेशन | समयावधि | पैकेज शुल्क | शामिल सेवाएं |
मनाली-शिमला (हिमाचल) | 5–7 दिन | ₹12,000 – ₹18,000 | होटल, ब्रेकफास्ट, टैक्सी, साइट सीन |
ऋषिकेश–नैनीताल–मसूरी | 5–6 दिन | ₹10,000 – ₹15,000 | ट्रेन/बस, होटल, भोजन, गाइड |
नेपाल (काठमांडू, पोखरा) | 4–5 दिन | ₹8,000 – ₹12,000 | रोड ट्रिप, होटल, भोजन, भ्रमण |
दक्षिण भारत (केरल, ऊटी, कोडाइकनाल) | 6–8 दिन | ₹15,000 – ₹22,000 | ट्रेन/फ्लाइट, होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट |
IMPORTANT LINK
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष 2025 का एडमिट कार्ड रूटिन जारी