छठी से बारहवीं तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन 29 से

By: arcarrierpoint

On: Saturday, August 26, 2023 4:54 PM

छठी से बारहवीं तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन 29 से
Google News
Follow Us

छठी से बारहवीं तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन 29 से:–बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) ने कक्षा एक से आठ तक के मासिक और छह से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक मूल्यांकन की तिथि घोषित कर दी है। इन तिथि पर मूल्यांकन सुनिश्चत कराने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।

  • कब से कब तक परीक्षा होगा
  • छठी से आठवीं तक के छात्रों का परीक्षा रूटीन
  •  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे निरीक्षण
  • अभिभावकों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
  • राज्य के स्कूलों में मासिक मूल्यांकन की तिथि घोषित
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

कब से कब तक परीक्षा होगा -छठी से बारहवीं

आठवीं तक के विद्यार्थियों का अगस्त में 29 से 30 अगस्त तक मासिक मूल्यांकन होगा। सितंबर में 20 से 26 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। अक्टूबर में 30-31, नवंबर में 28- 29 दिसंबर में 28-29 जनवरी में 29-30 और फरवरी में 27-28 का मासिक मूल्यांकन होगा। मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी। श्री धनजी ने कहा है कि विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए उक्त निर्णय लिया गया है। वहीं, कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए साप्ताहिक मूल्यांकन विषय आधारित शिक्षक के द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक आवंटित घंटियों में से अंतिम घंटी में लिया जाएगा।

छठी से आठवीं तक के छात्रों का परीक्षा रूटीन 

29 से 30 अगस्तमासिक मूल्यांकन
20 से 26 सितंबरअर्द्धवार्षिक परीक्षा
30-31 अक्टूबरमासिक मूल्यांकन
28-29 नवंबरमासिक मूल्यांकन
28 29 दिसंबरमासिक मूल्यांकन
29-30 जनवरीमासिक मूल्यांकन
27-28 फरवरीमासिक मूल्यांकन
मार्चवार्षिक परीक्षा

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे निरीक्षण -छठी से बारहवीं

हर स्कूल में निर्धारित तिथि को मासिक मूल्यांकन हुआ या नहीं, इसका निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को करना है। अगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इसमें किसी तरह लापरवाही करेंगे तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय आधारित मासिक मूल्यांकन के लिए स्कूलों को फॉर्मेट भेजा गया है। इसमें 35 से अधिक बिंदुओं को भरा जाएगा। मासिक मूल्यांकन के आधार पर वार्षिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

अभिभावकों को भेजी जाएगी रिपोर्ट

मासिक मूल्यांकन की जानकारी अभिभावकों को दी जाएगी। मूल्यांकन होने के बाद जो रिपोर्ट तैयार होगी। इसकी जानकारी शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में अभिभावकों को दी जाएगी। इस दौरान अभिभावकों को बताया जाएगा कि बच्चे ने एक महीने में क्या सीखा। किस विषय में कमजोर है। किस विषय में अधिक मेहनत की जरूरत है। कक्षा में उनके बच्चे की प्रगति क्या है।

राज्य के स्कूलों में मासिक मूल्यांकन की तिथि घोषित

राज्य के स्कूलों में मासिक मूल्यांकन की तिथि घोषित, 20 से 26 सितंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी

छठी से बारहवीं तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन 29 से

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

कक्षा 1 से 12वीं तक के नया रूटिंगClick Here
12th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
11th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
10th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
9th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के नया रूटिंग जारी Click Here

Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2024

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment