टॉपर विधार्थी के लक्षण | इन आदतों को अपना लो सफलता कदम चुमेगी
DAILY NEWS

टॉपर विधार्थी के लक्षण | इन आदतों को अपना लो सफलता कदम चुमेगी

टॉपर विधार्थी के लक्षण | इन आदतों को अपना लो सफलता कदम चुमेगी- जैसे-जैसे एग्जामिनेशन का मौसम नजदीक आता जाता है स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कन तेज होने लगती है सभी स्टूडेंट्स परीक्षा में टॉपर बनने के सपने कभी न कभी किसी ने किसी समय जरूर देखते हैं और उसको पूरा करने के लिए एग्जाम के दिन तक भरपूर प्रयास करते हैं ऐसे में कुछ बच्चे अपने इस प्रयास में सफल हो जाते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं जो स्टूडेंट सफल हो जाते हैं वह इसलिए सफल नहीं होते कि उन्होंने टॉपर बनने का सपना देखा है

वह इसलिए सफल होते हैं क्योंकि उन्होंने कुछ रणनीतियां अपनाई होती हैं कुछ टिप्स फॉलो किए होते हैं जिनके माध्यम से वह बहुत कम समय में टॉपर बन पाते हैं उसके दूसरी तरफ जो स्टूडेंट्स सिर्फ इस बात को सिर्फ सोचते रह जाते हैं की टॉपर कैसे बने वह फिर सोचते ही रह जाते हैं और वह टॉपर नहीं बन पाते क्योंकि सोचने से अगर हर चीज पूरी होती तो हर ख्वाब देखने वाला व्यक्ति आज करोड़पति होता, इसलिए सोचिए मत जो करना है करिए और उस पोस्ट को ध्यान से और ध्यान से पढ़िए जिससे आप भी अपने एग्जाम में टॉपर बन पाए

रोज निर्धारित समय पर उठना

देखिए साहब कोई भी स्टूडेंट पैदाइशी टॉपर नहीं होता टॉपर बनने के लिए स्टूडेंट्स को अपने सभी टाइम को बिल्कुल सही तरीके से व्यवस्थित करना पड़ता है और बिल्कुल डिसिप्लिन के साथ उस टाइमिंग पर अपने हर काम को करना पड़ता है इसलिए अगर आप भी एक ऐसे स्टूडेंट है जो भविष्य में टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको सुबह कब उठना है अच्छी तरह से पता होना चाहिए जरूरी नहीं है कि आप इस जबरदस्ती 4:00 बजे उठे, अगर आप किसी प्रकार भी करके 4:00 बजे नहीं उठ पाते तो कोई बात नहीं लेकिन कम से कम 6:00 तक आप को बिस्तर जरूर छोड़ देनी चाहिए और ऐसा आपको रोज करना चाहिए तभी जाकर आपको सुबह उठने की आदत लगेगी और आप रोज सुबह एक निर्धारित समय पर उठ पाएंगे

सुबह उठने के फायदे

  • सुबह के समय दिमाग सही से काम करता है।
  • सुबह के समय सबसे अच्छा वातावरण रहता है।
  • सुबह मे बिल्कुल शांत वातावरण रहता है।
  • सुबह मे ध्यान बहुत जल्दी केंद्रित होता है।
  • सुबह उठने पर आपके सभी काम बहुत जल्दी हो जाते है।

उठने के बाद कुछ समय Morning Walk

अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है किस सिर्फ आप सुबह उठ गए तो आप सबसे बड़े तीस मार खां हो गए, एक टॉपर स्टूडेंट बनने के लिए ज़रूरी है कि हर सुबह को सबसे बेहतरीन बनाया जाए

अपने प्रत्येक सुबह को बेहतरीन बनाने के लिए आप मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं मॉर्निंग वॉक करने के अपने बहुत सारे फायदे होते हैं अगर आप मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है और आप स्वच्छ वातावरण के संपर्क में आते हैं मॉर्निंग वॉक पाचन के लिए भी बहुत जरूरी होता है इसलिए मॉर्निंग वॉक पर हर सुबह जरूर जाएं ऐसा करने से आप अपने प्रत्येक सुबह को सबसे अच्छा बना पाएंगे

मॉर्निंग वॉक के फायदे

  • शरीर से आलस दूर होता हैं
  • डायबिटीज को नियंत्रित रखने में
  • हड्डियां मजबूत रहती हैं
  • तनाव कम होता हैं
  • मॉर्निंग वॉक से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं।

पूरे दिन भर के 5 सबसे महत्वपूर्ण काम को नोट करें और उन्हें सबसे पहले करें

हम दिन भर में अपना बहुत सारा समय फालतू काम को करने में गवा देते हैं जैसे – मोबाइल चलाने में , सोने में, खेलने में, इत्यादि, और सारे बहुत सारे आवश्यक काम नहीं हो पाते इसलिए अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आप समय प्रबंधन करना जरूर सीखें ऐसा करने से आप अपने सभी आवश्यक काम को बिल्कुल निर्धारित समय पर कर पाएंगे और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे प्रत्येक सुबह चाय पीने के तुरंत बाद आप कॉपी में पांच सबसे महत्वपूर्ण काम को नोट करें और उन्हें प्राथमिकता दें अर्थात उन पांच काम को सबसे पहले करने का प्रयत्न करें और उसके बाद समय बचता है तो आप अपने अन्य काम को कर सकते हैं या फिर कुछ देर इंजॉय कर सकते हैं इस तरह से आपका दिन भी अच्छा जाएगा और आपके सभी आवश्यक काम पूरे भी हो जाएंगे

समय का सही इस्तेमाल करें, समय बर्बाद ना करें

देखिए स्टूडेंट लाइफ सबसे बेस्ट मानी जाती है और इस लाइफ में अगर आप समय व्यर्थ करते हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं है क्योंकि आप अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं इसलिए एक सही टाइम टेबल बनाएं और बिल्कुल ऐसा टाइम टेबल बनाएं जो आप फॉलो कर पाए और उस टाइम टेबल को फॉलो करके अपना एक-एक समय का सही इस्तेमाल करें क्योंकि समय बर्बाद करने से नहीं आपको कोई डिग्री मिलेगी और ना ही आपको कोई अच्छी खासी जॉब मिलेगी इसलिए जिस चीज से कुछ भी नहीं मिलने वाला उस चीज को अपनी जिंदगी से निकाल दीजिए और समय बर्बाद करना बंद कर दीजिए

समय बर्बाद करना कैसे बंद करें ?

बहुत ही साधारण सा और एकमात्र इसका उत्तर है कि आप अपने पूरे दिन की एक साधारण सा टाइम टेबल बना लीजिए और उस टाइम टेबल को जान लगाकर फॉलो करिए अगर आप पूरे मन से उस टाइम टेबल को फॉलो करेंगे तो आपका एक भी समय बर्बाद नहीं होगा और आप अपने जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे

रोज सुबह 2 घंटे पढ़ाई के लिए निकालना

देखिए अक्सर हमारे पूर्वज कहां करते थे किस सुबह पढ़ना अवश्य चाहिए क्योंकि सुबह सरस्वती माता घूमती हैं और वह जब आपको पढ़ते देखती हैं तो अपना आशीर्वाद आप पर बनाती हैं बहराल मैं नहीं जानता कि इस बात में कितनी सच्चाई है लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सुबह पढ़ना सबसे अच्छा माना गया है क्योंकि सुबह का वातावरण अत्यंत शुद्ध अत्यंत शांत और ऊर्जा से भरपूर होता है इस समय पढ़ने से आपका दिमाग किसी भी चीज को बहुत तेजी से पकड़ता है और अपने अन्दर फिट करता है इसलिए प्रयास करें कि सुबह 2 घंटे से जरूर पढ़ें और ऐसे सब्जेक्ट सुबह में आपको पढ़ने चाहिए जो आपको कठिन लगते हैं या जो मन लगाकर पढ़ने वाले सब्जेक्ट है जैसे- विज्ञान

रोज सुबह एक नई चीज जरूर सीखें

इस दुनिया में सीखने के लिए इतनी सारी चीज है की पूरी उम्र अगर आप सीखने के ऊपर ही लगाते हैं तो भी बहुत सारी चीजें और मेरा मतलब बहुत सारी चीजें अधूरी रह जाएंगी अगर आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं या अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि रोज सुबह कम से कम एक नई चीजें जरूर सीखें और ऐसा आप रोज नहीं कर पा रहे इसका भी उपाय हैं आप इस आदत को किसी ऐसे आदत के साथ जोड़िए जो रोज सुबह आप करते हैं।

जैसे हमारे देश में बहुत सारे लोग सुबह उठकर चाय पीते हैं तो क्यों ना इस चाय वाली आदत के साथ हम रोज सुबह एक नई चीज को सीखने वाली आदत जोड़ दें ऐसा करने से रोज सुबह चाय पीने के पश्चात आप एक नई चीज सीखेंगे और सीखना भी उसी क्षेत्र में है जिस क्षेत्र में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं या जिस क्षेत्र में काम करना आपको अच्छा लगता है अब इसे उदाहरण से समझ लेते हैं

देखिए साहब मेरा मन आप सभी के लिए ऐसे ही अच्छे-अच्छे पोस्ट लिखने में लगता है या फिर आप सभी के लिए अच्छे-अच्छे वीडियो बनाने में लगता है तो मैं रोज आप सभी के लिए नए-नए टॉपिक को खोजता हूं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करता हूं और आपके लिए पोस्ट लिखता हूं या उस टॉपिक पर वीडियो बनाता हूं ठीक ऐसे ही आपका जो भी फेवरेट फील्ड है उसमें आप रोज सुबह कुछ ना कुछ नई चीजें सीखिए अब इन चीजों को आप किसी उस क्षेत्र में सफल व्यक्ति से सीख सकते हैं या ऑनलाइन वीडियो देखकर सीख सकते हैं

हमेशा अपने को एक्टिव रखें

टॉपर स्टूडेंट बनने के लिए या फिर अपनी जिंदगी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने आप को बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त रखें क्योंकि तभी आप अपने किसी भी काम को जल्दी कर पाएंगे और बिना किसी रूकावट के या बिना किसी आलस के कर पाएंगे हमेशा एक्टिव रहने के लिए आप रोज कुछ समय मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं या फिर Exercise कर सकते हैं

अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहे

देखिए साहब जिंदगी जीने के लिए मिली है काटने के लिए नहीं इसलिए हमेशा खुश रहने का प्रयत्न करें क्योंकि दुनिया भी उनके साथ बोलना पसंद करती है उनके साथ रहना पसंद करती है जो खु व्यक्ति होते हैं मेरा यह मानना है कि जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में खूष नहीं रहता उसकी जिंदगी नर्क के समान होती है अब आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप अपनी जिंदगी का बेहतर बनाना चाहते है या नक बनाना चाहते जिस प्रकार एक व्यक्ति अपने घर को बनाते समय उसमें तरह तरह के काम करवाता है

उस में तरह-तरह की डिजाइन उतारता है ताकि उसका घर बिल्कुल स्वर्ग सा दिया और उसका घर सबसे अलग दियो ठीक इसी प्रकार अगर आप अपनी जिंदगी में रहना चाहते है तो आशाको तरह- तरह के गुण अपने अंदर डालने होंगे और अच्छे व्यक्ति के संपर्क में रहना पड़ेगा उन अच्छ व्यक्त के सबसे अच्छे गुण अपने अंदर समाहित करना पड़ेगा और तब जाकर आप अपनी जिंदगी में युवा रहना शुरू कर सकते है

अच्छे दोस्तों के संपर्क में रहें

अक्सर आपने देखा होगा कि जो भी बच्चे पढ़ने में तेज होते है या फिर जो आपके क्लास के टॉपर स्टूडेंट है यह उन्हीं बच्चों से दोस्ती थाने में जो पढ़ने में तेल के जिनके अपर कुछ अच्छे गुण हो क्योंकि उनका ऐसा मानना होता है कि ऐसे दोस्त बनाने से उन्हें बहुत सारी चीज सीखने को मिलेगी और उनका समय की चीज की करने में व्यर्थ नहीं होगा इसलिए अगर आप भी टॉपर बनना चाहते हैं तो आप भी अच्छे अच्छे दोस्तों के संपर्क में रहे जो आप पढ़ने में तेज है

अच्छे शिक्षकों से अपना संपर्क बनाए

एक अच्छा शिक्षक न केवल छात्र को पढ़ाता है बल्कि उसके साथ साथ अच्छी तरह से जीवन में आगे बढ़ना भी सिखाता है इसलिए एक अच्छे शिक्षक की संपर्क बनाने से आपको जीवन जीने का तरीका जीवन में जागे बढ़ने का तरीका बड़े आसानी से पता चल जाता है और आगे चलकर यही चीज आपके लिए (सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है इसलिए अच्छे शिक्षक के संपर्क में जरूर रहे उनसे बहुत सारी चीजें क्योंकि आपने देखा होगा कि जितने भी टॉपर छात्र सोते है सभी शिक्षक से अत्यंत प्रेम करते है या फिर प्रत्येक शिक्षक से जाता को काफी ज्यादा सहायता करते हैं

सबसे पहले अपने सिलेबस को अच्छे तरीके से पढ़ें

एजाम रूपी पुद्ध का जो सबसे बड़ा गात होता है यह वा एग्जाम का सिलबा होता है ऐसा माना जाता है कि अगर आपने अपने पूरे को अच्छे तरीके से पढ़ रखा है तो आपके अच्छे नंबर आने ही आने से क्योंकि जो भी पेपर डिजाइन होता है वह सिलेबस के अनुसार ही डिजाइन होता है और उन में आने वाले प्रश्न के अंदर से ही आते है अतः आप में से कितने भी स्टूडेंट टॉपर बनना चाहते है यह अपने गिलब्रश को बिकृत ध्यान में और बिल्कुल और बिल्कुल ध्यान से पढ़े दस हमेशा यही करते हैं और इसीलिए हमेशा पर बने रहते हैं

सिलेबस पिछले साल का पेपर + अच्छा नोट्स पढ़ाई के लिए हमेशा अपने पास रखें

किसी भी स्टूडेंट को टॉपर बनाने के लिए यह 3 चीजे आवश्यक होती है जो कि इस प्रकार है तिब पिछले साल का पेपर अच्छा अगर आपके पास भी तीन चीजे वर्तमान में उपस्थित तीन मानिए साहब आप भी इन तीन चीजों का सही इस्तेमाल करके इन तीन चीजों के माध्यम से अच्छी पढाई करके अपने एग्जाम में दार बन सकते है तो दरो किस बात की अगर आप भी चाहते है कि आप अपने एन्जाम में करें तो फटाफट इन तीनों को अपने पाग एकत्रित करिए और पढ़ना शुरू कर दीजिए

आसान चैप्टर्स से पढ़ना प्रारंभ करें

अगर आप सब समय तक पढ़ाई करना चाहते है जैसे एक टॉपर स्टूडेंट पढ़ते है तो आपको शुरू में आसान सब्जेक्ट का चुनाव करना होगा और उस आसान शब्जेक्ट में आसान टॉपिक का चुनाव करना होगा कैसे हो आपका मन यह कहता है कि आपको यह टॉपिक समझ में नहीं आता आप तुरत की किताब बंद कर देते है इसलिए प्रयाग कर कि प्रारंभ में आपन राजवट पढे ताकि आपके मन को बर्ग की मुझे सब समझ आ रहा है और अगर एक बार मन को ऐसा लगने लगा आप जो पढ़ रहे है यह आपको अच्छे से समझ आ रहा है तो आपका मन पढ़ाई में मन लगनेगा और आप इस तरह सबै राम तक पढ़ाई कर सकते है

रोज अपने पढ़ने की क्षमता जरूर बढ़ाए

पढ़ाई में मन लग जाने के पश्चात अब जरूरत है की पढ़ने की क्षमता जाए क्योंकि जरूरी नहीं है कि जुलाई से आप एक एक दो दो घंटे पढ़ते आ रहे है तो एग्जाम के समय भी आप उतना ही जी नहीं साहब आपको अपने पढ़ने की क्षमता बढ़ानी होगी और इसे बढ़ाने के लिए कोई काजू बदाम या कोई चूरन नहीं आता तो आपको अपनी प्रैक्टिस से बढ़ानी होगी कैसे जब भी आप रोज पढ़ें तो पढ़ने के तदिन अपनी पढ़ाई में मिनट या 5 मिनट अधिक जाड़े मान लेते है कि आज आप घंटे पढ़ते हैं जब भी आप पढ़ने बैठे तो घंटे 5 मिनट पर है फिर परसों मिनट पढ़ें ऐसा करते-करते मात्र पांच मिनट बढ़ाते बढाते आपके पढने की क्षमता काफी पट जाएगी और आप अच्छी कर पाएंगे।

पिछले साल के पेपर पर विशेष ध्यान दें

अगर आपकी एजाम से पहले एजाम के पेपर के बारे में सटीक तरीके से जानना है की आपके लिए सबसे बेस्ट है कि आप पिछले 25 साल के पेपर को देखे उस को गोल्कर पिछले 25 साल के पेपर को देखने और सत्य करने से आपको एग्जाम में पेपर कैसे देना है पर कैसे लिखना है क्या पता चल जाएगा और साथ ही साथ पेपर कैसा आता है यह भी पता चल जाएगा जिसके आधार पर आप घर बैठे बिल्कुल अच्छी तैयारी कर सकते हैं

कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे

असार हम शुरू से उन्हीं पर ध्यान देते है जो हमारे फेवरेट सब्जेक्ट होते हैं लेकिन एक टॉपर स्टूडेंट दिया बिल्कुल भी नहीं करता क्योंकि जहाँ पता है टॉपर बनने के लिए सभी सेक्ट में बेहतर करना पड़ता है इसलिए वह भी सजेक्ट को समान रूप से तैयार करना आपको भी यह रणनीति अपनानी चाहिए अगर आप एकको ज्यादा तैयार करेंगे और एक को कम तैयार करेंगे एक एक्ट में आपके अच्छे नंबर और एक सब्जेक्ट में आपके बिल्कुल खराब नबर आ जाएंग किससे आपका परसेटजवान इसलिए जब भी पड़े तो एक बनाकर पढ़े

स्कूल कॉलेजों में भी अपना समय अच्छे विद्यार्थियों के साथ व्यतीत करें और उनसे कुछ सीखें

एक टॉपर स्टूडेंट्स का स्कूल से कर कालिंग तक सभी बच्चों से दोस्ती होती है अतः अगर आप भी टॉपर बनना चाहते है तो आपको भी अच्छे बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत करना चाहिए उनके साथ अच्छे-अच्छे सब्जेक्ट पर डिस्कशन करना चाहिए ऐसा करने पर खेत खेल में ही आपके कई टॉपिक हो जाते हैं और किसी भी टॉपिक को तैयार करने का सही तरीका आपको पता चल जाता है इसलिए स्कूल में या कोचिंग ब्लाग से में अपना समय में अच्छे बच्चों या कि फिर तेज बच्चों के साथ व्यतीत करे

प्रत्येक सप्ताह रिवीजन जरूर करें

पद्धते तो सभी विद्यार्थी है लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थियों के अच्छे नंबर आ जाते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं ऐसा क्यों होता है क्योंकि जो विद्यार्थी होते हैं या कि फिर जिन विद्यार्थियों के अच्छे नंबर आते हैं वह कुछ अलग तरीकों से पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि पढ़ाई के साथ साथ आएको रिवीजन भी करना चाहिए अगर आप रिवीजन नहीं करते हैं तो गारंटी के की आप पढ़ी गई चीजे से दिन में भूल जाएंगे इसलिए प्रत्येक पढे गए टर्स की सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात पानिवार या रविवार को पूरा रिवीजन जरूर करें

एग्जाम में जाने से पहले 5 मॉडल पेपर जरूर सॉल्व करें

देखिए साहब पिछले साल के टॉपर स्टूडेंट का इंटरव्यू दान के प्रधान या कुछ आर्टिकल्स पढ़न क पक्षात एक में पूरी दाणा के सकता कि अगर आप पर बनना चाहते है तो पढ़ने के साथ- साथ परीक्षा देने से पहले मॉडल पेपर जरूर सॉल्व करके जाए क्योंकि ऐसा करने से आपके एग्जाम में गलतियां करने की संभावना काफी हद तक कम और अगर आप परीक्षा में कॉपी को अच्छी हीलिय देते है तो आपको नंबर मिलना ही मिलना है इसलिए साल के प्रश्न पत्र सत्य जरूर करें

अपनी लिखावट अच्छी रखें और साफ रखें

देखिए आपने 2 रात को पढ़ाई चाहे जी जान लगाकर क्यों न की हो लेकिन अगर आप परीक्षा की का में तरह से प्रदर्शित नहीं करते आपका नंबर नहीं मिलने वाला लिए अच्छी तरह से महनत करने के पश्चात इस बात पर भी ध्यान दीजिए कि आपकी लिखावट अत्यंत सुंदर हो क्योंकि लिखावट अच्छा होने पर ही एग्जामिनर आपके कॉपी पर अधिक समय व्यतीत करते है और आपका अच्छा नंबर देने के लिए मजबूर हो जाते है कई कर आपने देखा होगा कि बहुत सारे कम पढ़ते है लेकिन नंबर उनके ज्यादा आते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एग्जाम में कार्यों को लिखने का सही तरीका उनको पता है या कि फिर उनकी लिखावट अत्यंत सुंदर है।

एग्जाम में तेज लिखने की आदत बनाएँ

अधिकतर बच्चों का नाम इसीलिए खराब हो जाता है और उनकी मेहनत बर्बाद हो जाती है क्योंकि उनकी लिखावट नहीं होती इसलिए अगर आप भविष्य में टॉपर बनना चाहत है या टॉपर बनने का अपना देश रहे है तो सिर्फ देखने से काम नही चलेगा ना देखने के साथ-साथ सपना पूरा करते की जिम्मेदारी भी आपकी ही है अगर आप चाहते हैं कि आपके लिखावट तेज हो अर्थात आप अपनी कापी में बिल्कुल कर्मों के साथ उत्तर लिखता आपको प्रतिदिन का भी टॉपिक आप पढ़ रह है उसका किरक्टिस करना चाहिए करने से न त आपकी लिखावट अच्छी होगी आपको दिखाद कभी होने लगेगी अर्थात कम समय में आप अधिक से अधिक पेज लिख सकते हैं

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2024- 75% से कम उपस्थिति वालें नहीं दे पायेंगे परीक्षा Click here

BSEB UPDATE

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *