पुराना 4 वर्षीय बीएड बंद होगा- नया बीएड का पुरी जानकारी -:-सत्र 2025-26 से पुराना चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम बंद हो जाएगा और संस्थानों में नया कार्यक्रम (आईटीईपी) ही चलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के द्वारा चार वर्षीय बीएड एकीकृत (इंटीग्रेटेड) बीए-बीएड व बीएससी- बीएड कार्यक्रम के 2014 रेगुलेशन में संशोधन किया गया है। नया संशोधित 2024 रेगुलेशन तैयार कर लिया गया है। उक्त कार्यक्रम को सत्र 2025-26 से देश के सभी चार वर्षीय बीएड कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों-संस्थानों में लागू कर दिया जाएगा। एनसीटीई ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले संशोधित रेगुलेशन के अनुसार नए एकीकृत बीएड कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएंगे
जो संस्थान पहले से चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड और बीए बीएड कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, उनकी मान्यता अभी जारी रहेगी। फिलहाल 2025 से पहले तक उन्हें इस शर्त के अधीन छात्रों का नामांकन लेने की अनुमति दी जाएगी कि वे शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले संशोधित रेगुलेशन के अनुसार नए एकीकृत बीएड कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएंगे। पूर्व से चल रहा यानी पुराना चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम 2025-26 सत्र से पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा। पुराने चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम संचालित करने वाले किसी भी संस्थान (बीएड कॉलेज या संस्थान) को 2025-26 सत्र से नये दाखिले की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नए चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम आईटीईपी में क्या होगा बदलाव
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एनसीटीई ने इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) यानी नए चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम को लॉन्च किया है। फिलहाल इसे कुछ आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाया जा रहा है। 26 अक्टूबर 2021 को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। इस कोर्स को स्कूलों में नए कॅरिकुलम को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसके अंतर्गत शिक्षक जो आगे इस कोर्स को करके स्कूलों में पढ़ाने जाएंगे }
संस्थानों में नया कार्यक्रम ही चलेगा
उन्हें फाउंडेशन, प्रीपरेटरी, मिडल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के अंतर्गत पढ़ाने की पूरी ही जानकारी रहेगी। शिक्षकों को उसके अनुसार ही पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बारहवीं के बाद जो भी शिक्षण में जाना चाहते हैं, वैसे छात्रों के लिए इसे विशेषकर तैयार किया गया है। इस कोर्स को करने पर उनका स्नातक के साथ ही बीएड कोर्स हो जाएगा और एक वर्ष की बचत भी होगी। 2030 के बाद यही कोसं सभी बीएड कोर्स चलाने वाले संस्थानों में भी चलेंगे, क्योंकि 2030 के बाद वही शिक्षक बहाल न होंगे जिन्होंने आईटीईपी (नया चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स) किया हुआ होगा। दो वर्षीय बीएड कोर्स भी चलेंगे लेकिन उनका उपयोग स्कूल शिक्षक बनने के लिए नहीं रह जाएगा। आगे की उच्च शिक्षा में उसका प्रयोग हो सकेगा।
एक्सपर्ट से समझें आगे किस प्रकार के बीएड कोर्स चलेंगे
स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अब कौन सा बीएड कार्यक्रम आगे मान्य होगा?
स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 2030 से सिर्फ नया अपडेटेड चार वर्षीय एकीकृत (इंटीग्रेटेड) बीएड कार्यक्रम जैसे बीए-बीएड व बीएससी बीएड या बीकॉम-बीएड ही मान्य होगा। पूर्व से चल रहे चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम 2025-26 सत्र से पूरे देश में मान्य नहीं रहेंगे।
नये 4 वर्षीय बीएड कार्यक्रम आईटीईपी में क्या बदलाव किये गये है?
-नए 4 वर्षीय बीएड कार्यक्रम में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए स्कूली कॅरिकुलम के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया गया|
यह कब से लागू किया जाना है?
एनसीटीई के नयी अधिसूचना के अनुसार इसे शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी चार वर्षीय बीएड कोर्स चलाने वाले संस्थानों को लागू करना होगा। इस सत्र से अन्य कॉलेज भी जो चार वर्षीय बीएड कोर्स चलाना चाहते हैं, उन्हें भी इसी अपडेटेड कार्यक्रम की मान्यता है। लेनी होगी।
तो क्या दो वर्षीय कोर्स ब बीएड र्व बंद हो जायेंगे ?
नहीं अभी दो वर्षीय
बीएड कोर्स को बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं है। दो वर्षीय बीएड कोर्स भी चलेंगे लेकिन स्कूली शिक्षक बनने के लिए चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम करना ही अनिवार्य होगा। ऐसा नई शिक्षा नीति में स्पष्ट प्रावधान किया गया है। दो वर्षीय बीएड कोर्स सिर्फ आगे उच्च शिक्षा (एकेडमिक जरूरत) जैसे एमए इन एजुकेशन और एमएड, फिर पीएचडी आदि करने में काम आएंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक – पुराना 4 वर्षीय बीएड बंद होगा
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
- जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा
- मैट्रिक इंटर 75% से कम उपस्थिति वालो को एडमिट कार्ड नही मिलेगा
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024- एडमिट कार्ड में गडबडी का होगा सुधार
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर लिस्ट जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 9 से 12वीं तक के मासिक परीक्षा का रिजल्ट करेगा जारी
- इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के लिए अब 13 जनवरी तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा एप से होगी सेंटर पर चेकिंग
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 – आधा घंटा पहले हो जाएगा प्रवेश बंद
- मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थीयों का डमि OMR Sheet जारी
- dmit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
- Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
- Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
- BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024
- लाखों छात्रों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का लाभ – लिस्ट जारी
- Bihar board NSP Scholarship List 2024
- Bihar Post Matric Scholarship 2023-24
- 22 लाख विधार्थीयों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा – लिस्ट जारी
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का पैसा सबके खाते में आया- यहाँ से करें चेक