बिजनेस को अच्छे से चलाने का आईडिया:–सरल और आसान शब्दो मे कहा जाए तो बिज़नेसमेंन एक सेल्फ एम्प्लॉयड होता है। इसका मतलब ये होता है कि बिजनेस स्वयं का या निजी काम करने वाला व्यक्ति होता है। बिज़नेसमेंन किसी तरह की नौकरी नहीं करता है।
बिज़नेसमैन किसे कहते हैं? –
बिज़नेसमेन अपने उद्योग कंपनी या किसी तरह के सर्विस की बिक्रीदर या उसको आगे बढाने के लिए उचित प्लान बनाकर तय समय सीमा में आने वाले कठिनाइयों को हल करके अपने लक्ष्य को हासिल करता है और अपने काम को अंजाम देता है। बिजनेसमैन एक सफल लीडर होता है। जो अपने बिजनेस का दिशा निर्धारित करता है और दिशा निर्देश देता है। अपने उद्योग या सर्विस के अन्दर आने वाले विभिन्न क्षेत्रों को नियंत्रित करने का प्लान एक बिजनेसमैन ही तैयार करता है। बिजनेसमेन किसी भी क्षेत्र का हो सकता है। इसके लिए कोई निश्चित तय सीमा या क्षेत्र नहीं है।
सफल बिज़नेसमैन कैसे बनें
इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से जरूर पढ़ें और इन बिंदुओं पर गौर जरूर करें। यकीनन आपको इन बिन्दुओ से काफी हद तक मदद हो जाएगा ये जानने में की ek safal businessman kaise bane.
- 1.बिजनेस के लिए माइंडसेट बनाएँ
- 2.सफल लीडरों कि जीवनियाँ पढ़ें
- 3.हमेशा सकारात्मक सोच रखें
- 4.अपने फिल्ड कि पूरी जानकारी रखें
- 5.धैर्य, लगन और निरंतर बने रहें
- 6.हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करें
- 7.मार्केट निरिक्षण करना सीखें
- 8.गोल सेटिंग करके काम करें
- 9.हर रोज कुछ नया सीखे
- 10.अपना डेली शेड्यूल बनाएँ
- 11.वक्त का पाबंद रहें
- 12.एक चीज पर निरन्तर फोकस रहें
- 13.स्वास्थ्य पर उचित ध्यान दें
- 14.संतुलित आहार ले
- 15.हार और जित के लिए तैयार रहें
- 16.फिनांस मेनेजमेंट को समझें
- 17.टीम बिल्डिंग के गुण का विकास करें
- 18.सेल्फ हेल्प स्किल अपनाये
- 19.एक्सपर्ट्स से सलाह लें
- 20.व्यक्तित्व विकास करें
इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब-
1. बिजनेस आईडिया का अर्थ क्या है?
बिजनेस आईडिया का अर्थ होता है व्यवसाय विचार या संकल्पना । जिसका अर्थ धन अर्जित करने के लिए उपभोग किये जाने वाले किसी वस्तु उत्पादन या सेवा देने के ऊपर ध्यान केंद्रित होता है । व्यवसाय विचार या संकल्पना ही किसी सफल बिजनेस की शुरुआत का पहला कदम और नींव होता है। इसे ही बिजनेस आइडिया कहा गया है।
2. बिजनेसमैन के गुण
एक सफल बिजनेसमैन में मुख्य रूप ये गुण होने चाहिए
- 1 खुद पर आत्मविश्वास होना चाहिए
- 2 सकारात्मक सोच रखने वाला होना चाहिए
- 3 आशावादी होना चाहिए
- 4 लोक व्यवहार का गुण होना चाहिए
- 5 रिस्क लेने में निडर होना चाहिए
- 6 बिजनेस प्लान बनाने की कला में श्रेष्ठ हों
- 7 लक्ष्य को हासिल करने की ज्वलनशील इच्छा
- 8 अपने फील्ड का एक्सपर्ट होना चाहिए
- 9 एक लीडर या नेता वाला गुण अनिवार्य हो सकता है।
3. बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी पढाई करनी पड़ती है।
बिजनेस करने के लिए या फिर बिजनेमैन बनने के लिए आपको मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना होता है। इसके लिए BBA या MBA का कोर्स कर सकते है। जिसके उपरांत आप बिजनेस को भली भांति समझने में सक्षम हो जाएंगे।
सफलता के गुण
एक इंसान को सफल होने के उसके अंदर कई तरह के गुण होने चाहिए मगर मुख्य तौर पर निम्न गुण की अति आवश्यकता है। जो इस तरह से है।
- 1 धैर्य- सफलता के लिए धैर्य रखना जरूरी है।
- 2 लग्न- काम मे उसी लग्न से जुटे रहना जिस तरह से शुरुआत हुआ था। 3 निरंतर मेहनत- निरंतरता है आवश्यक गुण । चुने हुए फील्ड में निरंतर बने रहना
- 4 आशावादी- सफल होने के लिए आशावादी होना जरूरी है। छोटे मोटे मुसीबतो से अपना हौसला नही डगमगाना चाहिए।
- 5 दृढ़संकल्प- सफलता की सबसे पहली कुंजी है दृढ़संकल्प। किसी चीज को पाने के लिए दृढ़संकल्प होना जरूरी है।
बिजनेमैन बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ( course for businessman)-बिजनेस को चलाने का आईडिया
बिजनेस बनने के लिए आप BBA या MBA की डिग्री ले सकते हैं। जो महज 3 से 4 साल का कोर्स होता है। इसमें आपको अलग अलग क्षेत्र के लिए पाठ्यक्रम चुनना होगा। जैसे कि फाइनेंस डिपार्टमेंट, होटल मैनेजमेंट आदि। आप इसकी जानकारी के लिए अन्य सोर्स से जानकरी प्राप्त कर सकते है।
साथ ही साथ ही आप एमएसएमई (msme) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पोर्टल जो कि केंद्र सरकार के द्वारा गठित किया गया सहकारी संस्था है। जिसमे छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों के मालिको को खास बिजनेस ट्रेनिंग दिया जाता है। आप इसकी जानकारी के लिए msme पोर्टल पर जाकर जानकरी देख सकते है।
नेटवर्क मार्केटिंग है सफल बिजनेसमैन बनने का अच्छा प्लेटफॉर्म-बिजनेस को चलाने का आईडिया
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस काफी जोरो सोरों से बढ़ता जा रहा है। इसे करने के लिए न ही आपको किसी डिग्री डिप्लोमा चाहिए न ही खास टैलेंट । यह एक ऐसा फील्ड है जिसमे एक सामान्य बौद्धिक स्तर का इंसान भी एक सफल बिजनेसमैन बनकर तैयार हो जाता है। मगर जरूरत है तो आपको लग्न धैर्य और निरंतरता की। इसमें खास बात यह होता है कि आप अपने बिजनेस में अकेले नही बल्कि आपके लिए आपकी पूरी टीम काम करती है। आपके पास काम करने के लिए 24 घण्टे नही बल्कि हजारों लाखों घंटे होते है। सफलता, धन दौलत, शौहरत और मान सम्मान आपको इस फील्ड में मिलेंगे ही मिलेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग जो जानने और पैसे कमाने के लिए इसे जरूर समझें। सफल व्यक्ति बनने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
Important link–बिजनेस को चलाने का आईडिया
आज सोने की कीमत | Click Here |
You tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |