बिहार के सरकारी स्कूल में सबको इसी महिने मिल जाएगी किताब | लिस्ट जारी- जल्दी देखें:-शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि इस महीने के अंत तक राज्य के सभी सरकारी स्कूली बच्चों को किताबें मिल जाएंगी। मंगलवार को विधानसभा में अमरेन्द्र प्रताप सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने माना कि राज्य के सभी बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल सकी हैं।
सभी स्कूली बच्चों को इस माह मिल जाएंगी किताबें
प्रश्नकर्ता ने सरकार से पूछा कि क्या 26 लाख स्कूली बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि यह सही है कि सभी बच्चों को किताबें नहीं मिली हैं, लेकिन विभाग की कोशिश है कि 31 जुलाई तक तक सभी बच्चों को किताब मिल जाए।
पूरक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि
बच्चों को किताब की व्यवस्था की और सख्त निगरानी की जाएगी। जयप्रकाश यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के 76 हजार से अधिक स्कूलों में चहारदीवारी की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद कोई भी स्कूल बिना चहारदीवारी के नहीं रहेगा।
विधानसभा में अमरेन्द्र प्रताप सिंह के सवाल पर शिक्षा मंत्री का जवाब
अमरेन्द्र प्रताप सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनवरत जारी है। अभी 24 हजार गाड़ियों का पंजीकरण लंबित है। नियमानुसार सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ससमय हो सके, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्कूलों की दीवारों पर लिखा जाएगा हेल्पलाइन नंबर
बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी हो, इसके लिए अब स्कूलों की दीवारों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर लिखा जाएगा। इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दीवारों पर लिखी जाएगी।
चाइल्ड हेल्पलाइन से मिलने वाली सुविधाओं की भी दी जाएगी जानकारी
स्कूलों की दीवारों पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी रहेगी। ताकि अभिभावकों के साथ बच्चों को भी योजना के बारे में जानकारी मिल सके। इसे लेकर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों को निर्देश दिया है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने पिछले दिनों कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दानापुर में उन्होंने यह निर्देश दिया है।
स्कूल की चहारदीवारी को ऊंचा करने का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष अमरदीप ने कस्तूरबा विद्यालय की पीछे की बाउंड्री ऊंचा करने का निर्देश दिया। जिससे बच्चियां सुरक्षित रहें। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय दानापुर के निरीक्षण के दौरान रसोई घर और शौचालय में गंदगी मिला। साथ ही दोनों जर्जर अवस्था में थी।
इसे लेकर आयोग की तरफ से उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया। सृजनी विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान, गोला रोड के निरीक्षण के क्रम में कमरों में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था एवं दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल एडुकेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
Important Link-
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |
Official website | CLICK HERE |
बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल में ही कराया जाएगा सरकारी नौकरी की तैयारी
BSEB Update
- बिहार के सरकारी स्कूल में इस दिन से बनेगा ऑनलाइन हाजरी- पुरी प्रक्रिया समझे
- बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- 18-28 वर्ष के युवाओं को सरकार दे रही ₹4 हजार से ₹6 हजार की महिना
- कक्षा 01 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री बुक पेन कॉपी – जल्दी देखें
- बिहार के सरकारी स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव- जल्दी देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा शुरू | स्कूल के टाइम में हुआ बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का ऑनर हाजरी बनाने के लिए | स्कूल में आया टैबलेट
- बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन शुरू | एडमिशन फी और ये ये डॉक्यूमेंटस लेकर जाएं
- बिहार बोर्ड इंटर नामांकन प्रथम मेरिट लिस्ट 2025 – इस दिन होगा जारी