बिहार पुलिस – सिपाही बहाली परीक्षा का फिर से डेट जारी – पढीए पुरी खबर:-सिपाही बहाली का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने पेपर लीक होने से रद्द की गई परीक्षा की तारीख तय कर दी है। परीक्षा 7 अगस्त से शुरू होगी। इसके बाद 11, 18, 21, 25, 28 और 31 अगस्त को होगी। रोज परीक्षा एक-एक पाली में ही होगी।
तैयारीः सिपाही बहाली परीक्षा सात अगस्त से
सिपाही के 21 हजार 391 पदों के लिए बहाली होनी है। पर्षद ने अगस्त में उपरोक्त तारीखों पर केन्द्र उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इस पत्र के मुताबिक अगस्त में सात अलग-अलग दिन परीक्षा ली जाएगी। साथ ही लिखित परीक्षा के लिए संबंधित जिलों के डीएम को परीक्षा संयोजक मनोनीत किया गया है।
11,18,21,25,28 और 31 अगस्त को भी लिखित परीक्षा
सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों के लिए करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कदाचार रोकने और एक ही दिन अभ्यर्थियों की भीड़ न रहे, इसके मद्देनजर लिखित परीक्षा सात अलग-अलग दिन कराने का निर्णय लिया गया है।
संभावित अभ्यर्थियों की संख्या भी जिलों को दी गई
परीक्षा केन्द्र का इंतजाम करने में सहूलियत हो इसके लिए पर्षद ने जिलों को संभावित अभ्यर्थियों की संख्या भी दी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि संख्या को ध्यान में रखकर केन्द्रों का चयन हो सके। यह भी अनुरोध किया गया है कि परीक्षा केन्द्र का जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्रों में बने।
अक्टूबर में पेपर लीक होने पर रद्द की गई थी परीक्षा
सिपाही के पद पर बहाली के लिए 1 अक्टूबर, 2023 को लिखित परीक्षा हुई थी। लेकिन, प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई इस मामले की जांच कर रही है। पेपर लीक के बाद पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल पद से हटा दिये गए थे।
विवादास्पद स्कूल और कॉलेजों पर केंद्र नहीं
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्कूल- कॉलेजों का चयन परीक्षा केन्द्र के तौर पर नहीं किया जाएगा जो विवादास्पद रहे हैं। जिन स्कूल- कॉलेजों का चयन किया जा रहा है उनके बारे में पूरी तरह आश्वस्त होने का निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी सूरत में कदाचार रहित परीक्षा आयोजित हो सके। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वहां परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त आधारभूत संरचना हो। पर्षद ने कहा है कि केन्द्राधीक्षक और वीक्षकों के चयन में भी पूरी सावधानी बरती जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि केन्द्राधीक्षक और वीक्षक का कोई सगा-संबंधी वहां परीक्षा तो नहीं दे रहा है।
चयन परिषद ने सभी डीएम को भेजा पत्र, सात दिन चलेगी परीक्षा
- 21391 पदों पर होनी है बहाली बिहार पुलिस में सिपाही के
- 118 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
- सभी डीएम बनाए गए परीक्षा संयोजक
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
APPLY ONLINE | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- SSC MTS हवलदार भर्ती 2024 – मैट्रिक इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
- Indian Navy Agniveer SSR MR Online Form | इंडियन नेवी के लिए मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन
- बिना परीक्षा दिए मिल रहा है सरकारी नौकरी – विधालय में गार्ड की
- एएनएम के 10 हजार से अधिक सिट पर होगा बहाली – कोर्ट का आदेश जारी
- मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी – बम्पर बहाली
- New Votar Card Online Apply 2024 | घर बैठे करें वोटर कार्ड ऑनलाइन
- Online Business Degree Programs: Navigating the Future of Education
- Online Business Degree in Florida: Unlocking Opportunities in the Sunshine State
- इंटर पास यूवा – टिचर बनने के लिए करें आवेदन – ITEP Admission 2024
- RPF Constable & SI Online form 2024 | रेलवे पुलिस और दरोगा की बम्पर बहाली