बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | सब्जेक्टीव में देखिए आपका कितना अंक आया
BSEB UPDATE

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | सब्जेक्टीव में देखिए आपका कितना अंक आया

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | सब्जेक्टीव में देखिए आपका कितना अंक आया:-इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से 125 केंद्रों पर शुरू हुआ। 8 मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

मूल्यांकन के लिए पटना जिले में सात और पटना प्रमंडल में 25 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन मूल्यांकन में लगाए गए कर्मियों ने योगदान किया। 21 हजार से अधिक प्रधान और सहायक शिक्षकों को लगाया गया है। करीब 10 हजार एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की नियुक्ति की गई है।

इसके साथ करीब 1600 चेकर और मेकर की नियुक्ति भी की गई है। रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। 68 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इंटर की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं हैं।

बिना किसी वैध कारणों के योगदान नहीं देने वाले 200 से अधिक परीक्षकों पर विभाग सख्त हो गया है। इनपर कार्रवाई होगी। इंटर कॉपी जांच में पहले दिन गुरुवार को योगदान नहीं देने वाले परीक्षक और एमपीपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन परीक्षकों की अंतिम समय तक राह देखी जाती रही।

जिले में इंटर के छह मूल्यांकन केन्द्रों पर पहले दिन कहीं 60 तो कहीं 100 परीक्षक नहीं पहुंचे। यही नहीं, 20 से 30 एमपीपी भी नदारद रहे। इन सभी की संख्या मिलाकर 400 से अधिक रही। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इन परीक्षकों और एमपीपी ने न ही योगदान दिया और न ही किसी तरह की कोई सूचना दी है।

ऐसे में इन सभी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। साक्ष्य के साथ कारण बताएंगे कि किस वजह से इन्होंने योगदान नहीं किया है। पहले दिन कॉपी जांचने के बाद भी ऑनलाइन इंट्री नहीं होने के कारण जिले की कॉपी जांच का आंकड़ा जीरो रहा। इसबार कॉपी जांच की प्रक्रिया बदली गई है। इसबार कॉपी जांच के साथ उसकी ऑनलाइन इंट्री भी करनी है। इसके बाद ही माना जाएगा कि कॉपी जांच हुई है।

जिले में कृषि, भोजपुरी विषय में एक और संस्कृत में दो परीक्षक ही कॉपियां जांचेंगे। इंटर कॉपी जांच के पहले दिन गुरुवार को दोपहर बाद तक परीक्षक योगदान देने ही मूल्यांकन केन्द्रों पर पहुंचते रहे।

कृषि-भोजपुरी में एक परीक्षक ही नियुक्त हैं, लेकिन ये कॉपी जांचने पहले दिन केन्द्र पर नहीं पहुंचे। जिले में छह केन्द्रों पर कॉपियों की जांच हो रही है। कहीं 60 तो कहीं 100 परीक्षकों की खोज होती रही। जिले में 21 विषयों की कॉपी जांच होनी है। इन कॉपियों में कुछ विषयों के बंडल खुले तो कुछ बंद ही रह गए। कई मूल्यांकन केन्द्र पर पहले दिन 50-60 फीसदी ही मार्क्स पोस्टिंग करने वाले पहुंचे।

जिले में 21 विषयों की कॉपी भेजी गई है। इनमें सबसे अधिक कॉपियों की संख्या भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी और हिन्दी विषयों की है। अंग्रेजी की 52,829, हिन्दी की 51,583, रसायन शाख की 30,694 और भौतिकी की 30,374 कॉपियां जांचनी है।

भेजी गई कॉपियों में कई विषय ऐसे हैं जिसमें समिति द्वारा भेजी गई संख्या और बारकोड सेंटर से प्राप्त कॉपियों की संख्या में अंतर है। डीएन हाईस्कूल केन्द्र पर केमेस्ट्री में 30,694 कॉपियों की संख्या की रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन यहां 30,418 कॉपियां ही हैं। इसी तरह कम्प्यूटर साइंस में 284 में 281, होमसाइंस में 10,337 में 10,226, इकोनॉमिक्स में 1073 में 1064 कॉपियां ही थीं। इतिहास में 18,677 में 18,420 कॉपियां थीं।

  • ■ योगदान नहीं देने वाले परीक्षक, एमपीपी से मांगा गया स्पष्टीकरण
  • ■ कॉपी जांच के बाद भी इंट्री नहीं होने से पहले दिन का आंकड़ा जीरो
WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 | साल में दो बार होगा परीक्षा

BSEB Update

Result

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *