बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2024- 75% से कम उपस्थिति वालें नहीं दे पायेंगे परीक्षा

By: arcarrierpoint

On: Sunday, October 15, 2023 1:39 PM

बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2024- 75% से कम उपस्थिति वालें नहीं दे पायेंगे परीक्षा
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा 2024:- बिहार बोर्ड ने इंटर सेंटअप परीक्षा की विषयवार डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक चलेंगी. सेंटअप परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:45 और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक होगी.

इंटर सेंटअप परीक्षा की शुरुआत 30 अक्तूबर को फिजिक्स, फिलॉस्फी, इंटरप्रेन्योरशिप के पेपर के साथ होगी.

किस दिन किसकी परीक्षा—बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा

30 अक्तूबर

पहली शिफ्ट : फिजिक्स, फिलॉस्फी, इंटरप्रेन्योरशिप
दूसरी शिफ्ट : पॉलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री

31 अक्तूबर

पहली शिफ्ट : गणित
दूसरी शिफ्ट : जियोग्रफी व बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी

1 नवंबर

पहली शिफ्ट इंग्लिश
दूसरी शिफ्ट : हिंदी

2 नवंबर

पहली शिफ्ट : कंप्यूटर साइंस

दूसरी शिफ्ट :भाषा

3 नवंबर

पहली शिफ्ट : एग्रीकल्चर, इको
दूसरी शिफ्ट : साइकोलॉजी

4 नवंबर

पहली शिफ्ट : सोशियोलॉजी
दूसरी शिफ्ट: म्यूजिक

6 नवंबर

पहली शिफ्ट : हिस्ट्री

दूसरी शिफ्ट :होम साइंस

75 प्रतिशत उपस्थिति पर छात्र दे सकेंगे इंटर सेंट-अप जांच परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए सेंट-अप परीक्षा 30 अक्टूबर से आयोजित की जायेगी। परीक्षा 6 नवंबर तक होगी। प्रायोगिक परीक्षा 7 से 9 नवंबर तक होगी। परीक्षा का शेड्यूल बिहार बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12.45 तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 5.15 तक होगी। परीक्षार्थियों को पंद्रह मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा। सारा फॉर्मेट वार्षिक परीक्षा के अनुरूप होगा ताकि पहले ही छात्रों को आने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया गया है।

30 अक्टूबर से परीक्षा, शेड्यूल जारी

विद्यालय प्रधान को कहा गया है कि 17 से 19 अक्टूबर तक उसे प्राप्त कर लें। सेंट-अप जांच परीक्षा में वही छात्र – छात्रा शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत है। ऐसे छात्रों को ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी किया जायेगा। वैसे छात्र जो सेंट- अप परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं या फेल होते हैं, उन्हें इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटल एवं इंप्रूवमेंट कोटि के छात्रों को सेंट-अप जांच परीक्षा में शामिल नहीं होना है।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक____बिहार बोर्ड इंटर सेंट अप परीक्षा

12th Exam 2023 RoutineClick Here
11th Exam 2023 RoutineClick Here
10th Exam 2023 Ro utineClick Here
9th Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

BSEB UPDATE

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – लाखों छात्रों का फॉर्म रिजेक्ट | जल्दी करें सुधार

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment