बिहार बोर्ड का सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स हो गया ऑनलाइन- यहाँ से देखें

By: arcarrierpoint

On: Sunday, December 21, 2025 6:09 PM

बिहार बोर्ड का सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स हो गया ऑनलाइन- यहाँ से देखें
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड का सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स हो गया ऑनलाइन- यहाँ से देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने छात्रों की सुविधा के लिए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। अब मैट्रिक (10वीं), इंटर (12वीं) और अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूरी तरह ऑनलाइन किया जा सकेगा। इससे छात्रों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और नियोक्ताओं—सभी को समय, खर्च और प्रक्रियागत जटिलताओं से राहत मिलेगी।

बिहार-विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को समिति से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम – (डीवीएस) एप की शुरुआत कर दी गयी है.

31 दिसंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सत्यापन किया जायेगा. लेकिन एक जनवरी 2026 से पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में ही डीवीएस एप के माध्यम से सत्यापन होगा. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी, निजी, राज्य अथवा राज्य से बाहर या विदेशी संस्थानों द्वारा बिहार बोर्ड से पास विद्यार्थियों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकेगा.

अब उन्हें डाक द्वारा पत्र और ड्राफ्ट भेजकर सत्यापन नहीं कराना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से समिति से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन व ऑनलाइन शुल्क का भुगतान वेबसाइट https://veri-fication.biharboardonline. com के माध्यम से किया जायेगा.

ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रत्येक संस्थान को पहले डीवीएस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. संस्थान का पूरा पता दर्ज करने पर एप पर स्वतः यह निर्धारित करेगा कि उनकी फाइल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में किस अधिकारी अथवा विभाग को भेजी जानी है. संस्था की श्रेणी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी, राज्य अथवा राज्य के बाहर या विदेशी संस्थान के आधार पर सत्यापन शुल्क ऑटोमेटिक अंकित रहेगा. सत्यापन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जायेगा. इस व्यवस्था के पूर्णत लागू होने के बाद देरी खत्म हो जायेगी.

बिहार बोर्ड की ओर से मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग (जेइइ) की तैयारी के लिए संचालित निःशुल्क आवासीय और गैर आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित होगी. इसमें साढ़े छह हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें 2400 से अधिक छात्राएं और 4000 से अधिक छात्र शामिल हैं.

विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पहले ही coaching.biharboardonline.com पर जारी कर दिया है. बापू परीक्षा परिसर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा चलेगी. सुबह 10 बजे तक ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा का आयोजन मौर्या विहार कॉलोनी, कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में होगा. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलेगी.

समिति ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा केंद्र में 10 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

  • DVAS (Document Verification Automation System) लागू
  • ऑनलाइन पोर्टल से ऑटोमैटिक सत्यापन
  • सॉफ्टवेयर द्वारा शुल्क निर्धारण (मैनुअल हस्तक्षेप नहीं)
  • कागजी सत्यापन की आवश्यकता समाप्त
  • 10वीं (मैट्रिक) मार्कशीट / प्रमाणपत्र
  • 12वीं (इंटर) मार्कशीट / प्रमाणपत्र
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • डुप्लीकेट सर्टिफिकेट (यदि उपलब्ध)
  • छात्र: कॉलेज/यूनिवर्सिटी एडमिशन, स्कॉलरशिप, जॉब में तेजी
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी: त्वरित और भरोसेमंद सत्यापन
  • सरकारी/निजी नियोक्ता: फर्जी दस्तावेज़ पर रोक
  • विदेशी संस्थान: भारत से प्रमाणन की प्रक्रिया सरल
  1. ऑफिशियल पोर्टल खोलें
    https://verification.biharboardonline.com
  2. नया रजिस्ट्रेशन करें (संस्था/आवेदक के रूप में)
  3. छात्र का रोल कोड, रोल नंबर, वर्ष भरें
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड/डिटेल्स सबमिट करें
  5. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें
  6. ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन रिपोर्ट डाउनलोड करें

नोट:- संस्थानों को पहले रजिस्ट्रेशन/ऑथराइजेशन कराना अनिवार्य है।

  • शुल्क: सॉफ्टवेयर द्वारा ऑटो-कैलकुलेट (डॉक्यूमेंट/रिक्वेस्ट के अनुसार)
  • समय: सामान्यतः कुछ घंटों से 1–2 कार्यदिवस (लोड पर निर्भर)
  • अपने रोल/रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सुरक्षित रखें
  • सत्यापन से पहले स्पेलिंग/डेटा मिलान करें
  • केवल ऑफिशियल पोर्टल का ही उपयोग करें
  • रसीद/रिपोर्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

बिहार बोर्ड का यह निर्णय छात्रों के लिए डिजिटल, तेज़ और भरोसेमंद व्यवस्था लेकर आया है। अब प्रमाणपत्र सत्यापन में देरी, दलाली और भ्रम की गुंजाइश नहीं। यदि आप एडमिशन, जॉब, स्कॉलरशिप या विदेश आवेदन की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सुविधा आपके लिए अत्यंत उपयोगी है।

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

पर्स में रखें ये चिजें- नहीं होगा पैसों की कमी मकर संक्रांति क्यूँ मनाया जाता है घोड़ा क्यों नहीं बैठ पाता? घोड़ा खड़े खड़े क्यों सोता है शनि है भारी तो आज से करें ये उपाय दही हल्दी चेहरा पर लगाने के चमत्कारी फायदे