बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए एप बनाया- जिससे मिलेगा प्रश्नपत्र की जानकारी

By: arcarrierpoint

On: Monday, January 13, 2025 7:20 PM

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए एप बनाया- जिससे मिलेगा प्रश्नपत्र की जानकारी
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए एप बनाया- जिससे मिलेगा प्रश्नपत्र की जानकारी:-मैट्रिक- इंटर में परीक्षा एप से हर केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी होगी। मैट्रिक-इंटर परीक्षा में हर केंद्र पर इसके लिए एक-एक विशेष कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 17 और 18 जनवरी को इन्हें ट्रेनिंग मिलेगी।

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा की त्वरित जानकारी लेने से लेकर सभी तरह की सूचनाओं को अपडेट करने के लिए परीक्षा एप बनाया है। यह एप हर केन्द्र पर प्रतिनियुक्त एक कम्प्यूटर शिक्षक या कर्मी डाउनलोड करेंगे। परीक्षा शुरू होने के साथ हर विषय, पाली की सभी जानकारी बोर्ड को इसके माध्यम से अपडेट करना है। इसके माध्यम से परीक्षार्थियों की फोटो से लेकर अन्य त्रुटियों का भी ऑनलाइन समाधान हो सकेगा।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही केन्द्रवार बच्चों की संख्या बोर्ड को उपलब्ध हो जाएगी। किस केन्द्र पर कितना प्रश्न पहुंचा, किसी केन्द्र पर प्रश्न या कॉपी तो नहीं घटी, यह सभी आंकड़े उपलब्ध कराए जाएंगे। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो शिक्षक या कर्मी मैट्रिक में केन्द्र पर रहेंगे, वे इंटर में नहीं रहेंगे। दोनों में केन्द्र पर अलग-अलग कर्मियों को रखना है।

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में इसके लिए कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें मुजफ्फरपुर के साथ ही अन्य जिले के शिक्षक भी शामिल होंगे। इंटर के लिए 18 को कार्यशाला होगी। इसमें परीक्षा एप चलाने संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। पहली पाली में सीतामढ़ी, शिवहर, प. चम्पारण के शिक्षक शामिल होंगे। वहीं, दूसरी पाली में पूर्वी चम्पारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर के शिक्षक शामिल होंगे। बोर्ड के प्रतिनिधि आकर इनको ट्रेनिंग देंगे।

इंटर और मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। किस जिले में कौन पदाधिकारी होंगे, यह भी तय कर दिया गया है। नामित किए गए पदाधिकारी विभिन्न जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट, बाइट, पीटीईसी, सीटीई के व्याख्याता हैं। इनकी जिम्मेवारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराना, कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर समेत अन्य कार्यों की होगी।

हर जिले में एक- एक अफसर उड़नदस्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हुए हैं। कुल 38 पदाधिकारियों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए अलग से लगाया गया है। विभाग ने उड़नदस्ता में नामित पदाधिकारियों को 30 जनवरी को आवंटित जिले में प्रस्थान करने को कहा है।

पदाधिकारी परीक्षा की समाप्ति तक जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा के कार्यों के पर्यवेक्षण करेंगे। इन्हें दैनिक कार्यों की रिपोर्ट मुख्यालय और वरीय प्रभार को सौंपनी होगी। इन पदाधिकारियों के भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा बिहार बोर्ड की होगी। बिहार बोर्ड के अनुसार इंटर परीक्षा 2025 में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटर परीक्षा 1 से 15 फरवरी व मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।

  • ■ परीक्षा शुरू होने के साथ विषय, पाली की सभी जानकारी बोर्ड को करेंगे अपडेट
  • ■ परीक्षार्थियों की फोटो से लेकर अन्य त्रुटियों का ऑनलाइन हो सकेगा समाधान

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में उड़नदस्ता का गठन किया है। ये पदाधिकारी केंद्रों का भ्रमण कर सीधे विभाग को रिपोर्ट देंगे। किसी केंद्र पर संदिग्ध परिस्थिति मिलने पर जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों से कार्रवाई का अनुरोध करेंगे और इसकी जानकारी विभाग को भी देंगे।

विभाग की ओर से डायट सहित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के वरीय व्याख्याताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक और मैट्रिक की 17 से 25 फरवरी तक होगी। इसमें जिला प्रशासन और बोर्ड के साथ ही विभाग के स्तर से भी निगरानी की जाएगी। मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों में उड़नदस्ता पदाधिकारी को नामित कर शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने निर्देश जारी किया है।

ताकि नामित पदाधिकारियों के आवासन और दो-दो अंगरक्षक उपलब्ध कराया जाए। 30 जनवरी को ही सभी पदाधिकारी संबंधित जिलों में प्रभार संभाल लेंगे। अपर सचिव ने कहा है कि सभी नामित पदाधिकारी आवंटित जिले में परीक्षा समाप्ति तक कैंप करेंगे। परीक्षा कार्यों की मॉनिटरिंग करने के साथ दैनिक रिपोर्ट देंगे।

  • मुजफ्फरपुर-पंकज कुमार, व्याख्याता, डायट रामबाग
  • सीतामढ़ी-अवध किशोर, व्याख्याता, डायट डुमरा सीतामढ़ी
  • शिवहर-डॉ. जानकी रमण, व्याख्याता, डायट शिवहर
  • वैशाली-डॉ. सुधीर कुमार, व्याख्याता, सीटीई समस्तीपुर
  • पूर्वीचंपारण-मो. नइमुद्दीन अंसारी, व्याख्याता, पीटीईसी चंदवारा मुजफ्फरपुर
  • पश्चिमी चं. अभिषेक कुमार, व्याख्याता, डायट कुमारबाग पश्चिम चंपारण
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

आधार कार्ड से घर बैठे मिल रहा है लोन | एक‌ क्लिक में पैसा आपके खाते में

BSEB Update

Scholarship

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment