बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट 2025 तैयार | एक क्लिक में देखें अपना रिजल्ट:-इंटर और मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है। होली की छुट्टी के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।
इंटर : कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त
इंटर की परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं थीं। वहीं, मैट्रिक के परीक्षार्थियों का भी अंक बोर्ड के पास पहुंचने लगा है। अब अंकों का मिलान करके टॉपर्स की लिस्ट तैयार की जा रही है। 17-18 मार्च के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस बार इंटर-मैट्रिक में अधिकतम 10 फिसती का ग्रेस मार्क्स मिलेगा
इंटर-मैट्रिक रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थी को ग्रेस अंक देने का नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फिसती तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे | हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई भी ग्रेस अंक नहीं मिलेगा |
रिजल्ट से पहले जरूरतमंद छात्रों के लिए बोर्ड ने नियमावली तय की
अधिकतम 10 फिसती ग्रेस देने का फैसला बिहार बोर्ड ने पहली बार किया है | इससे पहले बोर्ड एक विषय में अधिकतम 8 फिसती और दो विषय में 4-4 फिसती तक ग्रेस देता था | बोर्ड की ओर से जारी नियमावली अनुसार यह नियम सभी छात्र पर लागू होगा |
बिहार बोर्ड
अभी टॉपर्स के इंटरव्यू चल रहे हैं। टॉपर्स के इंटरव्यू जैसे ही पूरे होंगे वैसे ही नतीजों के जारी होने की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन आज नतीजे किसी भी हालत में घोषित नहीं किए जाएंगे।।
अभी से तैयार रख लें रोल नंबर
बिबार बोर्ड तीनो स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करेगा। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर बाहर निकाल कर रख लें, क्यों कि रिजल्ट चेक करने के लिएआपको रोल नंबर की ही जरूरत होगी।
बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट कब आएगा?
बिहार बोर्ड रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को मार्क्सशीट जारी की जाएगी, जिसमें स्टूडेंट्स का नाम और पर्सनल जानकारी रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल का नाम विषयों के नाम
प्रत्येक विषय में प्राप्त कुल अंक और अंक। सभी विषयों के कुल अंक और कुल प्राप्त अंक।
डिवीजन और पास या फेल आदि जानकारी दी गईह सभी विषयों के कुल अंक और कुल प्राप्त अंक। डिवीजन और पास या फेल आदि जानकारी दी गईहोगी।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in , secondary.biharboardonline.com , results.biharboardonline.com पर जाना होगा।
secondary.biharboardonline.com
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम biharboardonline.com पर घोषित होने वाला है। इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि-बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब आएगा? बीएसईबी 12th क्लास रिजल्ट 2025 डेट और टाइम क्या होगा? तो जान लीजिए इनके जवाब। क्योंकि बिहार इंटर रिजल्ट 2024 पर ताजा अपडेट आया है। बताया गया है कि BSEB 12th result 2025 date 20-21, सकती है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 | एक क्लिक में देखें रिजल्ट |
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 | एक क्लिक में देखें रिजल्ट |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
आपको जल्दी नौकरी दिलायेगी ये 10 कोर्स वो भी लाखों के पैकेज के साथ
BSEB Update
- 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र वायरल | रूटिन प्रश्नपत्र देखें
- मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन शुरू | टॉपर के पास जा रहा है कॉल – लिस्ट देखें
- कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र – एक क्लिक में देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 तैयार- इस दिन आएगा
- Bihar Topper 2025 – एसे चुने जा रहे है मैट्रिक और इन्टर के टॉपर
- बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट 2025 तैयार- इस दिन आएगा
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक ऑफिसियल आंसर की जारी – एक क्लिक में देखें
- कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र जारी
- बिहार टॉपर 2025 को मिलने वाला प्राइज़ | 2 लाख रुपया और लैपटॉप