बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर सेंटअप परीक्षा 2025 का रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस समझें | हुआ बड़ा बदलाव
BSEB UPDATE

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर सेंटअप परीक्षा 2025 का रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस समझें | हुआ बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड मैट्रिकइंटर सेंटअप परीक्षा 2025 का रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस समझें | हुआ बड़ा बदलाव:-बिहार बोर्ड ने इंटर सेंटअप की विषयवार तिथि जारी कर दी है। सैद्धांतिक परीक्षा दो पालियों में 11 से 18 नवंबर तक तो प्रायोगिक 19 से 21 नवंबर तक होगी। परीक्षा प्लस टू विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर होगी।

परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिये जाएंगे। इस दौरान अभ्यर्थी प्रश्न हल नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानों को अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक की प्रविष्टि की हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर और मुहरयुक्त) और एक्सेल शीट में बनी सॉफ्ट कॉपी की सीडी डीईओ कार्यालय में 28 नवंबर तक भेजने का निर्देश दिया है।

मैट्रिक 2025 के लिए सेंटअप के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक चेलगी। प्रायोगिक परीक्षा 23 को होगी। सैद्धांतिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली 9:30 से 12:45 बजे तक तो दूसरी दोपहर 2 से 5:15 बजे तक चलेगी। सेंटअप परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकल विषय अंग्रेजी और सम्मुनत (सुधार) कोटि के विद्यार्थी नहीं शामिल होंगे।

इंटर जांच परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति न्यूनतम 75% है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होगा। अनुपस्थित रहने या अनुत्तीर्ण होने वाले पर मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। इंटर के लएि यहां से सभी विद्यालय 5 से 9 नवंबर तक प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

  • 19 से 21 अक्टूबर तक होगी प्रायोगिक परीक्षा
  • 15 मिनट! प्रश्नों को पढ़ने, समझने के लिए। मिलेंगे
तारीखपहली पालीदूसरी पाली
19हिंदी, मैथिली या अन्य मातृभाषासंस्कृत, हिंदी, भोजपुरी
20विज्ञान एवं संगीतसामाजिक विज्ञान
21गणित और गृह विज्ञानअंग्रेजी सामान्य
22ऐच्छिक विषयऐच्छिक विषय व्यावसायिक ट्रेड
तारीखपहली पालीदूसरी पाली
11फिजिक्स, फिलॉसफी,
एंटरप्रेन्योरशिप व फाउंडेशन
पॉलिटिकल साइंस, एकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, इलेक्टिक ट्रेड
12मैथ (साइंस व आर्ट्स),
इलेक्टिव सब्जेक्ट (ट्रेड पेपर-2)
भूगोल, बायोलॉजी व बिजनेस स्टडी
13अंग्रेजीविषय समूह-2 (सभी स्ट्रीम के लिए)
14वोकेशनल कोर्सविषय समूह के तहत कोई एक विषय
15कृषि, इकोनॉमिक्ससाइकोलॉजी
16सोशियोलॉजी (आर्ट्स)म्यूजिक
18हिस्ट्रीहोम साइंस
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कराने का मिला अंतिम मौका

BSEB UPDATE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *