बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में जूता मोजा पहनकर दे सकते हैं परीक्षा

By: arcarrierpoint

On: Saturday, December 21, 2024 7:21 PM

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में जूता मोजा पहनकर दे सकते हैं परीक्षा
Google News
Follow Us

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में जूता मोजा पहनकर दे सकते हैं परीक्षा:-बिहार बोर्ड की पहली फरवरी से आरंभ हो रही इंटरमीडिएट और 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थी अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बिहार बोर्ड ने फिलहाल इंटर में जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की छूट से संबंधित जानकारी सभी परीक्षा केंद्राधीक्षक, जिले के नोडल पदाधिकारी, सभी डीईओ, डीपीओ को भेजी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एडमिट कार्ड के साथ दिए गए निर्देश में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर चप्पल पहनकर आने को कहा गया था। यह निर्देश पिछले कई वर्षों से दिया जा रहा था। इसका संदर्भ भी स्पष्ट है कि कदाचार मुक्त परीक्षा हो।

जूता-मोजा की आड़ में कोई नकल करने के लिए चिट-पुर्जा न ले जा सके। इसबार भी जूता-मोजा को वर्जित कर चप्पल पहनकर परीक्षार्थियों को आने को कहा गया था। इस संदर्भ में विद्यार्थी और अभिभावकों ने अपनी बात मुझ तक पहुंचाई तो हमलोगों ने हस्तक्षेप किया।

  • अधिक ठंड को देखते हुए लिया गया निर्णय : शिक्षा मंत्री
  • केंद्राधीक्षक, डीईओ, डीपीओ को भेजी गई इसकी जानकारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक होगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।

दोनों परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच होगी। मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 विद्यार्थी और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होंगे।

तिथिविषय प्रथम पालीविषय द्वितीय पाली
1 फरवरीबायोलॉजी और फिलास्फीइकोनामिक्स
4 फरवरीगणितराजनीति विज्ञान और फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरीफिजिक्सजियोग्राफी और बिजनेस स्टडी
6 फरवरीअंग्रेजीहिंदी
7 फरवरीकेमेस्ट्रीअंग्रेजी
8 फरवरीहिंदीहिस्ट्री, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स पेपर-1
10 फरवरीभाषा विषयसाइकोलाजी
11 फरवरीम्यूजिकहोमसाइंस और चोकेशनल कोर्स पेपर-2
13 फरवरीसाइकोलाजी और एकाउंटेंसीवोकेशनल कोर्स विषय
15 फरवरीभाषा विषयकंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया
तिथिविषय प्रथम पालीविषय द्वितीय पाली
17 फरवरीमातृभाषामातृभाषा
18 फरवरीगणितगणित
19 फरवरीद्वितीय भारतीय भाषाद्वितीय भारतीय भाषा
20 फरवरीसामाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान
21 फरवरीविज्ञानविज्ञान
22 फरवरीअंग्रेजीअंग्रेजी
24 फरवरीऐच्छिक विषयऐच्छिक विषय
25 फरवरीव्यावसायिक ऐच्छिक विषय—–
WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

बिहार बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 जारी – यहाँ से देखें आगामी परीक्षाओं की तिथि

BSEB Update

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment