बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म अब 16 तक भरें
Class -10th

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म अब 16 तक भरें

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म अब 16 तक भरें:-((i) माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं (ii) माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन दिनांक 16.04.2025 तक भरे जाने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|

एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्रहित में (i) माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं (ii) माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 अलग-अलग आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक वैसे परीक्षार्थी जिनका पंजीयन तीन शैक्षणिक सत्रों यथा-2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लिए मान्य है, वे अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाईट https://bsebonline.com, http://secondary.biharboardonline.com अथवा http://biharboardonline.com पर दिनांक 04.04.2025 से 12.04.2025 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरे जाने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 88/2025 द्वारा संसूचित किया गया था।

  • (1) विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि सत्र 2024-25 के माध्यमिक के जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, वैसे छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए अवसर प्रदान करते हुए समिति के पोर्टल पर हस्ताक्षरित घोषणायुक्त पंजीयन कार्ड अपलोड करने की पुनः व्यवस्था की गई है।
  • (ii) इस तरह विद्यालय प्रधान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा करेंगे तथा इस आधार पर निर्धारित अवधि में (दिनांक 13.04.2025 से 16.04.2025 तक) उनका परीक्षा आवेदन भी भरा जा सकेगा।
मदसामान्य कोटि के लिएआरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-I) के लिए
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क₹70.00₹70.00
परीक्षा शुल्क₹115.00₹ —-
विविध शुल्क₹430.00₹430.00
अंक पत्र शुल्क₹170.00₹170.00
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए)₹110.00₹110.00
विज्ञान आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए₹55.00₹55.00
कुल950.00₹835.00
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए)₹30.00₹30.00
ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।₹30.00₹30.00
कुल₹1010.00895.00
  • 1. ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
  • 2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
  • 3. माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रूपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 55.00 रूपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देय नहीं है।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाईन नंम्बर-8146568498, 9694496288 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID: bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण प्राप्त किया जा सकता है।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *