बिहार में दरोगा बन लाखों कमाने का है अंतिम मौका – यहाँ से करें जल्दी आवेदन:-बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर के 1799 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के गृह विभाग विभाग (आरक्षी शाखा) में की जाएंगी।
बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की 1799 नियुक्तियां
सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल 26 अक्तूबर 2025 तक खुला रहेगा।
पुलिस सब इंस्पेक्टर, कुल पद : 1799
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
| वर्ग (Category) | पदों की संख्या (Posts) |
|---|---|
| अनारक्षित वर्ग (Unreserved) | 850 |
| अनुसूचित जाति वर्ग (SC) | 210 |
| अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) | 15 |
| अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | 273 |
| पिछड़ा वर्ग (BC) | 222 |
| पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BC Female) | 42 |
| आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 180 |
| ट्रांसजेंडर (Transgender) | 07 |
| कुल पदों की संख्या (Total) | 1,799 |
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
वेतनमान
35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा
- न्यूनतम 20 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।
- न्यूनतम आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 और अधिकतम आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर होगी।
- अधिकतम आयु सीमा में सामान्य वर्ग की महिलाओं, बिहार के बीसी/ईवीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
परीक्षा का प्रारूप
- प्रारंभिक परीक्षा 200 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक की कटौती होगी।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा सम्मिलित हो सकेंगे।
- मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।
- पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य हिंदी से 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- दूसरा प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित 100 प्रश्न होंगे।
- दोनो प्रश्न पत्रों की परीक्षा अवधि दो-दो घंटे होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक की कटौती की जाएगी।
- प्रथम प्रश्न पत्र क्वालिफाइंग होगा। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड
- कद (पुरुष): सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 165 सेंटीमीटर और एससी/एसटी वर्ग एवं ईबीसी वर्ग के लिए 160 सेमी।
- कद (महिला): सभी वर्गों के लिए 155 सेंटीमीटर।
- सीना (सिर्फ पुरुष): सामान्य वर्ग, बीसी/ईबीसी वर्ग के लिए 81 सेंटीमीटर और एससी/एसटी वर्ग के लिए 79 सेंटीमीटर। (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)
- वजन (सिर्फ महिला) सभी वर्गों के लिए 48 किलोग्राम।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
- दौड़ : पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ छह मिनट 30 सेकेंड और महिला उम्मीदवारों को एक किलोमीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी।
- ऊंची कूद: पुरुष उम्मीदवारों को न्यूनतम चार फीट और महिला उम्मीदवारों को तीन फीट करनी होगी। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
- लंबी कूद: पुरुष उम्मीदवारों को न्यूनतम 12 फीट और महिला उम्मीदवारों को 09 फीट करनी होगी। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
- गोला फेंकः पुरुष उम्मीदवारों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट और महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
नोट: यह परीक्षा क्वालिफाइंग होगी।
जरूरी सूचनाएं
- ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान रहेंगे।
- ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी वर्ग के समरूप छूट प्राप्त होगी।
आवेदन शुल्क
100 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट (https://bpssc.bihar.gov.in/) पर लॉगइन करें।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Bihar Police के अंतर्गत दिनांक 23/09/2025 के तहत Advt. No.-05/2025: For Selection of Police Sub-Inspector in Home (Police) Dept., Govt. of Bihar. नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
आवेदन करने लिए पिछले पेज पर वापस आएं और Apply Online for the post of Police Sub-Inspector in Home (Police) Dept., Govt. Of Bihar, लिंक पर क्लिक करें।
खुलने वाले पेज पर बाई ओर ‘Register & Making Payment’ टैब पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें। फिर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘proceed to registration & Making Payment’ बटन पर क्लिक करें।
नये पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, एक्स-सर्विसमैन और एम्प्लायी ऑफ बिहार गवर्नमेंट तीन विकल्प दिए गए हैं। इसमें एक विकल्प पर क्लिक करें।
अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा। इसमें नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, जन्मतिथि समेत अन्य मांगी गई जानकारी भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर घोषणा पत्र पर टिक लगाएं और कैप्चा भरकर मेक पेमेंट पर क्लिक करें। अब निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पिछले पेज पर वापस आएं और ‘fill application form’ विकल्प पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्जकर कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें।
नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरें। अब फोटो, हस्ताक्षर एवं अन्य दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
आवेदन जमा करने से पहले ‘प्रिव्यू’ टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र की जांच कर लें। ‘एडिट’ विकल्प पर जाकर सुधार कर लें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
| APPLY ONLINE | CLICK HERE |
| Whtsapp Channel | JOIN |
| Telegram Channel | JOIN |
| You Tube Channel | SUBSCRIBE |


























