बिहार में बम्पर बहाली | सिपाही, क्लर्क दरोगा की बम्पर बहाली- यहाँ से देखें:- सरकारी नौकरी में सुनहरा मौकाः सैलरी 60 हजार से ज्यादा
मद्य निषेधः 2180 पदों पर होगी सीधी बहाली
मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 2180 पदों पर सीधी बहाली होगी। इनके अतिरिक्त 1245 पद आंतरिक व्यवस्था के तहत प्रोन्नति से भरे जायेंगे। विभाग ने सीधी बहाली वाले 2180 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से संबंधित आयोगों को अधियाचना भेजी है। इनमें सबसे अधिक 1603 पद मद्य निषेध सिपाही के हैं।
सिपाही के 1603 और लिपिक के 440 पद
इन पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को अधियाचना भेजी गयी है। इनके अतिरिक्त अवर निबंधक या संयुक्त अवर निबंधक के 14 पदों पर बहाली को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना मिली है।
6707 स्वीकृत पदों के मुकाबले 3526 पद रिक्त
जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध उत्पादएवं निबंधन विभाग में 6707 स्वीकृत पदों के मुकाबले 3526 पद रिक्त हैं। जिला अवर निबंधक के स्वीकृत 40 पद में 06, जबकि अवर निबंधक के स्वीकृत 137 पद में 17 पद रिक्त हैं। निबंधन विभाग में उच्चवर्गीय लिपिक के स्वीकृत 490 पद में 51 ही कार्यरत हैं। शेष 439 पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा।
पहले से बहाल एएसआई को प्रोन्नति मिलेगी
वहीं, निम्नवर्गीय लिपिक के स्वीकृत 900 पदों में 329 ही कार्यरत हैं। रिक्त 571 में 135 प्रोन्नति से जबकि
436 बहाली कर भरे जायेंगे। मद्य निषेध एएसआई और इंस्पेक्टर के शत-प्रतिशत रिक्त पदों को जबकि मद्य निषेध दारोगा के 50 फीसदी रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरा जाना है। सिपाहियों की बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले से बहाल सिपाही, एएसआई और दारोगा को यह प्रोन्नति
बहाली के लिए यहां भेजी गई अधियाचना
पद | संख्या | आयोग |
मद्य निषेध सिपाही | 1603 | केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) |
निम्नवर्गीय लिपिक (निबंधन) | 440 | बिहार कर्मचारी चयन आयोग |
कार्यालय परिचारी (मूल कोटि) | 79 | बिहार तकनीकी सेवा आयोग |
अवर निरीक्षक मद्य निषेध | 28 | बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग |
अवर निबंधक संयुक्त अवर निबंधक | 14 | बिहार लोक सेवा आयोग |
वाहन चालक | 07 | बिहार तकनीकी सेवा आयोग |
आशुलिपिक ग्रेड तीन | 09 | बिहार कर्मचारी चयन आयोग |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 4500 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट (रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिवीजन) सेंट्रल ऑफिस ने अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 के तहत अप्रेंटिस के 4500 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह है.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी डिसिप्लिन में स्नातक करनेवाले युवा अप्रेंटिस के इन पदों के लिए आवेदन
कर सकते हैं. आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बीएफएसआइ एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा और संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज, बेसिक रिटेल प्रोडक्ट्स, बेसिक रिटेल असेट प्रोडक्ट्स, बेसिक इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स एवं बेसिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी का एनएटीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
25 जून, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें
https://www. centralbankofindia.co.in/sites/default/files/07.06.2025%20apprentice%20notifica-tion%20FY%202025-26%20copy%20_0.pdf
Important Link-
मद्य निषेधः 2180 पदों पर होगी सीधी बहाली | Apply Now |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 4500 पद | Apply Now |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
सरकारी नौकरी का खुला पिटारा | अब सबको मिलेगा सरकारी नौकरी – मैट्रिक से ग्रेजुएट सबके लिए