बिहार में मैट्रिक इंटर पास के लिए बम्पर बहाली | सरकारी नौकरी करना है तो आज ही करें आवेदन

By: arcarrierpoint

On: Wednesday, March 12, 2025 7:59 PM

बिहार में मैट्रिक इंटर पास के लिए बम्पर बहाली | सरकारी नौकरी करना है तो आज ही करें आवेदन
Google News
Follow Us

बिहार में मैट्रिक इंटर पास के लिए बम्पर बहाली | सरकारी नौकरी करना है तो आज ही करें आवेदन:-राज्य सरकार इस साल अपने विभिन्न आयोगों के मार्फत 64,872 पदों पर नियुक्ति करेगी। विधानसभा में मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी है।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणी के 16,543 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। पुलिस विभाग में 19,838 सिपाहियों की भर्ती होगी। इनमें से 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। स्वास्थ्य और जल संसाधन विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होगी।

  1. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा कुल 29,735 पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
  2. बिहार कर्मचारी चयन आयोग 12,437 पदों की परीक्षा की कार्रवाई कर रहा है। 6,074 पदों के लिए जल्द विज्ञापन निकलेगा।
  3. बिहार असैनिक न्याया धीश बिहार असैनिक न्यायाधीश

बिहार पुलिस में 19,838 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। 18 अप्रैल तक चलेगी। पर्षद की ओर से कहा गया है कि आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाशित सभी निर्देशों का अध्ययन कर लें, ताकि आवेदन भरने में कठिनाई ना हो। आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनाएं देने पर आवेदन अस्वीकृत हो सकता है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट [csbc.bihar.gov.in](https://csbc. bihar.gov.in) पर जा सकते हैं।

19 साल के बाद राज्य में फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति की जाएगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 2,473 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें डिप्लोमा इन फार्मेसी अनिवार्य योग्यता है। बी. फार्म और एम. फार्म वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन महीने के भीतर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य के अस्पतालों में मरीजों को तकनीकी योग्यताधारी डिप्लोमा फार्मासिस्टों के हाथों दवा एवं सही परामर्श मिल सकेगा। सभी राजकीय अस्पतालों एवं संस्थानों में फार्मासिस्टों के सभी रिक्त पद इस नियुक्ति के माध्यम से भरे जाएंगे।

इस साल जल संसाधन विभाग में 2,231 पदों पर बहाली होगी। इनमें 909 इंजीनियर समेत 351 असिस्टेंट इंजीनियर, 558 जूनियर इंजीनियर, 141 क्लर्क, 1,149 परिचारी और 32 ड्राइवर शामिल हैं। विधानसभा में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग का 7,451 करोड़ का बजट पेश किया जो विपक्ष की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से पारित हो गया।

बिहार पुलिस में 19,838 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसमें महिलाओं के लिए 6717 पद आरक्षित होंगे। इस नियुक्ति के लिए 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 18 अप्रैल तक आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशख पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर वेतनमान लेवल 3, (21,700-69,100) के चयन हेतु अधियाचना प्राप्त हुई। इसके बाद केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर विज्ञापन जारी कर दिया गया।

सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी, रिजल्ट जल्द एडीजी ने बताया कि राज्य में 21,391 पदों पर सिपाही भर्ती की प्रक्रिया 10 मार्च को समाप्त हो गयी। इसका अंतिम परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। 9 दिसंबर से 10 मार्च तक 92 दिनों में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा के बाद 1 लाख 07 हजार 079 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था।

  • 67 सौ 17 पद आरक्षित रहेंगे महिलाओं के लिए इस भर्ती में
  • 21हजार 700 से 69,100 का वेतनमान मिलेगा
  • केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तहत होगी बहाली

राज्य सरकार ने इस साल लगभग 65 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को विधानसभा में सामान्य प्रशासन विभाग का बजट पेश करने के क्रम में प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा यह जानकारी दी गयी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12437 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई की जा रही है।

बिहार के सरकारी अस्पतालों में 11925 पदों पर जल्द नियमित बहाली होगी। फॉर्मासिस्ट, एक्स रे और ईसीजी तकनीशियन, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, ड्रेसर के पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भर्ती प्रक्रिया के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को पत्र भेजा जा चुका है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद में मंगलवार को भाकपा के प्रो. संजय सिंह के प्रश्न के जवाब में दी। जिन पदों पर नियुक्ति होगी उसमें फार्मासिस्ट के 2473, एक्स-रे तकनीशियन के 1232, ईसीजी तकनीशियन के 242, प्रयोगशाला प्रावैधिक के 2969, शल्य कक्ष सहायक के 1683, ड्रेसर के 3326 हैं।

TELEGRAMJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

अगर आप हर महीने ₹100 रूपया यहाँ लगाएंगे तो – आने वाले समय में होगें करोडपति

BSEB Update

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment