बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट-1 नामांकन 2025 | प्रथम मेरिट लिस्ट जारी:-बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मुजफ्फरपुर सहित 6 जिलों के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में इसके आधार पर नामांकन होगा।
स्नातक के लिए आज जारी होगी मेरिट लिस्ट, 12 जुलाई तक होगा नामांकन
पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया गया। इसके बाद कॉलेज नामांकन की रिपोर्ट अपडेट करेंगे, तो शेष अभ्यर्थियों के लिए दूसरी लिस्ट जारी होगी। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय में कुल 1.56 लाख सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बीआरए बिहार विवि : सत्र 2025-29 में 1.56 लाख सीटों पर नामांकन होगा
विश्वविद्यालय में पहले स्नातक की 3 लाख से अधिक सीट थी। कई कॉलेजों में बीते वर्षों में बिना आधार के मनमाने तरीके से सीट वृद्धि की गई थी। ऐसे मामले संबद्ध कॉलेजों में ही सामने आ रहे थे, जिसको लेकर पहले भी शिकायत हुई थी।
वहीं, कई अंगीभूत कॉलेजों में ज्यादा आवेदन के बाद भी कम सीट होने के कारण हर साल छात्रों को नामांकन से वंचित होना पड़ता था।
इसको लेकर पिछले दिनों नामांकन समिति की बैठक हुई, जिसमें सीट रिवाइज करने का निर्णय लिया गया। इसके आधार पर सीट निर्धारण के लिए कमेटी बनी और सभी कॉलेजों में उपलब्ध सीट व पिछले वर्षों के नामांकन के रिकॉर्ड की समीक्षा की गई।
निर्धारित शुल्क लेना होगा, अधिक लेने पर कार्रवाई
विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है कि राजभवन से स्नातक के लिए निर्धारित शुल्क ही लें। इससे अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई होगी। पिछले सत्रों में कई कॉलेजों से मनमानी शुल्क लेने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर पिछले दिनों हुई नामांकन समिति की बैठक में भी चर्चा हुई। साथ ही सभी कॉलेजों में एक समान फीस लागू करने का निर्णय लिया गया।
पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। होमपेज पर “Admission” या “Merit List” लिंक पर क्लिक करें, सेशन (2025-29), डिग्री (BA/B.Sc/B.Com), और कोर्स चुनकर मेरिट लिस्ट देखें।
नामांकन प्रक्रिया
जिन छात्रों का नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में है, उन्हें 5 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025 तक आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और नामांकन शुल्क जमा करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज:-
- 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य संबंधित दस्तावेज (ओरिजिनल और फोटोकॉपी)
अगली मेरिट लिस्ट
यदि आपका नाम प्रथम लिस्ट में नहीं है, तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करें, जो जल्द ही जारी की जाएगी।
कॉलेज आवंटन
मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को कॉलेज और विषय आवंटित किए जाएंगे, जो 12वीं के अंकों, कॉलेज प्राथमिकता, और आरक्षण श्रेणी पर निर्भर करता है।
Important Link-
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी | यहाँ से देखें |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
Latest Jobs
- IBPS PO MT XV 2025 | बैंक में बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन
- RRB Railway Technician Recruitment 2025 | रेलवे में टेकनिशियन पद पर बम्पर बहाली
- Indian Airforce Aganiveer Vayu 02/2026 | एयरफोर्स अग्निविर के लिए ऑनलाइन शुरू
- SSC MTS & Havaldar Recruitment 2025 | एससी एमटीएस और हवलदार पद बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- SBI PO Vacancy 2025 | SBI बैंक में PO पद पर बम्पर बहाली- जल्दी करें आवेदन
- SSC CHSL 10+2 Level recruitment 2025 | SSC में इंटर पास के लिए बम्पर बहाली – यहां से करें आवेदन
- Bihar BSCB Assistant 2025 Form | बिहार कोपरेटिव बैंक में बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- Rajasthan VDO Recruitment 2025 | ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद पर बम्पर बहाली – यहाँ से करें आवेदन
- बिहार में लाइब्रेरियन, लिपिक और परिचारी के पद पर बम्पर बहाली- देखिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन