बोर्डर-2 पठान-2 और जेलर-2 इस दिन हो रहा है रिलीज- देखिए पुरा मुवी

By: arcarrierpoint

On: Wednesday, December 17, 2025 1:46 PM

बोर्डर-2 पठान-2 और जेलर-2 इस दिन हो रहा है रिलीज- देखिए पुरा मुवी
Google News
Follow Us

बोर्डर-2 पठान-2 और जेलर-2 इस दिन हो रहा है रिलीज- देखिए पुरा मुवी:-बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दर्शकों के लिए आने वाला समय बेहद खास होने वाला है। लंबे समय से जिन तीन फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है, उनमें Border-2, Pathaan-2 और Jailer-2 शामिल हैं। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज कटिंग तक इन फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं एक ही दिन रिलीज की बात कही जा रही है तो कहीं 2026 को इन फिल्मों का साल बताया जा रहा है।

ऐसे में दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि Border-2, Pathaan-2 और Jailer-2 आखिर कब रिलीज होंगी? क्या वाकई इन फिल्मों की रिलीज डेट तय हो चुकी है या फिर ये सिर्फ अफवाहें हैं?

इस रिपोर्ट में हम आपको केवल आधिकारिक और विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पूरी सच्चाई बता रहे हैं।

साल 2026 को सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ का टीजर विजय दिवस पर रिलीज हो गया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म के टीजर में भारतीय सेना की ताकत, बलिदान और जज्बे की झलक दिखती है। टीजर की शुरुआत सनी के दमदार संवाद से होती है कि… तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे आसमान से, जमीन से या समंदर से… सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो सीना ठोककर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।’

टीजर में अलग-अलग मोच्चों की झलक दिखाई देती है। शकरगढ़ सेक्टर में धमाके के साथ वरुण का किरदार सामने आता है। इसके बाद श्रीनगर IAF बेस में दिलजीत घायल अवस्था में नजर आते हैं, जबकि नॉर्थ अरेबियन सी में अहान की गंभीर हालत दिखाई जाती है। इसके बाद सनी की एंट्री होती है, हाथ में मिसाइल गन लिए। यह फिल्म भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म लोंगेवाला की लड़ाई पर थी। इस बार नई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ उसी शौर्य गाथा की आगे की कहानी है। फिल्म में ‘बॉर्डर’ का आइकॉनिक गीत ‘संदेसे आते हैं… भी नए अंदाज में रीक्रिएट किया गया है। यह फिल्म 23. जनवरी को रिलीज होगी।

यरेक्टर अनीस बज्मी और सुपरस्टार डा अक्षय कुमार एक बार फिर साथ आने को तैयार है। ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’ जैसी यादगार फिल्मों के बाद दोनों लंबे अंतराल के बाद नई कॉमेडी फिल्म के लिए साझेदारी करने जा रहे हैं। अनीस-अक्षय की आखिरी फिल्म 2011 में रिलीज हुई ‘बैंक यू थी। अब इस नई फिल्म के साथ दर्शकों को एक बार फिर फुल-ऑन एंटरटेनमेंट मिलने की उम्मीद है। हालांकि ‘नो एंट्री में एंट्री को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है लेकिन अनीस ने अक्षय के साथ अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह फिल्म फिलहाल अनटाइटल्ड है लेकिन इसे एक बड़े फैमिली एंटरटेनर के तौर पर देखा जा रहा है।

अनीस ने इस नई फिल्म को लेकर एक मीडिया इंटरव्यू मंले बताया कि ‘यह एक कॉमेडी फिल्म है। मैं इस समय स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है, जो लगभग पूरी हो चुकी है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। अनीस के इस कमेंट से साफ है कि प्रोजेक्ट शुरुआती नहीं, बल्कि खास स्टेज पर पहुंच चुका है। कुछ रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म तेलुगु एक्शन-कमिडी ‘संक्रांतिकी वस्थुनम’ की हिंदी रीमेक हो सकती है। हालांकि, इस पर अनीस ने कोई टिप्पणी नहीं की और न ही इस खबर की पुष्टि या खंडन किया है।

इंडस्ट्री में यह भी चर्चा है कि अक्षय की अनीस के साथ अगली कमिडी फिल्म डबल रोल वाली हो सकती है। हालांकि, इस पर अनीस ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है। अनीस ने यह भी बताया कि… मुट्टो दबाव में काम करना पसंद है, क्योंकि उसी से बेहतर लेखन निकलकर आता है। एक्शन फिल्मों के बढ़ते चलन के बावजूद कॉमिडी आज भी सबसे मुश्किल जॉनर है लेकिन यही यह शैली है जो दर्शकों के दिलों में सबसे लंबे समय तक रहती है।’ इसके अलावा, अक्षय 2026 में कई बड़े और अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें ‘भूत बंगला’ भी निर्देशक प्रियदर्शन के साथ आनी है।

अनीस ने अक्षय के साथ अपने रिश्ते को पुराना और बेहद मजबूत बताया। उन्होंने कहा.. “हमारे बीच बहुत ज्यादा आपसी प्यार और सम्मान है। जब मैंने अक्षय को इस फिल्म के बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए और फौरन इससे जुड़ने के लिए राजी हो गए। हमारे बीच प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल कम्फर्ट भी है, जो कॉमेडी फिल्मों के लिए बेहद अहम माना जाता है। आज के दौर में कोमेडी लिखना पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। पहले चीजें ज्यादा सहज होती थी। अब बहुत सोच-समझकर लिखना पड़ता है। यह भी देखना होता है कि कलाकार उस तरह की कॉमेडी को निभा भी पाएंगे या नहीं।’

अनीस की फिल्म के अलाया अक्षय, प्रियदर्शन के निर्देशन में ही थिलर फिल्म ‘हैवान’ में भी दिखेंगे। यह मलयालम हिट ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है. जिसमें सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे। करीब 17 साल बाद अक्षय और सैफ की यह जोड़ी बड़े परदे पर साथ दिखाई देगी। फिल्म के 2026 के मध्य तक रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं अनीस वाली अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म 1026 के अंत तक या उसके आस-पास रिलीज हो सकती है। इसे लेकर बाकी डिटेल्स भी जल्द ही सामने आएंगी।

शानक ‘किंग’ पर पूरा फोकस किए हुए हैं। यह नए साल में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। वहीं, जैसे ही ‘पठान 2’ को लेकर चचर्चाएं तेज हुई हैं, मेकर्स उसकी रणनीति पर काम करने में तेजी से जुट गए हैं। प्लानिंग की जा रही है कि फिल्म को हिंदी के साथ-साथ साउथ मार्केट में भी बड़ा फायदा मिल सके। एक रिपोर्ट में कहा गया कि ‘पठान 2’ में शाहरुख के साथ जूनियर एनटीवर नजर आ सकते हैं। आदित्य चोपड़ा ने सीक्वल में एक अहम किरदार के लिए एनटीआर से संपर्क किया है।

तो यह स्पाई यूनिवर्स में उनकी की दूसरी बड़ी एंट्री होगी। इससे ‘बॉर 2’ में वह दिखाई दिए थे, जो अगस्त 2025 में रिलीज हुई थी। शुरुआत में चचर्चा थी कि स्पाई यूनिवर्स, जूनियर एनटीआर के साथ एक अलग स्पिन-ऑफ ‘एजेंट विक्रम’ बनाने की तैयारी में है। हालांकि, ‘बॉर 2’ को मिली प्रतिक्रिया के बाद इस प्रोजेक्ट की रोक दिया गया। अब मेकर्स उसी किरदार को सीधे ‘पठान 2’ से जोड़कर एक नया और बड़ा चैप्टर शुरू करने की योजना बना रहे हैं। जूनियर एनटीआर फिल्म में खलनायक के रूप में दिख सकते हैं, जो ‘पठान’ को कड़ी चुनौती देगा।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 3 ‘जेलर’ ने 2023 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब इसके सीक्वल ‘जेलर 2’ की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले ही यह खबर सामने आ चुकी है कि फिल्म में रजनीकांत के साथ किया बालन अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसी बीच अब फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा फतेही को ‘जेलर 2’ में एक खास डांस नंबर के लिए साइन किया गया है। एक सूत्र के अनुसार, नोरा पिछले 8 दिनों से चेाई में मौजूद हैं, जहां वह एक आउटडोर, हाई-एनजी डांस नंबर की शूटिंग कर रही हैं।

इस गाने में रजनीकांत भी उनके साथ नजर आएंगे, जिसे पूरी तरह साउथ स्टाइल का जोशीला नंबर बताया जा रहा है। इस गाने का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। 2023 में जेलर का गाना ‘कावाला’, जिसमें तमन्ना भाटिय नजर आई थी, जबरदस्त हिट साचित हुआ था। मेकर्स ने ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट 14 अगस्त 2026 तय की है। लंबी छुट्टियों का फायदा उठाने के लिहाज से यह तारीख काफी रणनीतिक मानी जा रही है। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर नेल्सन दिलीपकुमार ही कर रहे हैं। फिल्म में इस बार भी कई अन्य बड़े सितारे कैमियो करते दिखेंगे।

फिल्मस्टारकास्टरिलीज डेटस्थिति
Border-2सनी देओल, दिलजीत23 जनवरी 2026कन्फर्म
Pathaan-2शाहरुख खान2026 (संभावित)अनाउंस बाकी
Jailer-2रजनीकांत2026 (संभावित)अनाउंस बाकी

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2026 भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक साल साबित हो सकता है। देशभक्ति, एक्शन और मास अपील वाली ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती हैं।

  • Border-2:- देशभक्ति और इमोशन
  • Pathaan-2:- इंटरनेशनल लेवल का एक्शन
  • Jailer-2:- साउथ का मास एंटरटेनमेंट
  • Border-2 – 23 जनवरी 2026 को रिलीज (कन्फर्म)
  • Pathaan-2 – रिलीज डेट का इंतजार
  • Jailer-2 – रिलीज डेट का इंतजार

दर्शकों को सलाह है कि वे केवल आधिकारिक घोषणाओं पर ही भरोसा करें।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

शनि है भारी तो आज से करें ये उपाय दही हल्दी चेहरा पर लगाने के चमत्कारी फायदे दुनिया में सबसे ज्यादा आलू की पैदावार कहाँ होती है ठंडी के दिन में घुमने की सबसे बेहतरीन जगह सर्दी में फटने लगें होठ तो करें ये उपाय