मिस्टर बीस्ट बने सबसे कम उम्र में अरबपति | यूट्यूब से करते हैं अरबों में कमाइ
DAILY NEWS

मिस्टर बीस्ट बने सबसे कम उम्र में अरबपति | यूट्यूब से करते हैं अरबों में कमाइ

मिस्टर बीस्ट बने सबसे कम उम्र में अरबपति | यूट्यूब से करते हैं अरबों में कमाइ:-दुनियाभर में मिस्टर बीस्ट के नाम से चर्चित यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन (27) आधिकारिक रूप से दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड विलियनेयर (अरबपति) बन गए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर (8,350) करोड़ रु. से ज्यादा है। वे दुनिया के उन 16 अरबपतियों में शामिल हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं, लेकिन उनमें अकेले ऐसे हैं जिन्होंने पूरी संपत्ति खुद बनाई है। जिमी कमाई का बड़ा हिस्सा दान करने पर भी टॉम क्रूज, शाहरुख खान और जॉनी डेप से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने कंटेंट क्रिएशन से बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया है, जो सालाना करोडों की कमाई कर रहा है। पढ़िए, इनकी सफलता की कहानी…

जिमी ने 12 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में यूजरनेम ‘मिस्टरबीस्ट 6000’ के साथ कदम रखा। शुरुआत में वे वीडियो गेम कमेंट्री, रिएक्शन वीडियो और मजेदार क्लिप्स बनाते थे। 2017 में उनका वीडियो ‘काउंटिंग टू 100000’ वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने 44 घंटे तक गिनती की और 2.1 करोड़ व्यूज बटोरे।

जिमी के चार यू-ट्यूब चैनल हैं- मिस्टर बीस्ट, मिस्टर बीस्ट रिएक्ट्स, मिस्टर बीस्ट गेमिंग, और मिस्टर बीस्ट फिलेंथॉपी… इन चारों ने मिलकर 41.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। उनकी मुख्य चैनल मिस्टर बीस्ट पर 27 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसके चलते यह दुनिया की सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल बन चुकी है। उनके वीडियो की खासियत है बड़े पैमाने पर चैलेंज, स्टंट और दान।

वे अपने वीडियो से जो कमाई करते हैं, उसका बड़ा हिस्सा नए वीडियो बनाने में निवेश करते हैं। जिमी की कुल संपत्ति (8,350 करोड़)… यह अन्य बड़े कंटेंट क्रिएटर्स जैसे प्यूडाईपाई (फीलिक्स कियलबर्ग- 341 करोड़) से कहीं ज्यादा है। इस मामले में दुनिया के कई बड़े अभिनेताओं को वे पीछे छोड़ चुके हैं। टॉम क्रूज (7,662 करोड़), शाहरुख खान (7,465 करोड़) और जॉनी डेप (851 करोड़) है। वे कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं, फिर भी उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है।

बाकी यूट्यूबर्स की तरह वह रोजाना वीडियो अपलोड नहीं करते। किसी महीने 3 तो कभी 1 वीडियो अपलोड करते हैं। औसतन एक वीडियो पर 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। 2023 में टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में रखा। 2024 में फोर्ब्स ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब क्रिएटर घोषित किया। अपने ब्रांड को यूट्यूब तक सीमित न रखते हुए मिस्टर बीस्ट बर्गर्स व फीस्टेबल्स जैसे ब्रांड्स के जरिए ऑफलाइन बिजनेस में भी कदम रखा। इससे उनकी कमाई और बांड वैल्यू दोनों तेजी से बढ़ी।

ऑपरेशनल खर्च घटाकर यूट्यूब से हुई पूरी कमाई दान कर देंगे 2024 में जिमी ने ऐलान किया कि वे यूट्यूब से होने वाली कमाई में से ऑपरेशनल खर्च घटाकर बाकी पूरी रकम दान करेंगे। अब तक वे 511 करोड़ रुपए से ज्यादा दान कर चुके हैं। उन्होंने 1 हजार से ज्यादा गरीबों की मोतियाबिंद सर्जरी करवाई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा कारें गिफ्ट की हैं। अपने 27वें जन्मदिन पर उन्होंने फॉलोअर्स को 43 लाख रुपए बांट थे। 2019 में एक पोस्ट में जिमी ने कहा था, मेरा लक्ष्य पैसा कमाना है, पर मरने से पहले पाई-पाई दान कर दूंगा। 2023 में कहा कि अमीरों को दूसरों की मदद करनी चाहिए। मैं यही करूंगा। सभी से यही उम्मीद करता हूं

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

अपना पैसा यहाँ करें निवेश | मिलेगा करोड़ों का रिटर्न

घर बैठे करें ये काम | लाखों कमाने का अवसर | सरकार से मिलेगा ₹40 लाख

BSEB Update

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *