मैट्रिक इंटर का कॉपी चेक शुरू | आपका कॉपी कहाँ चेक हो रह है - यहाँ से देखें
BSEB UPDATE

मैट्रिक इंटर का कॉपी चेक शुरू | आपका कॉपी कहाँ चेक हो रह है – यहाँ से देखें

मैट्रिक इंटर का कॉपी चेक शुरू | आपका कॉपी कहाँ चेक हो रह है – यहाँ से देखें:-जिले में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए क्रमशः 7 और 12 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। 27 फरवरी से इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा।

बिहार बोर्ड ने सह परीक्षकों और प्रधान परीक्षकों का मूल्यांकन व अन्य गोपनीय कार्यों के लिए नियुक्ति पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय में भी भेज दिया है। बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

इंटर वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में होगा। बोर्ड ने कहा है कि सह परीक्षक, प्रधान परीक्षकों, एमपीपी, कंप्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी, सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों को सुबह 8 बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी परीक्षक के किसी करीबी (पुत्र, पुत्री, भाई, बहन आदि) उक्त परीक्षा में शामिल हुए हैं। तो इसकी जानकारी उन्हें बोर्ड को देनी होगी।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के सातवें दिन सोमवार को दोनों पाली में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा राज्य भर के 1677 परीक्षा केन्द्रों पर शांतपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त संपन्न हुई। प्रथम पाली में ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशाख, फारसी, संस्कृत, अरबी और मैथिली विषयों और ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य और संगीत विषय विषयों की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 बजे तक चली। मंगलवार को मैट्रिक की अंतिम परीक्षा आयोजित होगी।

जिले में इंटर की करीब तीन लाख कॉपियां जांची जाएंगी। छह केंद्रों पर कॉपियों की जांच होनी है। किसी केंद्र पर 53 हजार तो कहीं 48 हजार कॉपियां जांची जाएंगी। n27 फरवरी से कॉपी जांच शुरू होनी है।

जिले में डीएन हाईस्कूल में 43956, जिला स्कूल में करीब 53 हजार, मारवाड़ी हाईस्कूल केन्द्र पर करीब 52 हजार, राधा देवी बालिका हाईस्कूल केन्द्र पर लगभग 45 हजार, आरडीएस कॉलेज में 48406, चैपमैन बालिका हाईस्कूल में 43519 कॉपियों की जांच होगी। एक दिन में 30 हजार कॉपियों की जांच का टास्क रहेगा। इन मूल्यांकन केंद्रों पर दो हजार से अधिक परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। एक केन्द्र पर 200 से 500 के बीच परीक्षक लगाए जा रहे हैं।

कॉपियों की जांच को लेकर केंद्रों पर चेकर-मेकर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। छह केन्द्रों पर 138 कम्प्यूटर कर्मी लगाए गए हैं। बोर्ड ने हर केंद्र पर कम से कम 13 कंप्यूटर लगाने का आदेश दिया है। इनमें से 10 पर कॉपी जांची जाएगी, वहीं तीन पर चेकर मेकर अंकों को जांच कर सबमिट करेंगे। प्राप्तांक चढ़ाने में किसी तरह की गलती नहीं हो इसे लेकर सुपरवाइजर तैनात रहेंगे।

  • किसी केंद्र पर 53 हजार तो कहीं 48 हजार जांची जाएंगी कॉपियां
  • 27 फरवरी से शुरू होनी है मूल्यांकन की प्रक्रिया, बदली व्यवस्था

अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। यह 25 फरवरी को समाप्त होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो गयी है। इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च और अप्रैल में जारी करने की घोषणा की है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य इसी महीने से शुरू हो जाएगा।

आनंद किशोर ने बताया कि किन्हीं कारणों से अगर किसी विद्यार्थी की परीक्षा छूट गयी तो वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी और रिजल्ट मई में जारी होगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा भी अप्रैल में होगी। मैट्रिक के छात्र अंग्रेजी के साथ दो विषयों में कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं। वहीं इंटर के छात्र केवल दो विषय की ही परीक्षा दे सकेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तृतीय सक्षमता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इसके लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा। कक्षा एक से 12 वी के कुल 61 विषयों की परीक्षा होगी। इसमें कक्षा एक से पाचवी के लिए तीन विषय, कक्षा छह से आठवीं के लिए छह विषय और प्रारभिक शारीरिक शिक्षा, कक्षा नौ से 10 वी के लिए 20 विषयों और कक्षा 11 से 12 वीं के लिए 31 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सभवतः परीक्षा सीबीटी के माध्यम से मई में हो सकती है। ऐसे आवेदक जो प्रथम व द्वितीय परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके हैं या फेल हो गए है, वे तृतीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

  • 15 फरवरी को समाप्त हो गई है इंटर की परीक्षा, 25 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा भी होगी संपन्न
  • जिनकी परीक्षा छूटी वे दे सकते हैं विशेष परीक्षा, इसका रिजल्ट मई में किया जाएगा जारी

बिहार बोर्ड सीबीएसई की तरह कक्षा 10 और 12 वीं की परीक्षा साल में दो बार नहीं लेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड अभी साल में दो बार परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा। हालांकि उन्होंने सीबीएसई की इस पहल को एक अच्छा कदम बताया है, लेकिन कहा कि इसके लिए कई स्तर पर तैयारी करनी होगी।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

इंटर मैट्रिक परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू – मार्च में ही रिजल्ट

BSEB Update

Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *