मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कराने का मिला अंतिम मौका:- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|
1. एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान,
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थियों का समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते हुए दिनांक 21.10.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवधि विस्तार किया गया था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु दिनांक 28.10.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है। विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित कुल शुल्क विवरण निम्नवत है-
2. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 249/2024, पी०आर० 267/2024, पी०आर० 285/2024, पी०आर० 296/2024 एवं पी०आर० 330/2024 के माध्यम से डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों के सुधार हेतु तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु अवसर दिया गया था। उक्त विज्ञप्तियों के माध्यम से स्पश्ट रूप से निदेशित किया गया थाः-
“इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत / पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।”
तदालोक में सत्र 2023-25 के इन्टरमीडिएट के वैसे विद्यार्थियों जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2. उक्त के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त उमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है,
सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाईट पर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।
3. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जो निम्नवत है:-
i). सत्र 2023-25 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिएः-
यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड खण्ड-A में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 18 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
ii) सत्र 2023-25 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए :-
यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालिफाईग परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।
4. विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि इस विस्तारित अवधि (दिनांक 28.10.2024) के तहत् यह व्यवस्था की गई है कि
शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) मात्र दिनांक 26.10.2024 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क इस अवधि में जमा किया गया है, उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन दिनांक 28.10.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।
- 4.1 किसी कारणवश शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन छूट जाता है. तो परीक्षा आवेदन हेतु शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 26.10.2024 के बाद अगले दो दिन अर्थात् दिनांक 28.10.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
- 4.2 इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से शिक्षण संस्थान के प्रधान को शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ जमा किये गये विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त दो दिनों का अवसर मिलेगा।
5. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2023-25) के लिए सूचीकृत वैसे विद्यार्थी,
जिनका डमी सूचीकरण कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित्त घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. उनका समिति के पोर्टल पर सूचीकरण कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।
6. यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि…
केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों की मान्यता / सम्बद्धता रद्द/निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ भरने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|
1. एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान,
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित के लिए समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु दिनांक 14.10.2024 से 21.10.2024 तक अवधि निर्धारित किया गया था।
2. उक्त निर्धारित अवधि (22.10.2024 से 28.10.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि…
विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) मात्र दिनांक 22.10.2024 से 26.10.2024 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया जाएगा, उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन दिनांक 22.10.2024 से 28.10.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।
- 2.1 किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरना छूट जाता है, तो परीक्षा आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 26.10.2024 के बाद अगले दो दिन अर्थात दिनांक 28.10.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
- 2.2 इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से विद्यालय प्रधान को शुल्क जमा किये गये छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त दो दिनों का अवसर मिलेगा।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 249/2024, पी०आर० 267/2024, पी०आर० 285/2024, पी०आर० 296/2024 एवं पी०आर० 330/2024 के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों के सुधार हेतु तथा डमी पंजीयन कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु अवसर दिया गया था। उक्त विज्ञप्तियों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया थाः-
“इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/ पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।”
इस तरह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका परीक्षा आवेदन नहीं भरा जाएगा।
- 3.1 उक्त आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाईट पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।
4. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जो निम्नवत है:-
i) सत्र 2024-25 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिएः-
यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 16 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
ii). सत्र 2024-25 के पूर्व के सत्रों के पंजीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिएः-
यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।
5. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि (2024-25) के लिए पंजीकृत वैसे विद्यार्थी,
जिनका डमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी पंजीयन कार्ड पर मुदित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका समिति के पोर्टल पर पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।
6. यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि;-
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द/निलंबित/वापस ले ली गयी है. वैसे विद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, BC, X. XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
बिहार जमीन सर्वे | जमीन सर्वे के लिए ये ये कागजात जरूरी नही | जल्दी देखें
BSEB UPDATE
- BSEB Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
- Bihar Board Matric Exam Form 2025 – Download Link
- Bihar Board inter Exam Form 2025 – Download Link
- अब मासिक परीक्षा में भी बोर्ड परीक्षा जैसा चेकिंग | रातों रात बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला | नया रूटिन और प्रश्नपत्र जारी
- परीक्षा 2025 | ने तैयारी की पूरी | फरवरी में फाइनल परीक्षा
- बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 | कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | इंटर सत्र 2024-26
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें