मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षा केन्द्र तैयार – ऐसे बैठाया जाएगा परीक्षा सेंटर पर

By: arcarrierpoint

On: Monday, December 23, 2024 9:00 PM

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षा केन्द्र तैयार - ऐसे बैठाया जाएगा परीक्षा सेंटर पर
Google News
Follow Us

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षा केन्द्र तैयार – इंटर परीक्षा पर नजर रखने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप से सभी जिलाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जोड़ा गया है। बिहार बोर्ड ने सभी डीएम, डीईओ, एसएसपी, एसपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों का भी अलग से वाट्सएप ग्रुप रहेगा। इसके अलावा एग्जामिनेशन एप बनाया गया है। इसमें हर पाली की परीक्षा के हर गतिविधि को अपडेट करनी है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा और वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा हॉल में एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैंठेंगे। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे। बिहार बोर्ड द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।

दीवारों से डेस्क-बेंच को दूर रखने, वीक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र पर छात्राओं की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मी और महिला वीक्षक भी मौजूद रहेंगी। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है।

बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी खोला जायेगा। बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम चालू किया जायेगा। इस दौरान परीक्षा संबंधित किसी तरह की दिक्कतें होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता हैं

इंटर परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 90 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा में कदाचार नहीं हो इसके लिए 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता और पांच सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीओ और डीएसपी भी इलाके में दौरा करेंगे। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।

डीएम ने कहा कि नकल करने वाले परीक्षार्थी एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कार्रवाई होगी।

परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट के साथ अन्य दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार बोर्ड द्वारा बनाये गए वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाओं के लिए वरीय पदाधिकारियों को समय पर अवगत कराते रहेंगे।

  • परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा
  • कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित
  • परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति
  • परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र बॉलपेन ही लेकर जायेंगे
  • प्रवेश पत्र गुम होने पर भी मिलेगी परीक्षा देने की अनुमति
  • जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं हर केंद्र पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी
  • केंद्र पर धारा 144 लागू
  • हर केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी
  • परीक्षार्थी की जांच तीन बार होगी
  • 79641 परीक्षार्थी शामिल इनमें 41593 छात्राएं व 38048 छात्र

इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम 31 से 11 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा। समस्या होने पर 0612-2219810, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916,
9934570063, 7903552332 या 8709491471, 0612-2232257, 2232227 व फैक्स संख्या-0612-2222575 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पटना सदर अनुमंडल में 39, सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में सात, मसौढ़ी में 5, पालीगंज में 4 केंद्र । वहीं 1811 महिला और 2402 पुरुष वीक्षक बनाए गए हैं।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी वीमेंस कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग।

WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में जूता मोजा पहनकर दे सकते हैं परीक्षा

BSEB Update

, , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment