मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू | यहाँ से प्राप्त करें User id & Password

By: arcarrierpoint

On: Sunday, August 24, 2025 8:32 PM

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू | यहाँ से प्राप्त करें User id & Password
Google News
Follow Us

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू | यहाँ से प्राप्त करें User id & Password:-वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं द्वारा मेधासॉफ्ट पोर्टल पर सूचनाओं के अंकित किये जाने के संबंध में।

उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्र/छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत निम्न योजनाओं हेतु लाभान्वित किया जाना है-

यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।

पात्र लाभुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अन्तरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण सभी योग्य छात्र/छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड कर दिया गया है।

वे NIC के द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर www.medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से Login कर स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जाँच कर लें। ज्ञातव्य हो कि संबंधित पोर्टल दिनांक-15.08.2025 से खुला हुआ है। इसके अलावा उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं०, बैंक शाखा का नाम, आई०एफ०एस०सी० कोड एवं आधार संख्या से संबंधित सूचना आदि को अंकित किया जाना है।

NIC के द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर Login करने के लिए छात्र/छात्राओं को संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिवि अथवा नैट्रिक / इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2025 में हासिल किये गये कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी।

ध्यान रहे कि बैंक खाता आधार से Seeded हो तथा पात्र छात्र/छात्राओं के अपने नाम से बैंक खाता खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।

इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये। प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल/लैपटॉप/कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय।

किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाईल नं0-8966294256, 9534547098, एवं ईमेल-mkuyinter2022@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

उक्त योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन मेधासॉफ्ट पोर्टल (www.medhasoft.bihar.gov.in) के माध्यम से ही किया जायेगा। अन्य किसी पोर्टल/ माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
-सह-नोडल पदाधिकारी, डी०बी०टी०, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना।

यह योजना बिहार सरकार की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत चलती है।

  • मैट्रिक (10वीं) पास छात्राओं को ₹10,000 तक की राशि दी जाती है।
  • इंटर (12वीं) पास छात्राओं को ₹25,000 तक की राशि मिलती है।
  • यह राशि Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • बिहार बोर्ड से मैट्रिक/इंटर परीक्षा पास छात्राएँ।
  • बिहार की स्थायी निवासी हों।
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक खाता छात्रा के नाम पर होना चाहिए।
  • एक बार केवल एक ही लाभ मिलेगा।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पंजीकरण संख्या (Registration No.)
  • परीक्षा पास सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

वर्तमान में योजना का पहला चरण (Stage-1) चल रहा है।

  • इस चरण में सभी सही विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
  • विद्यार्थी का नाम, बैंक खाता, आधार और मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।
  • स्कूल/कॉलेज के प्रधान और जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर से डिपार्टमेंटल वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है।
  1. डिपार्टमेंटल वेरिफिकेशन – स्कूल/कॉलेज और शिक्षा विभाग द्वारा।
  2. बैंक वेरिफिकेशन – खाता और IFSC सही है या नहीं।
  3. आधार कार्ड वेरिफिकेशन – UIDAI से आधार की पुष्टि।
  4. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन – पंजीकृत मोबाइल पर OTP के जरिए।
  • रजिस्ट्रेशन और सभी वेरिफिकेशन (डिपार्टमेंटल + बैंक + आधार + मोबाइल) पूरा होने के बाद ही पैसा भेजा जाएगा।
  • उम्मीद है कि सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से विद्यार्थियों के खातों में राशि भेजना शुरू कर दिया जाएगा।
  • पैसा किश्तों में DBT के जरिए सीधे बैंक खाते में आएगा।
  • User ID = परीक्षा पंजीकरण संख्या (Registration No.)
  • Password = जन्मतिथि (ddmmyyyy फॉर्मेट) / स्कूल द्वारा दिया गया पासवर्ड
  • Forgot Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड बनाया जा सकता है।
  • अगर आपके दस्तावेज़ सही नहीं हैं तो पैसा अटक सकता है।
  • आधार, बैंक खाता और मोबाइल नंबर एक-दूसरे से लिंक होना अनिवार्य है।
  • User ID और Password से लॉगिन करके आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बिहार सरकार की मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि योजना 2025 अभी Stage-1 (सही विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन) चरण में है। सभी विद्यार्थियों का डेटा पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है और वेरिफिकेशन भी चल रहा है।
जैसे ही सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से छात्रों के खाते में पैसा भेजा जाना शुरू कर दिया जाएगा।

Q. मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?
फिलहाल योजना का Stage-1 (सही विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन) चरण चल रहा है। स्कूल/कॉलेज और जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा विद्यार्थियों का डेटा पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।

Q. इस योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?
मैट्रिक पास छात्राओं को ₹10,000 और इंटर पास छात्राओं को ₹25,000 की राशि दी जाती है।

Q. पैसा कब आएगा?
रजिस्ट्रेशन और सभी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पैसा भेजा जाएगा। उम्मीद है कि सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से राशि भेजी जाएगी।

Q. User ID और Password क्या है?
User ID = आपका परीक्षा पंजीकरण संख्या।
Password = आपकी जन्मतिथि (ddmmyyyy) या स्कूल द्वारा दिया गया पासवर्ड।

Q. Medhasoft पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
http://medhasoft.bih.nic.in पर जाकर Student Login पर क्लिक करें और अपना User ID व Password डालें।

Q. अगर पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?
“Forgot Password” पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते हैं।

Q. किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परीक्षा प्रमाण पत्र, पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो।

Q. बैंक वेरिफिकेशन और आधार वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?
ताकि पैसा सही बैंक खाते में भेजा जा सके और कोई धोखाधड़ी न हो। बैंक और आधार से लिंक होना जरूरी है।

Q. अगर स्टेटस में “वेरिफिकेशन पेंडिंग” दिखा रहा है तो क्या करें?
चिंता न करें, आपका डेटा वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है। कुछ दिन में अपडेट हो जाएगा।

Q. पैसा किन खातों में आएगा?
केवल उन्हीं छात्रों के खातों में पैसा भेजा जाएगा जिनका बैंक खाता, आधार और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment