मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष 2025 का एडमिट कार्ड रूटिन जारी

By: arcarrierpoint

On: Friday, April 18, 2025 6:49 PM

मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष 2025 का एडमिट कार्ड रूटिन जारी
Google News
Follow Us

मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष 2025 का एडमिट कार्ड रूटिन जारी- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा दो मई से शुरू होगी और 7 मई तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक चलेगी।

पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी। इस अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी 3 मई की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 5 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

बोर्ड ने कहा है कि दृष्टिबाधित वैसे परीक्षार्थी जो परीक्षा में लिखने में असमर्थ हैं, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें नन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

परीक्षा तिथिप्रथम पाली द्वितीय पाली (02:00 PM – 05:15 PM)
02.05.2025मातृभाषा (9:30 बजे से 12:45 बजे तक)द्वितीय भारतीय भाषा (2 बजे से 5:15 बजे तक)
03.05.2025विज्ञान, संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)
(9:30 बजे से 12:15 बजे तक)
सामाजिक विज्ञान (2 बजे से 4:45 बजे तक)
05.05.2025गणित (9:30 बजे से 12:45 बजे तक)
गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए
अंग्रेजी (सामान्य) (2 बजे से 5:15 बजे तक)
07.05.2025ऐच्छिक विषय: उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी, मैथिली (9:30 बजे से 12:45 बजे तक) ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत (9:30 बजे से 12:15 बजे तक)व्यावसायिक ऐच्छिक विषय
सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट,
ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आईटी, ट्रेड (2) बजे से 5:15 बजे तक)

दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात्, आधा घंटा पूर्व तक ही दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाहून 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाहन 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment