वोटर लिस्ट में नाम जोडने की अंतिम तारिख | जल्दी करें ये काम वरना नहीं दे पाएंगे वोट
DAILY NEWS

वोटर लिस्ट में नाम जोडने की अंतिम तारिख | जल्दी करें ये काम वरना नहीं दे पाएंगे वोट

वोटर लिस्ट में नाम जोडने की अंतिम तारिख | जल्दी करें ये काम वरना नहीं दे पाएंगे वोट:-राज्य की मतदाता सूची से अभी भी 42.60 लाख युवा वोटर बाहर, एसआईआर के दौरान भी नाम जोड़ने के लिए नहीं आया आवेदन

राज्य के मतदाता सूची से अभी भी 42.60 लाख युवा वोटर बाहर हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने युवाओं से अपील की है कि वे नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करें। 18-19 साल के युवाओं को अब सिर्फ दो दिन का मौका है। 1 अगस्त से 30 अगस्त तक 13,33,793 युवाओं ने पहली बार आवेदन फॉर्म भरा है।

इनमें ज्यादातर की उम्र 18 से 19 साल है। वहीं, 1 जनवरी 2025 की वोटर लिस्ट में 18-19 साल के मतदाता 8,08,857 थे। दोनों को मिलाकर कुल संख्या 21,42,650 हो गई। लेकिन जनगणना अनुमान के मुताबिक 18-19 साल के युवाओं की संख्या 64,03,417 है। यानी 42,60,767 युवा अभी भी लिस्ट से बाहर हैं।

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त को प्रारूप सूची प्रकाशित हुई थी।

इस पर दावा-आपत्ति 1 सितंबर तक ली जाएगी। रविवार व सोमवार को ही मौका है। इसके बाद एक महीने तक आवेदन का निष्पादन नहीं होगा। 30 सितंबर को मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद ही आवेदनों का निष्पादन होगा। अभी तक नाम जोड़ने के लिए 29,872 आवेदन आए।

  • बिहार के प्रोजेक्टेड सेंसस पॉपुलेशन के हिसाब से 18 से 19 साल के युवाओं की संख्या… 64,03,417
  • 1 जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में 18 से 19 साल के युवाओं की संख्या… 8,08,857
  • एसआईआर के तहत 1 से 30 अगस्त से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों ने भरा फॉर्म… 13,33,793
  • यानी, 18 से 19 साल के उम्र के मतदाताओं की करीब 21,42,650 होगी। ये पहली बार या दूसरी बार वोटिंग करेंगे।
  • अभी भी मतदाता सूची से 42,60,767 युवा बाहर हैं। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है।

1 अगस्त से 30 अगस्त तक नया नाम जोड़ने के लिए 13,33,793 आवेदन आए। इसमें से 61,248 का निष्पादन हो गया है। बीएलए के माध्यम से महज 45 फॉर्म प्राप्त हुआ है। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने दी है।

मतदाता सूची का अपडेशन लगातार चलता है। जिनकी उम्र 18 साल हो गई है वे वोटर बन सकते हैं। वोटिंग से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वाया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों तरीकों से किया जा सकता है। बिहार के ज्यादातर युवा पढ़ाई या रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। ऐसे युवाओं से अपील है कि वे वोटर बनें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 18 साल से ऊपर हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए।

https://www.nvsp.in (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाएं।
या फिर Voter Helpline App डाउनलोड करें (Google Play Store / App Store से)

  • “Login/Register” पर क्लिक करें।
  • यदि अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएँ (मोबाइल नंबर / ईमेल से OTP आएगा)।
  • लॉगिन करने के बाद “New Voter Registration” या Form-6 चुनें।
  • यहाँ पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी –
    • नाम (हिंदी और अंग्रेजी में)
    • जन्मतिथि (DoB)
    • लिंग (पुरुष/महिला/अन्य)
    • पता (स्थायी/वर्तमान)
    • परिवार के सदस्य का नाम (यदि पहले से वोटर हैं)
  • आयु प्रमाण (Birth Certificate / 10वीं की मार्कशीट / पासपोर्ट / आधार कार्ड)
  • पता प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / बिजली बिल / ड्राइविंग लाइसेंस)
  • हाल का पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपको एक Reference ID मिलेगा जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • कुछ दिनों में आपका आवेदन BLO (Booth Level Officer) द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा।
  • अंतिम तारीख – 30 अगस्त 2025
  • 1 जनवरी 2025 या उससे पहले 18 साल पूरे करने वाले सभी युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • नाम जुड़ने के बाद वोटर आईडी कार्ड (EPIC) भी डाउनलोड कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *