सभी स्कूल कॉलेज में दिवाली छठ की छुट्टी – आचानक से सभी स्कूल कॉलेज बंद

By: arcarrierpoint

On: Wednesday, November 8, 2023 3:11 PM

सभी स्कूल कॉलेज में दिवाली छठ की छुट्टी - आचानक से सभी स्कूल कॉलेज बंद
Google News
Follow Us

11 नवंबर से स्कूलों में होगी दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी

सभी स्कूल कॉलेज में दिवाली छठ की छुट्टी:-शहर के अधिकतर निजी स्कूलों में 11 नवंबर से दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी दी जायेगी.

यह छुट्टी 11 दिनों की होगी. वहीं केंद्रीय विद्यालय में दिवाली की छुट्टी 10 से 13 नवंबर तक होगी. इसके बाद एक दिन 14 नवंबर को स्कूल खुलेगा |फिर 15 नवंबर को भाई दूज की एक दिन छुट्टी रहेगी. यहां छठ पूजा की छुट्टी 18 से 20 नवंबर तक रहेगी. शहर के अधिकतर स्कूल दिवाली और छठ की छुट्टी के बाद 22 नवंबर को खुलेंगे, वहीं सरकारी स्कूलों में दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी 12 नवंबर से 21 नवंबर तक रहेगी.

11 दिनों का होगा अवकाश

त्योहार का नामदिनांक
दिवाली की छुट्टी10 से 13 नवंबर
भाई दूज15 नवंबर
छठ पूजा की छुट्टी 18 से 20 नवंबर
वहीं सरकारी स्कूलों में दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी 12 नवंबर से 21 नवंबर तक रहेगी|

इन स्कूलों में इस दिन से छुट्टी

स्कूलतिथि
लोयोला11 से 21 नवंबर
कार्मेल हाइस्कूल11 से 21 नवंबर
संत माइकल हाइस्कूल11 से 21 नवंबर
नॉट्रेडेम एकेडमी11 से 21 नवंबर
संत जोसेफ कॉन्वेंट11 से 21 नवंबर
संत डोमेनिक हाइस्कूल11 से 21 नवंबर
संत कैरेंस हाइस्कूल11 से 21 नवंबर
डॉन बॉस्को एकेडमी11 से 21 नवंबर
बाल्डविन एकेडमी11 से 21 नवंबर

School Holidays 2023

सरकारी स्कूलों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग नित्य नया प्रयोग कर रहा है। बच्चों में समय का सदुपयोग व सृजनात्मकता के विकास के लिए नई रणनीति बनायी है। दिवाली -छठ की छुट्टी में शिक्षा की निरंतरता बनाये रखने को वर्ग व विषयवार उन्हें प्रोजेक्ट वर्क (एसाइनमेंट) दिया जाएगा। छुट्टी के बाद स्कूल में छात्र अपने सहपाठियों संग प्रोजेक्ट वर्क साझा करेंगे। शिक्षक उनका विश्लेषण करेंगे।

क्या होगा लाभ डीईओ मो

जिआउल होदा खान ने बताया कि प्रोजेक्ट वर्क अथवा एसाइनमेंट देने से छुट्टी का उपयोग बच्चे ज्ञानवर्धन के लिए करेंगे। अलग-अलग प्रोजेक्ट वर्क पहली व दूसरी कक्षाओं को भाषा (हिन्दी अथवा उर्दू और अंग्रेजी) व गणित, तीसरी से पांचवीं कक्षा वालों को भाषा, गणित के अलावा पर्यावरण विज्ञान तो छठी से आठवीं के छात्रों को विज्ञान, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान विषयों के भी एसाइनमेंट दिये जाएंगे। वहीं बीईपीसी के एसपीडी बी. कार्मिकेय धनजी ने कहा कि प्रोजेक्ट वर्क देने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वर्ग की सापेक्ष दक्षता के साथ ही रचनात्मकता पैदा करना है।

सभी स्कूल कॉलेज में दिवाली छठ की छुट्टी - आचानक से सभी स्कूल कॉलेज बंद

नवंबर 2023 में पड़ने वाले अवकाश

  • 12 नवंबर, रविवार को दिवाली
  • 13 नवंबर, सोमवार को गोवर्धन पूजा
  • 14 नवंबर, मंगलवार को बाल दिवस
  • 15 नवंबर, बुधवार को भाई दूज
  • 19 नवंबर, रविवार को छठ पूजा
  • 23 नवंबर, गुरुवार को सेंग कुट स्नेम
  • 27 नवंबर, सोमवार को गुरु नानक जयंती
  • 30 नवंबर, गुरुवार को कनक दास जयंती

कुछ महत्वपूर्ण लिंक—पटाखा चलाने में सावधानियाँ

TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

दिवाली छठ पर पटाखे जलाएं तो हो सकती है जेल – देखें नया नियम—-CLICK HERE

बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा का रिजल्ट यहाँ से देख पायेंगे छात्र
9वीं 10वीं 11वीं मासिक परीक्षा और 12वीं सेंट अप परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका
मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2024- सेंटर लिस्ट और परीक्षा का डेट जारी
बिहार के सरकारी स्कूल से 14 लाख बच्चों का नाम कटा – लिस्ट जारी जल्दी देखें
BSEB Inter Sent Up Exam 2024 Routine

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment