स्नातक पार्ट -1 नामांकन 2025 | बिहार यूनिवर्सिटी का पहला मेरिट लिस्ट जारी - इतना एडमिशन फी लगेगा
EDUCATIONAL NEWS

स्नातक पार्ट -1 नामांकन 2025 | बिहार यूनिवर्सिटी का पहला मेरिट लिस्ट जारी – इतना एडमिशन फी लगेगा

स्नातक पार्ट -1 नामांकन 2025 | बिहार यूनिवर्सिटी का पहला मेरिट लिस्ट जारी – इतना एडमिशन फी लगेगा:-बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 में – नामांकन के लिए शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट सभी कॉलेजों में विषयवार कटऑफ के साथ अपलोड की गई है। कॉलेजों के प्राचायों को भी इसकी जानकारी दे दी गई – है। पहली लिस्ट में 1 लाख 27 हजार 350 अभ्यर्थियों को जगह मिली है। उन्हें आवंटित कॉलेजों में 5 से 12 जुलाई तक नामांकन लेना होगा|

विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को राजभवन से अधिसूचित फीस लेने और उसकी – लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही एक प्रति विश्वविद्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की करीब 1.56 लाख सीट है, जबकि 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पहली लिस्ट जारी होने के बाद करीब 30 हजार अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कॉलेजों की ओर से वेबसाइट पर लिस्ट अपडेट की जाएगी, जिसके बाद विवि से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों को कहा गया है कि वे सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लेना सुनिश्चित करें।

विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पहले स्नातक की 3 लाख से अधिक सीटें थीं, जिसे रेशनाइज करके 1.56 लाख किया गया है। शिकायत थी कि पिछले बरसों में सरकार की अनुमति के बगैर भी कई कॉलेजों में मनमाने तरीके से सीट बढ़ाई गई, जबकि उसके सापेक्ष नामांकन दर काफी कम रहा। नामांकन समिति की बैठक में पिछले महीने इसकी समीक्षा का निर्णय हुआ।

एलएस कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ 48.4 है, तो आरडीएस कॉलेज में 53। इसी तरह एमडीडीएम कॉलेज में 48 और आरबीबीएम कॉलेज में इस विषय का कटऑफ 48 गया है। विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के लिए विषयवार कटऑफ भी जारी किया गया है। प्रीमियर कॉलेजों में करीब आधा दर्जन विषयों का कटऑफ अधिक रहा है। कई अन्य कॉलेजों में मनोविज्ञान, गणित, इतिहास, हिंदी और भौतिकी का भी कटऑफ अधिक रहा है।

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गयी है. सूची को विवि की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है.

कॉलेजों से कहा है कि वे सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लें. पहली सूची में 1 लाख 27 हजार 350 छात्र-छात्राओं का नाम शामिल किया गया है. पांच से 12 जुलाई तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा

कि छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन के समय जो विवरण दिया है. नामांकन से पूर्व प्रमाणपत्रों का सत्यापन कर लें. यदि वे संबंधित विवरण का प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं या प्रमाणपत्र में कोई त्रुटि होती है तो उनका नामांकन नहीं लें. राजभवन की ओर से निर्धारित फीस ही लेना है. सभी कॉलेज फीस की एक प्रति अपने वेबसाइट पर और एक प्रति विवि को उपलब्ध करायेंगे.

तय शुल्क से अधिक फीस लेने की शिकायत पर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बता दें एक स्नातक में दाखिले के लिए 1.58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. पहली सूची के बाद करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं वेटिंग लिस्ट में हैं. पहली सूची के बाद कॉलेजों की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी. इसके बाद रिक्त सीटों पर दूसरी सूची जारी की जायेगी.

विवि की ओर से कॉलेजवार व विषयवार कटऑफ भी जारी किया गया है. प्रीमियर कॉलेजों में करीब आधा दर्जन विषयों का कटऑफ अधिक रहा है. लंगट सिंह कॉलेज, रामदयालु सिंह कॉलेज, महंत दर्शन दास महिला, रामवृक्ष बेनीपुरी, नीतीश्वर, रामेश्वर, एमपीएस साइंस, एलएनटी कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, एमजेके कॉलेज बेतिया, एमएस कॉलेज मोतिहारी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एसएनएस समेत कई अन्य कॉलेजों में भी कटऑफ अधिक रहा है.

एलएस कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ 48.4, आरडीएस कॉलेज में 53, एमडीडीएम कॉलेज में 48 व आरबीबीएम में इस विषय का कटऑफ 48 गया है. मनोविज्ञान, गणित, इतिहास, हिंदी और भौतिकी का भी कटऑफ अधिक रहा है. वहीं दर्शनशास्त्र, भूगोल, उर्दू, भोजपुरी, मैथिली, पर्शियन जैसे विषयों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण कटऑफ कम रहा है.

  • प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही लेना है नामांकन
  • आवेदन के ब्योरे से प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा
  • छात्र अगर नहीं दे पाते हैं तो दाखिला पर लगेगी रोक
  • राजभवन से अधिसूचित फीस ही लें सभी कॉलेज
  • फीस की प्रति जमा कराने का दिया गया निर्देश
 प्रथम मेरिट लिस्ट जारीयहाँ से देखें
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

Latest Jobs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *