₹10 रूपया में बिटेक और ₹5 रूपया में डिप्लोमा करें- विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, कुशल शिक्षक और नवीनतम तकनीक प्रत्येक जिले में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान कार्यरत हैं।
पारंपरिक पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त नवीनतम / आधुनिक विधाओं में पाठ्यक्रमों का संचालन।
B.Tech
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT)
- डेटा साइंस * साइबर सुरक्षा
- सिविल इंजीनियरिंग विध कम्प्यूटर एप्लीकेशन
- V.L.S.I डिजाईन टेक्नोलॉजी
- रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन
- मैकेनिकल एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग
- कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (Network)
- बायोमेडिकल एवं रोबोटिक्स इंजीनियरिंग
- एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- साइबर सुरक्षा एण्ड ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी
- मशीन लर्निंग (ML)
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एण्ड मशीन लर्निंग
Diploma
- फायर टेक्नोलॉजी एण्ड सेफ्टी
- माइनिंग इंजीनियरिंग
- फुड प्रोसेसिंग एण्ड प्रिजरवेशन
- गारमेन्ट टेक्नोलॉजी
- सिविल इंजीनियरिंग (Construction Technology)
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एण्ड मशीन लर्निंग
- इलेक्ट्रोनिक्स (रोबोटिक्स)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड एण्ड कैम)
- फैशन एण्ड क्लोथिंग टेक्नोलॉजी
- कम्प्यूटर एडेड कॉस्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग
अन्य गतिविधियाँ
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
- स्टार्ट-अप / नवाचार / उद्यमिता
- लैंग्वेज लैब
- मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
- नियमित स्वास्थ जाँच
- योग प्रशिक्षण
- उमंग (वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता)
- इंटर्नशिप
छात्रवृत्ति - हैकाथॉन
- नियोजन को बढ़ावा देने हेतु इंटर्नशिप नीति ।
- देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिक संस्थानों के सहयोग से क्षमतावर्द्धन/प्रशिक्षण कार्यक्रम।
- उत्कृष्ट प्लेसमेंट
- उच्च स्तरीय प्रयोगशाला, कर्मशाला, पुस्तकालय, स्मार्टक्लास, खेल कूद का मैदान
- शिक्षक आवास एवं बालक बालिका छात्रावास की व्यवस्था ।
- बिहार लोक सेवा आयोग के सहयोग से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति।
नामांकन प्रक्रिया
- M.Tech-Valid GATE Score/ B.Tech Marks के आधार पर।
- B.Tech- JEE (Main) परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों / BCECE के PCM Group के अभ्यर्थियों से मेधा-सह-विकल्प के आधार पर ।
- Diploma- DCECE परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मेधा सूची के आधार पर
- Lateral Entry (पार्श्विक प्रवेश) B.Tech (2nd year में):- Diploma उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध।
- Diploma (2nd year में): ITI/12th (Maths) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध।
B.Tech & M.Tech पाठ्यक्रमों में 1/3 सीट महिलाओं के लिए क्षैतिज रूप से आरक्षित
शिक्षण शुल्क
- मात्र 10 रूपये (प्रतिमाह के शिक्षण शुल्क) में B.Tech की पढ़ाई ।
- मात्र 05 रूपये (प्रतिमाह के शिक्षण शुल्क) में Diploma की पढ़ाई ।
एन०बी०ए० एक्रेडीटेड संस्थान
- नालंदा अभियंत्रण महाविद्यालय, चंडी, नालंदा (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच)
- नवीन राजकीय पोलिटेकनिक पटना-13 (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच)
44 राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में नये एवं उभरते हुए विधाओं में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस (COE) की स्थापना ।
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
बिहार में तकनीकी शिक्षा का नया अध्याय
बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय (पटना) को आई०एस०टी०ई० द्वारा बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी-2024 खिताब से किया गया सम्मानित अब राज्य के युवाओं को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता
IMPORTANT LINK
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें