₹10 रूपया में बिटेक और ₹5 रूपया में डिप्लोमा करें
EDUCATIONAL NEWS

₹10 रूपया में बिटेक और ₹5 रूपया में डिप्लोमा करें | ओ भी सरकारी कॉलेज से

₹10 रूपया में बिटेक और ₹5 रूपया में डिप्लोमा करें- विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, कुशल शिक्षक और नवीनतम तकनीक प्रत्येक जिले में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान कार्यरत हैं।

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT)
  • डेटा साइंस * साइबर सुरक्षा
  • सिविल इंजीनियरिंग विध कम्प्यूटर एप्लीकेशन
  • V.L.S.I डिजाईन टेक्नोलॉजी
  • रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन
  • मैकेनिकल एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग
  • कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (Network)
  • बायोमेडिकल एवं रोबोटिक्स इंजीनियरिंग
  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • साइबर सुरक्षा एण्ड ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी
  • मशीन लर्निंग (ML)
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एण्ड मशीन लर्निंग
  • फायर टेक्नोलॉजी एण्ड सेफ्टी
  • माइनिंग इंजीनियरिंग
  • फुड प्रोसेसिंग एण्ड प्रिजरवेशन
  • गारमेन्ट टेक्नोलॉजी
  • सिविल इंजीनियरिंग (Construction Technology)
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एण्ड मशीन लर्निंग
  • इलेक्ट्रोनिक्स (रोबोटिक्स)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड एण्ड कैम)
  • फैशन एण्ड क्लोथिंग टेक्नोलॉजी
  • कम्प्यूटर एडेड कॉस्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
  • कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • स्टार्ट-अप / नवाचार / उद्यमिता
  • लैंग्वेज लैब
  • मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
  • नियमित स्वास्थ जाँच
  • योग प्रशिक्षण
  • उमंग (वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता)
  • इंटर्नशिप
    छात्रवृत्ति
  • हैकाथॉन
  • नियोजन को बढ़ावा देने हेतु इंटर्नशिप नीति ।
  • देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिक संस्थानों के सहयोग से क्षमतावर्द्धन/प्रशिक्षण कार्यक्रम।
  • उत्कृष्ट प्लेसमेंट
  • उच्च स्तरीय प्रयोगशाला, कर्मशाला, पुस्तकालय, स्मार्टक्लास, खेल कूद का मैदान
  • शिक्षक आवास एवं बालक बालिका छात्रावास की व्यवस्था ।
  • बिहार लोक सेवा आयोग के सहयोग से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति।
  • M.Tech-Valid GATE Score/ B.Tech Marks के आधार पर।
  • B.Tech- JEE (Main) परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों / BCECE के PCM Group के अभ्यर्थियों से मेधा-सह-विकल्प के आधार पर ।
  • Diploma- DCECE परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मेधा सूची के आधार पर
  • Lateral Entry (पार्श्विक प्रवेश) B.Tech (2nd year में):- Diploma उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध।
  • Diploma (2nd year में): ITI/12th (Maths) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध।
  • मात्र 10 रूपये (प्रतिमाह के शिक्षण शुल्क) में B.Tech की पढ़ाई ।
  • मात्र 05 रूपये (प्रतिमाह के शिक्षण शुल्क) में Diploma की पढ़ाई ।
  • नालंदा अभियंत्रण महाविद्यालय, चंडी, नालंदा (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच)
  • नवीन राजकीय पोलिटेकनिक पटना-13 (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच)

44 राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में नये एवं उभरते हुए विधाओं में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस (COE) की स्थापना ।

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय (पटना) को आई०एस०टी०ई० द्वारा बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी-2024 खिताब से किया गया सम्मानित अब राज्य के युवाओं को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता

WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *