₹50 हजार के लिए आवेदन को लेकर सभी समस्या का समाधान- यहाँ से करें

By: arcarrierpoint

On: Thursday, September 4, 2025 7:51 PM

₹50 हजार के लिए आवेदन को लेकर सभी समस्या का समाधान- यहाँ से करें
Google News
Follow Us

₹50 हजार के लिए आवेदन को लेकर सभी समस्या का समाधान-:- आवेदन व डॉक्यूमेंट्स जमा करने की प्रक्रिया में बदलाव

बीआरएबीयू ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन और डॉक्यूमेंट्स जमा करने की प्रक्रिया बदल दी है. विश्वविद्यालय में उमड़ी रही छात्राओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अब कॉलेजों में ही आवेदन जमा करना है.

गुरुवार से छात्राएं विश्वविद्यालय की जगह अब कॉलेज में कही डॉक्यूमेंट्स जमा करेंगी. कॉलेज छात्राओं का न आवेदन समेकित कर विश्वविद्यालय को भेजेंगे. बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में ऑडिटोरियम की ओर से छात्राओं की लंबी कतारें लगी रही.

कड़कड़ाती धूप में छात्राएं कतार में लगकर आवेदन और डॉक्यूमेंट्स जमा की. परेशान होकर कई बार छात्राएं डीएसडब्ल्यू से मिलने पहुंचीं. डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने उन्हें बताया कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे कल से अपने कॉलेज में आवेदन जमा कर सकेंगी.

कन्या उत्थान योजना के लिए पोर्टल पर 15 से 20 हजार छात्राओं का नाम नहीं है. ये ऐसी छात्राएं हैं जिनका परिणाम पेंडिंग होने के कारण बाद में जारी हुआ है. ऐसे में छात्राएं परेशान होकर विश्वविद्यालय पहुंच रही हैं. परिसर में जगह-जगह बिचौलिए उन्हें झांसा दे रहे हैं कि पोर्टल पर नाम जुड़ जाएगा. इसके लिए वे तीन से पांच हजार रुपये तक मांग कर रहे हैं.

नाम जोड़ने के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये मांगे गये. इसको देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से परिसर में जगह-जगह बिचौलियों से सावधान रहने से संबंधित पोस्टर लगाया गया है.

अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित हो सकती है. काफी संख्या में छात्राओं का आवेदन नहीं हो सका है. ऐसे में विभाग की ओर से तिथि आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि पहले से पांच सितंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी

बीआरएबीयू की ओर से एलएलबी व प्री लॉ की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. एलएलबी के द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्तूबर तक चलेगी. वहीं प्री लॉ के दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर से 15 अक्तूबर तक ली जायेगी. पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 व दूसरी पाली दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी. प्री लॉ कोर्स के विद्यार्थी वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में परीक्षा देंगे.

वहीं एलएलबी के द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए आभा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को केंद्र बनाया है. एलएलबी प्रथम वर्ष और प्री लॉ के प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए अभी कोई सूचना जारी नहीं की गयी है. उनका अभी रजिस्ट्रेशन होना है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत योग्य छात्राओं को ₹50,000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

  • यह राशि स्नातक पास करने के बाद छात्राओं को मिलती है।
  • योजना का उद्देश्य बेटियों को पढ़ाई पूरी करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।

छात्राओं को आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ कॉलेज में जमा करने होंगे –

  • जिन छात्राओं के आवेदन पहले किसी कारणवश रिजेक्ट हो गए थे, वे भी इस बार कॉलेज में दस्तावेज़ जमा करके दोबारा आवेदन कर सकती हैं।
  • इससे सभी योग्य छात्राओं को लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की नई आवेदन प्रक्रिया से अब छात्राओं को काफी सुविधा होगी। आवेदन और दस्तावेज़ सीधे कॉलेज में जमा करने से समय और परेशानी दोनों की बचत होगी। यह कदम सरकार की ओर से बेटियों की शिक्षा और अधिकारों को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment