₹50 हजार प्रोत्साहन राशि के लिए अब 14 सितम्बर तक करें आवेदन:-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर डॉक्यूमेंट जमा करने की प्रक्रिया पर रोक है. इस संबंध में बुधवार को ही कॉलेजों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन गुरुवार को भी बड़ी संख्या में छात्राएं विवि पहुंचीं. सुबह से लेकर दोपहर बाद तक अभिभावक व छात्राएं आते रहे.
14 तक आवेदन, नोटिस के बाद भी विवि में उमड़ीं छात्राएं
उन्हें यह कहते हुए लौटाया कि अब वे कॉलेज में ही आवेदन जमा करें. छात्राएं पांच सितंबर तक ही आवेदन की प्रक्रिया होने से परेशान थी. उन्हें बताया कि विभाग ने आवेदन की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी है. ऐसे में वे परेशान नहीं हों. संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट्स स जमा करें.
छात्राओं व अभिभावकों को लौटाया, दिनभर मुख्यालय पहुंचती रहीं छात्राएं
बड़ी संख्या में छात्राओं ने बताया कि उनकी जन्मतिथि, पिता व खुद के नाम में गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं कर पा रही हैं.
विवि ने कॉलेजों में आवेदन देने के लिए दिया था नोटिस
विवि ने बताया कि छात्रा के नाम में सुधार का विकल्प फिलहाल पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे कॉलेज जिन्हें संबंधित सत्र में मान्यता ही नहीं थी और उन्होंने भी छात्राओं का नामांकन ले लिया था. उन कॉलेज की छात्राएं भी कागजात लेकर पहुंचीं.
कहा कि यदि कॉलेज को मान्यता नहीं थी तो उनकी डिग्री वैध कैसे होगी.
एक ओर डिग्री वैध है और योजना का लाभ देने में उन्हें यह कहकर रोक दिया गया है कि कॉलेज की मान्यता नहीं है. छात्राएं बार-बार डीएसडब्ल्यू कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं. इस कारण वहां कार्य प्रभावित हो रहा था.
सोमवार से विवि में काम
बीआरएबीयू और सभी कॉलेज अगले तीन दिन बंद रहेंगे. शुक्रवार व शनिवार को अवकाश है. वहीं इसके अगले दिन रविवार है. ऐसे में अब सोमवार से ही कॉलेजों में कामकाज होगा. इसको देखते हुए परीक्षा विभाग में भी छात्राओं की भारी भीड़ थी. अंकपत्र और अन्य कागजात लेने के लिए छात्राएं दोपहर तक विवि परिसर में ही ठहरी हुई थीं.
राहत : 14 सितंबर तक खुला रहेगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का पोर्टल
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अब 14 सितंबर तक आवेदन होगा। विभाग ने पहले 5 सितंबर तक पोर्टल खोलने का आदेश दिया था। इसको लेकर छात्रों की परेशानी बढ़ गई थी। वहीं, गुरुवार से विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए काउंटर बंद कर दिया गया।
दूर-दूर से आई छात्राओं और अभिभावकों को यह कहकर लौटा दिया गया कि
सभी डॉक्यूमेंट्स अपने कॉलेज में जमा करें। बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली से आई छात्राओं का कहना था कि उन्हें जानकारी नहीं मिली कि कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स जमा करना है। सुबह ही घर से निकले। कितनी परेशानी झेलकर विश्वविद्यालय पहुंचे।
यहां आने पर पता चल रहा है कि
अब कॉलेज में जाना है। काउंटर पर डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं होने के कारण डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर दिनभर भीड़ जुटी रही। कर्मचारी एक-एक छात्रा को समझाकर वापस भेजते रहे।
हफ्तेभर से विश्वविद्यालय में मार्कशीट के लिए जुट रही भीड़
सैकड़ों छात्राओं का पोर्टल पर नाम है और सबकुछ सही है। इसके बाद भी वे आवेदन नहीं कर पा रहीं। आवेदन में मार्कशीट की स्कैन कॉपी अपलोड करना है। जिन्हें अब तक मार्कशीट नहीं मिला है, वह परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रही हैं। पिछले हफ्तेभर में 5 हजार से अधिक छात्राओं का मार्कशीट तैयार किया गया है। मार्कशीट बनाकर कॉलेजों में भेज दिया जाएगा।
आज से 3 दिन विवि में छुट्टी, अब सोमवार से होगा काम
विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शुक्रवार से रविवार तक छुट्टी रहेगी। इसके चलते कोई काम नहीं होगा। पहले 5 सितंबर तक आवेदन का समय दिया गया था। ऐसे में आवेदन जमा करने या मार्कशीट निकालने के लिए 4 सितंबर तक का ही समय था।
विभाग ने पहले 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन के लिए दिया था मौका
इसको लेकर छात्राओं के साथ ही अभिभावकों की बेचैनी भी बढ़ गई थी। समय कम होने के कारण बिचौलिए भी सक्रिय हो गए थे। विश्वविद्यालय की ओर से छात्राओं को बिचौलियों से बचने के लिए अलर्ट भी किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण निर्देश
- अंतिम तिथि (14 सितम्बर 2025) के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों की जांच कर लें।
- आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी सही-सही भरें।
- यदि किसी भी दस्तावेज़ या जानकारी में गलती पाई जाती है तो आवेदन रद्द किया जा सकता है।
Some Important Links
₹50 हजार के लिए यहाँ से करें आवेदन | यहां क्लिक करें |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
₹50 हजार के लिए आवेदन को लेकर सभी समस्या का समाधान- यहाँ से करें
इन्हें भी पढ़ें ….
₹50 हजार के लिए आवेदन को लेकर सभी समस्या का समाधान- यहाँ से करें
इस दिन से आयेगा मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि के लिए User ID password | जल्दी करें ये काम
₹50 हजार प्रोत्साहन राशि लिस्ट में कोई भी त्रुटि है तो यहाँ से कराएं सुधार
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए 9वीं के विधार्थीयों का रजिस्ट्रेशन शुरू
वोटर लिस्ट में नाम जोडने की अंतिम तारिख | जल्दी करें ये काम वरना नहीं दे पाएंगे वोट
Latest Jobs
- Bihar STET 2025 Online Form | बिहार एसटेट के लिए आवेदन शुरू
- Bihar BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025 | टीआरई 4 के लिए आवेदन शुरू
- IBPS RRB XIV (14) Office Assistant, Scale I, II, III Online Form 2025
- Delhi High Court Attendant Recruitment 2025 | दिल्ली हाइकोर्ट में मैट्रिक पास के लिए बहाली
- Bpsc AEDO Recruitment 2025 | सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए करें आवेदन
- BSSC Office Attendant Recruitment 2025 | बिहार एसएससी में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली- यहाँ से करें आवेदन
- Bssc 4th Graduate level Recruitment 2025 | BSSC ग्रेजुएट लेवल के लिए बम्पर बहाली
- Patna High court Stenographer Recruitment 2025 | पटना हाइकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर बहाली
- UPSC EPFO Vacancy 2025 | UPSC में EPFO के पद पर बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Bihar Jeevika BRPLS Vacancy 2025 | बिहार जीविका बहाली 2025 | जल्दी करें आवेदन