17 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 - रूटिन जारी
EDUCATIONAL NEWS

17 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – रूटिन जारी

17 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – रूटिन जारी:-सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए अस्थायी तिथि पत्र जारी किया है। परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से 15 जुलाई 2026 के बीच आयोजित होंगी।

इस दौरान मुख्य परीक्षा (कक्षा 10 और 12), खेल छात्रों की परीक्षा (कक्षा 12), दूसरी बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10) और अनुपूरक परीक्षा (कक्षा 12) कराई जाएंगी। जबकि दूसरी बार परीक्षा 15 मई से 1 जून तक हो सकती है। कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक होने की संभावना है।

2026 में करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं भारत समेत 26 देशों से 204 विषयों की परीक्षा देंगे। परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम जारी करने की प्रक्रिया भी तय समय पर की जाएगी।

ये तिथियां अस्थायी हैं। अंतिम तिथि पत्र स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जमा करने के बाद जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने कहा कि अस्थायी तिथि पत्र जारी करने से छात्रों, स्कूलों और शिक्षकों को कई लाभ होंगे


    विषयपरीक्षा तिथि
    बायोटेक्नोलॉजी17 फरवरी
    फिजिकल एजुकेशन18 फरवरी
    फिजिक्स20 फरवरी
    बिजनेस स्टडी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन21 फरवरी
    साइकोलॉजी23 फरवरी
    फैशन स्टडीज24 फरवरी
    जियोग्राफी26 फरवरी
    पेंटिंग27 फरवरी
    केमिस्ट्री28 फरवरी
    लीगल स्टडीज3 मार्च
    म्यूजिक6 मार्च
    गणित, एप्लाइड गणित9 मार्च
    इंग्लिश इलेक्टिव, इंग्लिश कोर12 मार्च
    होम साइंस14 मार्च
    हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर16 मार्च
    भाषा17 मार्च
    इकोनॉमिक्स18 मार्च
    पॉलिटिकल साइंस23 मार्च
    कंप्यूटर साइंस25 मार्च
    बायोलॉजी27 मार्च
    एकाउंटेंसी28 मार्च
    हिस्ट्री30 मार्च
    सोशियोलॉजी4 अप्रैल
    संस्कृत कोर9 अप्रैल

    विषयपरीक्षा तिथि
    गणित स्टैंडर्ड और गणित बेसिक15 मई
    कम्पार्टमेंटल विषय16 मई – 1 जून
    Whtsapp ChannelJOIN
    Telegram ChannelJOIN
    You Tube ChannelSUBSCRIBE

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *