75% से कम उपस्थिति वाले नहीं दे पायेंगे- स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा- बड़ा बदलाव

By: arcarrierpoint

On: Thursday, January 8, 2026 10:59 AM

75% से कम उपस्थिति वाले नहीं दे पायेंगे- स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा- बड़ा बदलाव
Google News
Follow Us

75% से कम उपस्थिति वाले नहीं दे पायेंगे- स्नातक और पीजी में अब 75 फीसदी उपस्थिति को लेकर सख्ती बढ़ेगी। इससे कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। विभाग और कॉलेज के स्तर पर हर सेमेस्टर में विद्यार्थियों के अटेंडेंस का डेटा तैयार किया जाएगा। इसकी निगरानी विश्वविद्यालय के साथ ही राजभवन भी करेगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 से पीजी में और सत्र 2023-24 से स्नातक में सीबीसीएस लागू है।

सीबीसीएस के रेगुलेशन में 75 फीसदी उपस्थिति को लेकर स्पष्ट प्रावधान है। इसके कहा गया है कि 75 फीसदी से कम अटेंडेंस होने पर विद्यार्थी को उसी सेमेस्टर में रोका जाएगा। यानी, पीछे के सत्र में उसी सेमेस्टर की पढ़ाई करेंगे और अटेंडेंस पूरा करेंगे। अटेंडेंस पूरा होने पर ही परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, विभाग या कॉलेजों ने कभी सख्ती नहीं बरती।

इसके चलते नामांकन के बाद विद्यार्थी घूमते रहते हैं और परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिस जारी होने के बाद ही लौटते हैं। महीनेभर में फॉर्म भरकर और परीक्षा देकर वापस लौट जाते हैं। अब राजभवन ने इसपर सख्ती के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालयों से विभाग और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का रिकॉर्ड भी मांगा गया है, जिसको लेकर बेचैनी बढ़ी है। पीजी विभाग और कॉलेजों की ओर से नोटिस जारी किया जा रहा है। 75 फीसदी उपस्थिति होने पर ही परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी।

पीजी सत्र 2024-26 के थर्ड सेमेस्टर की क्लास 7 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें विभागाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। बताया है कि प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10.50 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक क्लास चलेगी।

PG सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 10 जनवरी तक पोर्टल खुला रहेगा। दिसंबर में स्नातक थर्ड ईयर का रिजल्ट जारी होने के बाद पीजी के लिए 22 दिसंबर को पोर्टल खोला गया था। विवि पीजी विभाग व कॉलेजों में 11 हजार से अधिक सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया। 15 से 30 जनवरी तक परीक्षा चलेगी। परीक्षा विभाग ने पहली बार अलग फॉर्मेट में शेड्यूल तैयार किया है। इसके साथ परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि किसी तरह का संशय हो, तो कॉलेज के शिक्षकों से बात कर उसे दूर कर लें।

यह भी कहा गया है कि ओएमआर शीट पर रोल नंबर व पेपर आईडी के गोलों को बहुत सावधानी से भरें, अन्यथा रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सकेगा। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के लिए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा कई मामलों में खास होगी। सत्र 2025-29 में करीब 1.60 लाख छात्र-छात्राओं का एडमिशन हुआ है। यह साल की पहली परीक्षा है। इसमें करीब सवा महीने के अंदर परीक्षा फॉर्म भरवाने से लेकर परीक्षा कराने तक का रिकॉर्ड भी बनेगा। 22 दिसंबर से परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है। मंगलवार तक अंतिम दिन था।

सभी-कॉलेजों को 8 जनवरी तक पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, 9 जनवरी तक कॉलेज परीक्षार्थियों की सूची और परीक्षा शुल्क जमा करने का साक्ष्य एडमिट कार्ड सेक्शन को उपलब्ध कराएंगे और 10 जनवरी को परीक्षा विभाग एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इस दौरान मंगलवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया। सभी विषयों को 4 ग्रुप में बांटकर कार्यक्रम तय किया गया है। एमजेसी, एमआईसी, एमडीसी, एईसी-1 व वीएसी की परीक्षाओं का कार्यक्रम अलग-अलग फॉर्मेट में जारी किया गया है। दो शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी।

इस परीक्षा कार्यक्रम को अच्छी तरह समझ लें।

  • अपने सभी विषयों के परीक्षा कार्यक्रम को तिथिवार एवं पालीवार (Sitting wise) अलग कागज पर लिख कर रख लें।
  • यदि कार्यक्रम को समझने में कोई संशय हो तो अपने महावि‌द्यालय के शिक्षकों से उसे दूर कर लें।
  • परीक्षा में OMR सहित उत्तर-पुस्तिका (Copy) दी जाएगी उसमें अपने रोल नंबर एवम् प्रश्न पत्र की Paper ID (प्रत्येक प्रश्न पत्र पर अंकित रहेगा) सहित अन्य विवरणों को सावधानी पूर्वक दिए गए निर्देश के अनुरूप भरें एवम् सभी गोलों को भरें ।
  • OMR में रोल नंबर एवम् प्रश्न पत्र की Paper ID के गोलों को बहुत ही सावधानी से भरें, अन्यथा परीक्षा फल प्रकाशित नहीं हो पाएगा।
  • अपने प्रवेश पत्र पर निर्दिष्ट स्थान पर प्रतिदिन Paper Id एवम् अपने उत्तरपुस्तिका का सीरियल नंबर सावधानी पूर्वक स्पष्ट रूप से अंकित कर लें।
  • परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 45 मिनट पहले पहुचें।
  • परीक्षा कक्ष में पेन, पेंसिल एवं प्रवेश पत्र के अलावे कुछ भी ले जाना वर्जित है।
  • परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाना वर्जित है एवम् इसे बाहर रखने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • (Practical Examination) का कार्यक्रम एवं तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी अतः अपने महाविद्यालय से लगातार संपर्क बनाए रखें।
  • (Practical Examination) में अनुपस्थित होने पर पुनः परीक्षा नहीं होगी और उस विषय के सैद्धांतिक (Theory) पत्र में भी फेल माना जाएगा। अगले सत्र में उस विषय के प्रायोगिक परीक्षा के साथ सै‌द्धांतिक (Theory) पत्र की भी पुनः परीक्षा देनी होगी।
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

महत्वपूर्ण निर्देश

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

दही हल्दी चेहरा पर लगाने के चमत्कारी फायदे दुनिया में सबसे ज्यादा आलू की पैदावार कहाँ होती है ठंडी के दिन में घुमने की सबसे बेहतरीन जगह सर्दी में फटने लगें होठ तो करें ये उपाय घर में भुलकर भी न करें जूता चपल पहनकर प्रवेश